Stylish Happy Birthday Stickers For Instagram Story, Animation Happy Birthday Stickers
इंस्टाग्राम पर आजकल दोस्तों का या हमारे किसी करीबी का जन्मदिन होने पर उनकी स्टोरी लगाना काफी कॉमन हो गया है। अगर आप रोज इंस्टाग्राम चलाते हैं तो आप डेली किसी न किसी इंस्टाग्राम यूजर की स्टोरी पर हैप्पी बर्थडे स्टोरी जरूर देखते होंगे। इसके अलावा आप भी आपके दोस्तों के बर्थडे पर उनकी स्टोरी जरूर लगाते होंगे। जब हम इंस्टाग्राम पर हैप्पी बर्थडे स्टोरी बनाते हैं तो उस स्टोरी में हैप्पी बर्थडे स्टीकर भी लगाते हैं। किंतु आपको भी पता होगा कि जब हम स्टीकर ऑप्शन में Happy Birthday लिखकर सर्च करते हैं तो हमारे सामने कुछ चार-पांच प्रकार के हैप्पी बर्थडे स्टिकर्स ही रिपीट होके आते रहते हैं।
किंतु कितना अच्छा हो अगर आप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इन कॉमन स्टिकर्स के अलावा कुछ स्टाइलिश और एनीमेशन वाले हैप्पी बर्थडे स्टिकर लगाए। पर यह कैसे होगा ? इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश हैप्पी बर्थडे स्टीकर्स कैसे लगाते हैं ? या इंस्टाग्राम स्टोरी में हैप्पी बर्थडे एनीमेशन स्टीकर कैसे लगाते हैं ? चलिए आपको उसके बारे में बताते हैं।
इंस्टाग्राम स्टोरी में Stylish Happy Birthday स्टिकर्स कैसे लगाए ?
> इसके लिए सबसे पहले तो आपको अपने दोस्त की हैप्पी बर्थडे वाली स्टोरी बनानी है।
> उसके बाद Sticker ऑप्शन पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में Mery.38 birthday लिखकर सर्च करना है। इसके बाद आपके सामने कुछ नए और काफी स्टाइलिश हैप्पी बर्थडे वाले स्टीकर आ जाएंगे।
> आप इनमें से किसी भी स्टीकर पर क्लिक करके उसे अपनी स्टोरी में लगा सकते हैं उसके बाद अपनी स्टोरी पब्लिक कर सकते हैं।
तो इस प्रकार से आप इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश और एनीमेशन वाले हैप्पी बर्थडे स्टीकर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको अपनी स्टोरी में ऐसे ही और भी एनीमेशन स्टिकर लगाने हो तो आप यह आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं।
FAQ
इंस्टाग्राम स्टोरी में हैप्पी बर्थडे एनीमेशन स्टिकर कैसे लगाए ?
आप स्टिकर्स ऑप्शन में जाकर Mery.38 birthday लिख कर सर्च करे आपको बहुत सारे एनीमेशन वाले हैप्पी बर्थडे स्टिकर्स मिल जायेंगे।
इंस्टाग्राम स्टोरी में स्टाइलिश हैप्पी बर्थडे स्टीकर लगाने के लिए क्या सर्च करना पड़ता है ?
Mery.38 birthday यह नाम टाइप करके सर्च करना पड़ता है।
इंस्टाग्राम स्टोरी में हैप्पी बर्थडे स्टीकर्स के लिए क्या लिखकर सर्च करें ?
Mery.38 birthday
Instagram में अच्छे हैप्पी बर्थडे स्टीकर्स के लिए कौनसा कीवर्ड लिखे ?
Mery.38 birthday लिख कर सर्च करे आपको काफी अच्छे अच्छे स्टिकर्स मिल जायेंगे।
0 टिप्पणियाँ