Black & White फ़ोटो को Colour फ़ोटो में कैसे बदले ? Without Photoshop:- हेलो दोस्तों आज मैं आपके लिए एक और intresting और useful पोस्ट लेकर आया हूं, जो आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल होने वाली है। आज इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप बिना laptop या computer के भी, बस कुछ ही सेकण्ड्स में अपने मोबाइल से अपनी किसी भी black & white फ़ोटो को colour फ़ोटो में बदल सकते है।
वैसे अगर आपके पास laptop या computer है और आप उस में Photoshop software यूज करते हैं, तो आप उसकी मदद से भी अपनी black & white फोटो को कलर फोटो में बदल सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको Photoshop software के बारे में कंप्लीट knowledge होना चाहिए।
साथ ही अगर आप Photoshop की मदद से अपनी black & white फोटो को colour फोटो में बदलते हैं, तो उसमें आपका टाइम भी बहुत ज्यादा waste हो जाता है। पर अब आपको अपनी black & white फ़ोटो को colour फ़ोटो में बदलने के लिए इतना सब करने की जरूरत नही है। इसके लिए आपको किसी भी laptop, computer या किसी भी software की जरुरत नही है। बस पोस्ट में बताये गए स्टेप्स follow करने है।
तो चलिए अब शुरू करते है। इसके सबसे पहले तो यँहा Link http://demos.algorithmia.com/colorize-photos/ पर क्लिक करके इस website पर जाना है।
उसके बाद आपके सामने इस तरह से इसका home पेज open हो जायेगा। यँहा से थोडा निचे जाने आपको फ़ोटो upload करने का option मिलेगा। आपको उस पर क्लिक करके अपने मोबाइल में से वो फ़ोटो select करनी है, जिसे आप colour फ़ोटो में बदलना चाहते है।
फ़ोटो select करते ही उस फ़ोटो को colour फ़ोटो में बदलने की process शुरू हो जायेगी, और बस कुछ ही सेकण्ड्स में आपकी वो फ़ोटो कलर फ़ोटो में convert हो जायेगी जैसा की आप image में देख सकते है।
यँहा पर आप अपनी पहले वाली और new फ़ोटो का comparison देख सकते है। फ़ोटो को download करने के लिए 'Download Colorized Image' पर क्लिक करे। फिर वो फ़ोटो download हो जायेगी।
ये Website Google Chrome, Dolphin, Firefox जैसे browsers में ज्यादा अच्छे से work करती है, इसी लिए इन browers में से ही किसी browser में इस website को open करे।
साथ ही अगर आप Photoshop की मदद से अपनी black & white फोटो को colour फोटो में बदलते हैं, तो उसमें आपका टाइम भी बहुत ज्यादा waste हो जाता है। पर अब आपको अपनी black & white फ़ोटो को colour फ़ोटो में बदलने के लिए इतना सब करने की जरूरत नही है। इसके लिए आपको किसी भी laptop, computer या किसी भी software की जरुरत नही है। बस पोस्ट में बताये गए स्टेप्स follow करने है।
तो चलिए अब हम उस website के बारे में बात करते है, जिस की मदद से हम अपनी black & white फ़ोटो को colour फ़ोटो में बदल सकते है। उस website का नाम है Algorithmia, इस website की मदद से आप बस कुछ ही सेकण्ड्स में अपनी किसी भी black & white फ़ोटो को colour फ़ोटो में बदल सकते है।
Black & White फ़ोटो को Colour फ़ोटो में कैसे बदले ? Without Photoshop
तो चलिए अब शुरू करते है। इसके सबसे पहले तो यँहा Link http://demos.algorithmia.com/colorize-photos/ पर क्लिक करके इस website पर जाना है।
फ़ोटो select करते ही उस फ़ोटो को colour फ़ोटो में बदलने की process शुरू हो जायेगी, और बस कुछ ही सेकण्ड्स में आपकी वो फ़ोटो कलर फ़ोटो में convert हो जायेगी जैसा की आप image में देख सकते है।
ये Website Google Chrome, Dolphin, Firefox जैसे browsers में ज्यादा अच्छे से work करती है, इसी लिए इन browers में से ही किसी browser में इस website को open करे।
ये भी पढ़े...
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की ये पोस्ट आपके लिए helpful होगी। अगर आपको ये पोस्ट Black & White फ़ोटो को Colour फ़ोटो में कैसे बदले ? Without Photoshop अच्छी लगे तो plzzz इसे अपने दोस्तों के साथ भी share करे। और अगर आपको इस website को use करने में कोई problem आये तो आप comment करके पूछ सकते है।
0 टिप्पणियाँ