टेलीग्राम पर किसी को अनब्लॉक कैसे करे ?

How to unblock someone on telegram:- टेलीग्राम एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहां पर हमें हमारी जान पहचान के लोगों के अलावा अनजान लोग भी संपर्क कर सकते है। ऐसे में कई बार ऐसा होता है कुछ अनजान लोग, ग्रुप या चैनल की वजह से हम परेशान हो जाते है और इस वजह से हम उन्हें ब्लॉक कर देते है। किंतु एक समय के बाद आप उन्हे वापस अनब्लॉक करना चाहे तो कैसे कर सकते है ? या आपको चेक करना हो की आज तक आपने टेलीग्राम पर किस किसको ब्लॉक किया है तो आप कैसे कर सकते है ? इस लेख में आपको बताया जाएगा।

टेलीग्राम पर किसी को अनब्लॉक कैसे करे ?


Telegram पर किसी को अनब्लॉक कैसे करे ?

> इसके लिए सबसे पहले आपको टेलीग्राम ऐप ओपन करना है।

> उसके बाद Menu बटन पर क्लिक करके Settings में जाए।

> फिर Privacy & Security सेटिंग्स पर क्लिक करे।

> उसके बाद Blocked User पर क्लिक करे।

> फिर आपके सामने वो सभी टेलीग्राम यूजर, ग्रुप और चैनल आ जायेंगे जिनको अपने कभी ब्लॉक किया था। 

> अभी आपको जिसको अनब्लॉक करना हो उसके सामने वाली 3 डॉट्स पर क्लिक करके Unblock User पर क्लिक करे। फिर वो यूजर टेलीग्राम पर अनब्लॉक हो जाएगा।

इस प्रकार से आप टेलीग्राम पर किसी भी यूजर को अनब्लॉक कर सकते है। बाकी अगर किसी दूसरे यूजर ने आपको टेलीग्राम पर ब्लॉक कर दिया है और आप अपने नंबर को अनब्लॉक करना चाहते है ? तो इसके लिए आपको उसी टेलीग्राम यूजर के फोन से खुद को अनब्लॉक करना होगा। 


FAQ

टेलीग्राम में ब्लॉक यूजर्स की लिस्ट कहां होती है ?

Telegram की Privacy & Security सेटिंग्स में Blocked Users की लिस्ट होती है।

टेलीग्राम पर ब्लॉक किए गए नंबर कहा मिलेंगे ? 

आप टेलीग्राम में Settings> Privacy & Security> Blocked Users में जाकर ब्लॉक किए गए सभी नंबर की लिस्ट देख सकते है।

क्या हम टेलीग्राम पर खुद को अनब्लॉक कर सकते है ?

टेलीग्राम पर वैसे तो खुद को अनब्लॉक करने का कोई तरीका नहीं है किंतु जिस यूजर ने आपको ब्लॉक किया है उसकी टेलीग्राम सेटिंग में जाकर आप खुद को अनब्लॉक कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ