E-learning Aadhar पोर्टल क्या है ? इसमे रेजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

What is UIDAI New Portal E-learning Full Information in Hindi : - हमारे भारत देश में आधार कार्ड को जारी करने वाली UIDAI (Unique Identification Authority of India) के द्वारा अभी हाल ही में एक न्यू पोर्टल लॉन्च किया गया हैं। जिसका नाम " UIDAI New Portal E-learning " हैं। और आज हम आपको इसी पोर्टल के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। जैसे E-learning Aadhar पोर्टल क्या है ? E-learning Aadhar पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? यह सभी जानकारी आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताने वाले हैं।


पोर्टल का नाम - UIDAI New Portal E-learning

लाभ - आधार से संबंधित ट्रैनिंग मुफ़्त में मिल सकेगी

ट्रैनिंग लेने का प्रकार - ऑनलाइन 

पोर्टल लॉन्च - UIDAI 

ऑफिशियल वेबसाइट - E-learning.Uidai.Gov.in 


E-learning Aadhar पोर्टल क्या है ? 

ई लर्निंग आधार पोर्टल के माध्यम से ट्रेनिंग प्रोवाइड करवाई जाएगी। जिसमें आधार कैसे काम करता है ? आधार अपडेट कैसे करते हैं ? यह सभी सिखाया जाएगा। इस पोर्टल पर मिलने वाली ट्रेनिंग बिल्कुल मुफ्त में होगी। जिसे कंप्लीट करने के बाद आपको इसका सर्टिफिकेट भी मिलेगा। अगर आप भविष्य में आधार कार्ड से संबंधित कोई काम करना चाहते हैं या अभी आप आधार कार्ड इनरोलमेंट आधार कार्ड अपडेट या आधार कार्ड ऑपरेटर का काम कर रहे हैं। तो यह आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है। 


E-learning Aadhar Portal में रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

ई लर्निंग आधार पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

> सबसे पहले आप ई लर्निंग आधार पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट E-learning.Uidai.Gov.in पर विजिट करें।

> इसके बाद आप Enrollment ऑप्शन पर क्लिक करें।

> इसके बाद Register ऑप्शन पर क्लिक करें।

> इसके बाद में आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। जिसमें आप अपना First Name, Last Name, Username, Password, Email ID, City, State सेलेक्ट करें।

> इसके बाद में आप Agency Type सेलेक्ट करें।

> इसके बाद में Create my New Account ऑप्शन पर क्लिक करें। 

> इसके बाद में आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। जिसमें आपको यह बताया जाएगा कि आप पहले अपनी ईमेल आईडी वेरीफाई करें। इसके लिए आप अपनी ईमेल आईडी को ओपन करें।

> इसके बाद में आपकी मेल आईडी ओपन करते ही आपको एक मेल आएगा। जिसमें एक लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करते ही आप दूसरे पेज में चले जाएंगे।

> लिंक पर क्लिक करते ही आपका सक्सेसफुली रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाता है और आप डायरेक्ट ई लर्निंग आधार पोर्टल में लॉगिन हो जाते हैं। 


ई लर्निंग आधार पोर्टल पर कोर्स ज्वाइन कैसे करें ? 

> ई लर्निंग आधार पोर्टल में लॉगिन होते ही आपको My Courses का सेक्शन मिलेगा। जिसमें आपके द्वारा एनरोल किए गए कोर्सेस दिखाएं जायेंगे।

> कोर्स में एनरोल करने के लिए Click Here ऑप्शन पर क्लिक करें। 

> इसके बाद में UIDAI द्वारा लांच किए गए कोर्सेज की लिस्ट ओपन हो जाएगी। 

> आप जिस भी कोर्स में एनरोल करना चाहते हैं। उसकी थंबनेल पर क्लिक करें।

> इसके बाद में आपको उस कोर्स से रिलेटेड जानकारी मिल जाती है जैसे यह कोर्स कितने समय में कंप्लीट हो जाएगा, क्या क्या सिखाया जाएगा।

> इसके बाद में आप Enroll ऑप्शन पर क्लिक करें।

> सबसे पहले आपको कोर्स में एनरोल होने के लिए Pre Assignment यानी एक टेस्ट कंप्लीट करना होगा। उसके बाद आपको कोर्स करवाया जायेगा। कोर्स कंप्लीट होने के बाद आपको फाइनल एग्जाम देनी होती है। जिसके बाद आपका एक सर्टिफिकेट भी जारी किया जाता है। 

> इसके बाद में आप Pre Assignment ऑप्शन पर क्लिक करके, Attempt ऑप्शन पर क्लिक करें। 

> इसके बाद में स्टार्ट अटेम्प्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।

> अब आपके सामने कुछ क्वेश्चन आएंगे जिनके आंसर आपको देने होंगे। अगर आप इन आंसर में कोई गलती करते हैं तो उसका कोई फर्क नहीं पड़ता है। 

> सभी क्वेश्चन के आंसर देने के बाद आपको Submit and All  Fresh के ऑप्शन पर क्लिक करें।

> इसके बाद में आप कोर्स में एनरोल हो जाएंगे। जिसमें आपको Self Paused Learning ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां पर आपको कोर्स में क्या क्या सिखाया जाएगा। यह सभी बताया गया है। 

कोर्स कंप्लीट हो जाने के बाद आप अपना सर्टिफिकेट जारी करवा सकते हैं। आने वाले समय में आधार सेंटर खोलना हो या आधार ऑपरेटर का काम करना हो उसके लिए यह सर्टिफिकेट काम आ सकता है। 

तो इस ब्लॉग में हमने आपको e learning aadhar portal kya hai in hindi ? इसके बारे में कंप्लीट जानकारी दी है अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तब आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ