Instagram में Dark Mode कैसे चालू करे ?

How to Enable Dark Mode in Instagram ?

इंस्टाग्राम एक बहुत ही पॉपुलर social messenger app है, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर इंटरनेट यूजर्स करते है और इंटरनेट अपने दोस्तों के साथ अपनी फोटोज और videos शेयर करते है।

इंस्टाग्राम पर हम अपने दोस्तों के साथ तो जोड़े रह ही सकते है, इसके अलावा इस पर हम अपने पसंदीदा सेलिब्रिटीज को भी follow कर सकते है, क्योंकि इस पर लगभग सभी सेलेब्रिटीज़ का एकाउंट मिल जाता है।

अगर आप भी इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते है तो आपको इंस्टाग्राम के सभी फ़ीचर्स के बारे में पता होना बहुत जरूरी है।

वैसे तो इंस्टाग्राम में ऐसे बहुत सारे useful फ़ीचर्स है, जो हमारे बहुत काम आते है, किंतु यँहा पर हम आपको इंस्टाग्राम के latest फीचर के बारे में बताने वाले है, जो कि अभी अभी इसमें add किया गया है। इस फीचर की मदद से अब हम इंस्टाग्राम की थीम change कर सकते है, और इंस्टाग्राम में dark mode ऑन कर सकते है।

Instagram में Dark Mode Enable कैसे करे ?

यूज़र्स के लिए यह फीचर बहुत ही काम का है क्योंकि इंस्टाग्राम की default theme सफेद कलर की है, इस लिए रात के समय में इंस्टाग्राम use करने पर इसका हमारी आंखों पर बहुत बुरा असर पड़ता है। लेकिन अब क्योंकि इसमें dark theme का ऑप्शन आ गया है, इस लिए अब हम इंस्टाग्राम की theme change कर सकते है, और रात के समय मे इसमें dark mode enable कर सकते है, जिससे हमारी आंखों पर इसका ज्यादा असर नही होगा।


तो चलिए अभी हम आपको इंस्टाग्राम के इस latest फीचर के बारे में बताते है।

इंस्टाग्राम की Theme कैसे बदले ? Instagram में Dark Mode कैसे चालू करे ?


1. इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के Play Store में जाकर इंस्टाग्राम Update करे।

अभी Instagram Update करने के लिए यहां क्लिक करे।

2. उसके बाद इसे ओपन करे और नीचे अपनी profile icon पर क्लिक करे।

3. उसके बाद आपकी प्रोफाइल ओपन हो जायेगी, अब आपको ऊपर 3 लाइन्स (Menu) पर क्लिक करना है।

4. उसके बाद सबसे नीचे Settings ऑप्शन पर क्लिक करे।

5. उसके बाद ऐसा पेज ओपन होगा।

यहां आपको Accessibility ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर ऐसा पेज ओपन होगा।

यहां Dark Mode पर क्लिक करके आप इंस्टाग्राम की थीम चेंज कर सकते है।


FAQ

Instagram में Theme ऑप्शन कहां गया ?

इंस्टाग्राम सेटिंग्स में Theme नाम से एक ऑप्शन हुआ करता था जिसकी मदद से हम इंस्टाग्राम में डार्क मॉड ऑन कर सकते थे। अभी इंस्टाग्राम में उस ऑप्शन का नाम चेंज कर दिया गया है। अभी अगर आप इंस्टाग्राम सेटिंग्स में Accessibility ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको थीम चेंज करने का ऑप्शन मिलेगा।

इंस्टाग्राम में डार्क मॉड का ऑप्शन कहां मिलेगा ?

इंस्टाग्राम Settings> Accessibility में डार्क मॉड का ऑप्शन मिलेगा।

इंस्टाग्राम में Theme का ऑप्शन कैसे लाए ?

इंस्टाग्राम में Theme ऑप्शन पहले से ही मौजूद है बस इसका नाम अभी बदल दिया गया है। जब आप इंस्टाग्राम सेटिंग्स में जाते हैं तो आपको Accessibility नाम से एक ऑप्शन मिलता है। इस पर क्लिक करने पर आपको थीम चेंज करने का ऑप्शन मिलेगा।

इंस्टाग्राम की थीम ब्लैक कैसे करते है ?

> इंस्टाग्राम की थीम ब्लैक करने के लिए सबसे पहले अपनी प्रोफाइल पर जाएं।

> फिर मेनू बटन पर क्लिक करके Settings> Accessibility में जाए। 

> वहां आपको डार्क मॉड का ऑप्शन मिलेगा जिसे चालू करके आप इंस्टाग्राम थीम ब्लैक कर सकते है।


इस जानकारी को वीडियो में देखने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करे।👇👇👇


ये भी पढ़े...

निष्कर्ष

इस प्रकार से आप इंस्टाग्राम की थीम चेंज कर सकते है, या instagram में dark mode enable कर सकते है। उम्मीद करते है कि आपको यह जानकारी पसन्द आयी होगी, अगर लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने मित्रों के साथ भी जरूर शेयर करें 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ