दोस्तों आज एक बार फिर से मैं आपके लिए whatsapp की एक और मज़ेदार trick लेकर आया हूं जिसमें मैं आपको बताऊंगा कि whatsapp पर high quality के वीडियो कैसे send करते हैं ?
Friends अगर आपने कभी whatsapp पर कोई बड़े size का वीडियो send करने की कोशिश की है, तो आप जरुर जानते होंगे की हम whatsapp पर 16 MB से बड़ा वीडियो सेंड नहीं कर सकते हैं। क्यूंकि जब भी हम whatsapp पर कोई बड़ी साइज का वीडियो send करते है तो पहले हमें उसे crop करना पड़ता है क्योंकि whatsapp पर सेंड किये जाने वाले विडियो की लिमिट इतनी ही होती है इस लिए हम whatsapp पर maximum 16 mb तक वीडियो ही सेंड कर सकते है।
लेकिन आज मैं आपको जिस trick के बारे में बताने वाला हूँ, उसकी मदद से आप whatsapp पर 16 mb से भी बड़ा और 50 mb तक का वीडियो send कर सकते हैं।
Whatsapp पर high quality या बड़ी size का वीडियो send करने के लिए आपको अलग से कोई application डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप whatsapp के अंदर ही ऐसा कर सकते हैं।
तो चलिए अभी ज्यादा टाइम waste ना करते हुए मैं आपको बता देता हूं कि हम कैसे whatsapp पर 50 mb तक का वीडियो send कर सकते है ?
तो इसके लिए बस आपके मोबाइल में Gb whatsapp का latest version होना चाहिए।
Note:- Dosto gb whatsapp ek untrusted app hai. Ish par trust nhi kiya ja skta hai. Ye aapke liye harmful ho skta hai. Ish liye hum aapko ise use na krne ki hi advice dete hai.
1. Gb whatsapp डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले आपको उसमे 3 dots पर क्लिक करना है।
2. उसके बाद GB Settings पर क्लिक करें ।
3. उसके बाद Media Sharing पर क्लिक करे ।
4. फिर ऐसा पेज ओपन हो जायेगा ।
यहां पर आप इस लाइन को drag करके share किये जाने वाले videos की maximum size set कर सकते हैं। यहां आप ज्यादा से ज्यादा 50 mb तक की लिमिट set कर सकते हैं। जब आप full limit सेट कर लेंगे तो उसके बाद आप whatsapp पर अपने contacts के साथ 16 mb से भी ज्यादा और 50 mb तक का full hd high quality वीडियो भी शेयर कर सकते है।
ये भी पढ़े...
तो इस तरीके से आप whatsapp पर अपने friends के साथ 16 mb से ज्यादा और 50 mb तक का वीडियो शेयर कर सकते हैं। तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आयी होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो please इसे अपने दोस्तों के साथ भी share करें।
लेकिन आज मैं आपको जिस trick के बारे में बताने वाला हूँ, उसकी मदद से आप whatsapp पर 16 mb से भी बड़ा और 50 mb तक का वीडियो send कर सकते हैं।
Whatsapp पर high quality या बड़ी size का वीडियो send करने के लिए आपको अलग से कोई application डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप whatsapp के अंदर ही ऐसा कर सकते हैं।
तो चलिए अभी ज्यादा टाइम waste ना करते हुए मैं आपको बता देता हूं कि हम कैसे whatsapp पर 50 mb तक का वीडियो send कर सकते है ?
तो इसके लिए बस आपके मोबाइल में Gb whatsapp का latest version होना चाहिए।
Note:- Dosto gb whatsapp ek untrusted app hai. Ish par trust nhi kiya ja skta hai. Ye aapke liye harmful ho skta hai. Ish liye hum aapko ise use na krne ki hi advice dete hai.
1. Gb whatsapp डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले आपको उसमे 3 dots पर क्लिक करना है।
2. उसके बाद GB Settings पर क्लिक करें ।
4. फिर ऐसा पेज ओपन हो जायेगा ।
ये भी पढ़े...
तो इस तरीके से आप whatsapp पर अपने friends के साथ 16 mb से ज्यादा और 50 mb तक का वीडियो शेयर कर सकते हैं। तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आयी होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो please इसे अपने दोस्तों के साथ भी share करें।
0 टिप्पणियाँ