Facebook पर Send किए गए मैसेज को वापस Unsend कैसे करे ?

How to unsend messages on facebook:- दोस्तो अभी कुछ टाइम पहले ही whatsapp में एक नया फीचर आया था। जिसकी मदद से हम whatsapp पर किसी भी व्यक्ति को मैसेज सेंड करने के बाद उस मैसेज को वापस unsend या delete for everyone कर सकते है। ये एक बहुत काम का फीचर था, क्योंकि अगर हम whatsapp पर गलती से किसी को कोई मैसेज भेज दे तो इस फीचर की मदद से उस मैसेज को वापस unsend  भी कर सकते है।

Facebook पर Send किये गए मैसेज को Unsend कैसे करे ?

तो whatsapp की तरह अब facebook में भी ये फीचर आ गया है। अब हम facebook पर गलती से भेजे गए मैसेज को वापस unsend कर सकते है।

आज इस आर्टिकल में हम आपको फेसबुक के इसी फीचर के बारे में बताने वाले है। यहां हम आपको बताएंगे कि आप फेसबुक पर इस फीचर को कैसे इस्तेमाल कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है।

Facebook पर Send किए गए मैसेज को वापस Unsend कैसे करे ?


फ्रेंड्स इसके बारे में बताने से पहले मैं आपसे कहना चाहूंगा कि ये फीचर आपको सिर्फ फेसबुक की Messenger एप्लीकेशन में मिलेगा। इस लिए अगर आपको फेसबुक पर भेजे गए messages वापस डिलीट करने हो तो आपको अपने फ़ोन में Messenger एप्लीकेशन इनस्टॉल करनी होगी।

Facebook Messenger एप्लीकेशन को अभी Install या Update करने के लिए नीचे Download बटन पर क्लिक करे।

Download


Messenger एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद इसमें अपने fb account को लॉगिन करे।

उसके बाद उस व्यक्ति की chat को खोले, जिसको भेजे गए मैसेज आपको वापस unsend करने है।

फिर उस मैसेज पर long press करके मार्क कर ले, जिसे आप डिलीट करने चाहते हैं और नीचे दिख रही 3 डॉट्स ऐप क्लिक करे।


उसके बाद 'Remove' पर क्लिक करे

फिर अगले पेज में 'Unsend' पर क्लिक कर दे।


बस इसके बाद वो मैसेज आपके और उस सामने वाले व्यक्ति के मोबाइल से हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।


FAQ

फेसबुक पर मैसेज भेजने के बाद कितने समय तक हम मैसेज Unsend कर सकते हैं ?

फेसबुक पर मैसेज भेजने के बाद 10 मिनट के अंदर अंदर ही हम उस मैसेज को unsend कर सकते हैं। उसके बाद हमे मैसेज unsend करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा।

फेसबुक पर 10 मिनट के बाद मैसेज Unsend कैसे करें ?

फेसबुक पर मैसेज unsend करने का ऑप्शन सिर्फ उन्हें मैसेज में मिलता है जिन्हें भेजे हुए 10 मिनट से कम समय हुआ है। अगर आपको मैसेज भेजे हुए इससे अधिक समय हो गया है तो अभी आप उस मैसेज को unsend नहीं कर सकते हैं।

फेसबुक मैसेज Unsend करने की समय सीमा क्या है ?

फेसबुक मैसेज unsend करने की समय सीमा सिर्फ 10 मिनट है।

क्या हम फेसबुक ऐप में मैसेज को Unsend कर सकते हैं ?

फेसबुक मैसेज unsend करने के लिए आपको मैसेंजर एप डाउनलोड करनी पड़ेगी। फेसबुक ऐप में अभी तक ऐसा कोई ऑप्शन नहीं है।

फेसबुक पर गलती से मैसेज सेंड हो जाए तो उसे वापस कैसे ला सकते हैं ?

फेसबुक पर मैसेज सेंड करने के बाद 10 मिनट के अंदर-अंदर हम उस मैसेज को वापस ला सकते हैं। इसके लिए फेसबुक मैसेंजर एप्लीकेशन में हमें मैसेज unsend करने का ऑप्शन मिलता है।

ये भी पढ़े...

ध्यान दे:- अगर आपको Messenger एप्लीकेशन को अपडेट करने के तुरंत बाद ये फीचर ना मिले तो आपको अपने मोबाइल को एक बार स्विच ऑफ करके ऑन करना है। उसके बाद आपको ये फीचर मिल जाएगा। इसके अलावा आप ज्यादा पुरााने messages को भी unsend नही कर सकते है।

तो उम्मीद करते है की आपको ये जानकारी facebook par send kiye gye messages ko unsend kaise kare ? पसंद आई होगी। अगर आपको इस प्रोसेस में कोई प्रॉब्लम आए तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ