Facebook पर Share बटन कैसे हटाये ? Hide Share Button On FB

How to remove share button from Facebook post:- Friends अगर आप एक facebook यूजर है और अक्सर facebook चलाते रहते हैं, तो आपने fb पर नोटिस किया होगा कि कुछ posts, photos, videos में शेयर का ऑप्शन नही होता है। इसलिए हम उस पोस्ट को शेयर नहीं कर पाते हैं। तो जब कभी हमारे सामने ऐसी कोई कोई पोस्ट आती है जिसमें शेयर का ऑप्शन ना हो, तो उस समय हमारे दिमाग में यह सवाल जरूर आता है कि facebook पर किसी भी पोस्ट से शेयर बटन को कैसे छिपाते हैं ? Facebook post se share button kaise hide kare ? 

तो आज इस आर्टिकल में हम आपके इन्हें सवाल के जवाब देने वाले हैं। इसलिए इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें, और अगर आपको यह जानकारी पसंद आए ? तो इसे अपनी दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें।


दोस्तो यह फीचर उन लड़कियों के लिए बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है जिनकी फोटोज लोग फेसबुक पर उनकी मर्जी के बिना शेयर करते है। अब ऐसे में वो लड़कियां चाह कर भी उन लोगो को अपनी फोटोज शेयर करने से नही रोक सकती है। किंतु इस फीचर की मदद से अगर उन फोटोज से शेयर बटन को ही remove कर दिया जाए तो उसके बाद उनकी फ़ोटो को कोई भी बन्दा शेयर नही कर पायेगा।


Facebook पर शेयर बटन को कैसे हटाये ? 

दोस्तों facebook को इस्तमाल करना बहुत ही आसान है। इसलिए आजकल थोड़े बहुत पढ़े-लिखे लोग भी आसानी से facebook चला लेते हैं। लेकिन फेसबुक के अंदर ऐसे बहुत सारे फ़ीचर्स और ऑप्शन होते हैं, जिनके बारे में सभी यूज़र्स को पता नहीं होता है। लेकिन कुछ लोग जो कि थोड़े advance होते हैं, वो facebook के इन सभी फीचर्स का इस्तमाल कर लेते हैं। इन्ही फ़ीचर्स में से एक है facebook पोस्ट से शेयर बटन को हाइड करना।

तो अगर आप नही जानते हैं कि facebook पर किसी भी पोस्ट से share बटन कैसे hide करते हैं ? तो इसमें आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता है। क्योंकि यँहा हम आपको इसके बारे में डिटेल से बताने वाले है। इसलिए आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना है।

दोस्तो fb की किसी भी सिंगल पोस्ट से शेयर बटन हटाना बहुत ही आसान है। इसके लिए बस आपको उस पोस्ट की privacy change करनी है, और public से friends करनी है। बस उंसके बाद आपके अलावा अन्य कोई भी बन्दा आपकी पोस्ट को शेयर नही कर पायेगा, उसे शेयर करने का ऑप्शन ही नही मिलेगा।


Fb पर किसी सिंगल post की privacy change करने के लिए नीचे के स्टेप्स फॉलो करें।

1. इसके लिए सबसे पहले आपकी उस फेसबुक पोस्ट, फ़ोटो या वीडियो पर जाए, और उसके पास वाली 3 लाइन्स पर क्लिक करे। नीचे इमेज में देखे।


इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ options आएंगे, आपको 'Edit Privacy' पर क्लिक करना है।

2. उसके बाद 'Friends' सेलेक्ट करके उसे save कर दे। बस इसके बाद उस पोस्ट को शेयर करने का ऑप्शन सिर्फ आपको दिखाई देगा, अन्य कोई भी व्यक्ति उस पोस्ट को शेयर नही कर पायेगा।

ठीक इसी तरीके से आप अपनी सभी पोस्ट्स की प्राइवेसी change करके उनका शेयर बटन remove कर सकते हैं।


FAQ

मेरी फेसबुक पोस्ट पर Share का बटन नहीं आना चाहिए इसके लिए क्या करें ?

अगर आप अपनी फेसबुक पोस्ट पर शेयर बटन नहीं दिखाना चाहते तो आप अपनी पोस्ट की प्राइवेसी Friends कर दीजिए।

मैं फेसबुक पर दूसरों को अपनी पोस्ट शेयर करने से कैसे रोक सकता हूं ?

आप अपनी फेसबुक पोस्ट की प्राइवेसी Friends कर दीजिए उसके बाद किसी को भी आपकी पोस्ट पर Share का बटन दिखाई नहीं देगा।

मेरी फोटो को अनजान लोग फेसबुक पर शेयर करते हैं क्या करूं ?

अगर आप नहीं चाहते कि आपकी फोटो को कोई भी अनजान आदमी फेसबुक पर शेयर करें तो आप अपनी फोटो की प्राइवेसी Friends कर दीजिए। उसके बाद किसी को भी आपकी फोटो पर शेयर करने का ऑप्शन ही नहीं मिलेगा।


ये भी पढ़े...

निष्कर्ष

दोस्तों आज इस आर्टिकल में आपने सीखा कि facebook पर किसी भी पोस्ट फोटो या वीडियो से शेयर बटन को कैसे छिपाते है ? या facebook से share बटन कैसे हटाते है ? Facebook par share option ko kaise hide kare ?  उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो उसे अपनी दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ