सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी एक ही जगह पर कैसे लें

Kisi bhi Government Scheme ki detail kaise le : - अक्सर हमारे भारत देश के अंदर सेंट्रल गवर्नमेंट और स्टेट गवर्नमेंट के अंदर कई ऐसी योजनाएं लॉन्च की जाती है जिसके माध्यम से नागरिकों को बेनिफिट होता है इसके अलावा नागरिकों के पैन कार्ड, आधार कार्ड, डेथ सर्टिफिकेट, बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, पीएफ का पैसा जमा करना, पुलिस से ऑनलाइन कंप्लेंट करना, कोई व्यक्ति मिसिंग होने पर उसकी कंप्लेंट करना।

ऐसी बहुत सी सर्विसेज मौजूद है जिनका बेनिफिट आप एक ही जगह पर ले सकते हैं।

आपको बस अपने मोबाइल के अंदर एक एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा जिसका नाम " उमंग ऐप " हैं यह एप्प ऑफिशियल तौर पर गवर्मेंट द्वारा लॉन्च की गई हैं जिसके अंदर आपको 1000 से भी अधिक सर्विसेज मिल जाती है जिन्हे सेंट्रल गवर्मेंट और स्टेट गर्वनमेंट के द्वारा जारी की जाती हैं।

जिनका बेनिफिट आप अपने मोबाइल पर ले सकते हैं हम आपको इनमें से कुछ सर्विस के बारें में जानकारी प्रोवाइड करवाने वाले है।

सभी सरकारी योजना की जानकारी एक ही जगह पर कैसे लें


सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी एक ही जगह पर कैसे लें ? 

अगर आप भी सरकारी योजना (Government Scheme) की जानकारी एक ही जगह पर प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे

> सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के अंदर उमंग ऐप (UMANAG APP) को डाउनलोड कर लेना है 

अभी इस उमंग ऐप को डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें

> इसके बाद में इस ऐप को ओपन करके इसमें अपनी लैंग्वेज सेलेक्ट कर लेनी हैं 

Languages 

English 

Hindi

Aassamese 

Bengali

Gujarati

Kannada

Malayalam

Marathi 

Odia

Punjabi 

Telagu

Tamil

> फिर आप इस ऐप के अंदर रजिस्टर करें रजिस्टर करने के लिए आप अपने मोबाइल नंबर डालें।

> इसके बाद में आप जिस भी कैटेगरी से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें या All Services को सेलेक्ट करें।

Category list - 

Farmer's 

Social Security

Student's 

Education

Certificate

Health

Ration Card 

Transport

Utility

General

Tourism and Culture

Police and leagal

Women's and Children's

Youth Skills and Employment

Finance and Banking

Public and Grievance

Social Justice and Empowerment


अब आपके सामने बहुत सारी सर्विस आ जाएगी जिनमें से आप जिस भी सर्विस का बेनिफिट लेना चाहते हैं उस पर आप सिंपल से क्लिक कर लें जैसे 

1. Atal pension Yojana - अटल पेंशन योजना में लॉगिन करके आप करंट होल्डिंग देख सकते हैं ट्रांजैक्शन स्टेटमेंट, अकाउंट डिटेल्स देख सकेंगे इसके अलावा आप ई प्रान को डाउनलोड भी कर सकेंगे 

2. Aayusman Bharat - इस पर क्लिक करके आप इसकी डिटेल्स देख सकते है की इस योजना के तहत आपको क्या मिलेगा और किस लिंक पर जाकर के फॉर्म एप्लाई करना है इसकी जानकारी आपको यहां पर मिलेगी

3. Bharat Billpay - इसमें आप Pay bills पर क्लिक करके बिल्स को pay कर सकते हैं जैसे कि 

Fastag Recharge 

DTH Bill

Electricity Bill

Water Bill 

LPG Gas

Mobile Recharge

Education Fees pay 

अगर आपको बिल पे करने में कोई भी प्रॉब्लम आती है तो आप Register Complaints पर जाकर के complaint कर सकेंगे

4. Delhi Police - अगर आपका कोई मोबाइल मिसिंग है या कोई व्यक्ति मिसिंग हो गया है उसकी कंप्लेंट कर सकते हैं आप यहां से

इसके अलावा अगर आपकी कोई गाड़ी चोरी हो गई है तो आप यहां से कंप्लेंट कर सकते हैं

ट्रैफिक से रिलेटेड कोई कंप्लेंट करना चाहते हैं तो कर सकते हैं

अगर आप दिल्ली पुलिस से जुड़े कुछ इंपॉर्टेंट कांटेक्ट नंबर लेना चाहते हैं तो भी आप यहां से ले सकेंगे

5. EPFO - अगर आपको पीएफ का पैसा निकालना है तो आप यहां से निकाल सकेंगे जिसके लिए आपको अपने डिटेल्स भरनी  होगी

6. My PAN - यहां से आप अपना एक नया पैन कार्ड बना सकते हैं

7. National Consumer Helpline - अगर आपको कंजूमर से रिलेटेड कोई प्रॉब्लम है तो आप यहां पर कंप्लेंट कर सकते हैं 

जैसे कि मान लीजिए आप किसी दुकान से सामान खरीदा और वह सामान खराब निकल गया लेकिन खराब निकला हुआ सामान दुकानदार वापस नहीं ले रहा है या एमआरपी से ज्यादा रेट ले रहा है तो आप यहां पर आकर के रजिस्टर करके अपनी कंप्लेंट रजिस्टर करा सकते हैं

8. National scholarship Portal - यहां पर आ कर के आप पर नेशनल स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं

स्कॉलरशिप के अंदर कौन सी स्कीम आई हुई है इसकी जानकारी आप यहां से ले सकेंगे

9. PM Cares - अगर आप pm cares के साथ डोनेशन देना चाहते हैं तो आपको अकाउंट डिटेल्स मिल जाएगी या आप यहां से ऑनलाइन डोनेशन दे सकते हैं

10. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना - यहां से आप इस योजना की जानकारी देख सकेंगे इसी के साथ ही आप इस योजना के लिए एलिजिबल है या नहीं यह भी आप यहां पर आ करके चेक कर सकते हैं।

11. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना - यहां पर आ कर के आप इस योजना की कंप्लीट जानकारी ले सकते हैं कि इस का फॉर्म कैसे अप्लाई करना है इसमें आपको क्या क्या मिलेगा इस तरह से आपको सब्सिडी दी जाएगी यह सब कुछ आप यहां पर आ करके जान सकते हैं

इसके अलावा यहां पर आपको बहुत सारी सर्विसेज मिल जाएगी जिनका बेनिफिट आप इस ऐप के अंदर आ करके एक ही जगह से प्राप्त कर सकेंगे।

ये भी पढ़े...

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी एक ही जगह पर कैसे लें ? जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ