इंस्टाग्राम पर जिन्होंने हमारी फॉलो रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं की उनकी लिस्ट कैसे देखें ?

How to See Sent Follow Requests in Instagram:- इंस्टाग्राम पर मुख्य रूप से दो प्रकार के अकाउंट होते हैं एक Public Account और दूसरा Private Account, पब्लिक अकाउंट वाले यूजर को कोई भी व्यक्ति फॉलो कर सकता है, उसकी सारी पोस्ट, स्टोरी और हाईलाइट देख सकता है, उन्हें लाइक कर सकता है। लेकिन प्राइवेट अकाउंट की किसी भी पोस्ट, स्टोरी या हाईलाइट को हम ऐसे ही नहीं देख सकते हैं। इसके लिए पहले हमें उस यूजर को फॉलो करना पड़ता है। लेकिन प्राइवेट अकाउंट वाले यूजर को हम डायरेक्ट फॉलो नहीं कर सकते हैं। हम सिर्फ उस यूजर को फॉलो रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। उसके बाद जब वह यूजर हमारी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करता है, सिर्फ तभी हम उसके फॉलोवर बन पाते हैं।

तो इंस्टाग्राम पर तो ऐसे लाखों यूजर है जिनके प्राइवेट अकाउंट है। हो सकता है उनमें से बहुत से यूजर्स को आपने फॉलो रिक्वेस्ट भेजी हो और अभी तक उनमें से कुछ ने आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की और कुछ नहीं अभी तक नहीं की हो। तो ऐसे में अगर आपको यह देखना हो कि हमने इंस्टाग्राम पर अब तक जितने भी लोगो को फॉलो रिक्वेस्ट भेजी है, उनमें से जिन लोगों ने हमारी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं की है, उनकी लिस्ट हम कैसे देख सकते हैं ? यही इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं। 

वह इसलिए क्योंकि अभी एक दर्शक का कमेंट आया था कि सर इंस्टाग्राम पर जिन लोगों ने हमारी फॉलो रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं की उनकी लिस्ट कैसे देखें ? तो अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे बताए गए तरीके से आप ऐसा कर सकते हैं। 


इंस्टाग्राम पर जिन्होंने हमारी फॉलो रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं की उनकी लिस्ट कैसे देखें ?

इसके बारे में तो हम आपको बताएंगे ही लेकिन उससे पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि इस टॉपिक पर हमने एक वीडियो भी बनाया है। तो अगर आप इस जानकारी को वीडियो में देखना चाहे तो आप अभी यहां पर क्लिक करके इसका वीडियो भी देख सकते हैं। इसके अलावा आप नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके भी ऐसा कर सकते हैं।

> इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन ओपन करनी है और अपनी प्रोफाइल पर जाना है। 

> उसके बाद Menu बटन पर क्लिक करके Settings में जाएं।

> फिर Security ऑप्शन पर क्लिक करें।

> फिर आपको Access Data ऑप्शन पर क्लिक करना है।

> इसके बाद आपके सामने इंस्टाग्राम Account Data ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे, आपको थोड़ा नीचे जाना है वहां पर आपको Connections में Current Follow Requests का ऑप्शन मिलेगा इमेज में देखें।

> जब आप यहां पर View All पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद में आपके सामने उन लोगों की लिस्ट आ जाएगी जिनको आपने इंस्टाग्राम पर फॉलो रिक्वेस्ट भेजी थी लेकिन अभी तक उन लोगों ने आपकी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट नहीं किया है।

ये भी पढ़े...

तो इस प्रकार से आप इंस्टाग्राम पर ऐसे लोगों की लिस्ट देख सकते हैं जिनको आपने फॉलो रिक्वेस्ट भेजी थी लेकिन अभी तक उन्होंने आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं किया है। हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपका इंस्टाग्राम या अन्य किसी भी सोशल मीडिया से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम उसका जवाब जरूर देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ