Whatsapp पर 16/64 MB से बड़ा विडियो कैसे Send करे ? 2024

दोस्तों आज एक बार फिर से मैं आपके लिए whatsapp की एक और मज़ेदार trick लेकर आया हूं जिसमें मैं आपको बताऊंगा कि whatsapp पर high quality के वीडियो कैसे send करते हैं ?

Whatsapp पर 16 MB से बड़ा विडियो कैसे Send करे

Friends अगर आपने कभी whatsapp पर कोई बड़े size का वीडियो send करने की कोशिश की है, तो आप जरुर जानते होंगे की पहले हम whatsapp पर 16 MB से बड़ा वीडियो सेंड नहीं कर सकते हैं। क्यूंकि जब भी हम whatsapp पर कोई बड़ी साइज का वीडियो send करते है तो पहले हमें उसे crop करना पड़ता है क्योंकि whatsapp पर सेंड किये जाने वाले विडियो की लिमिट इतनी ही होती है इस लिए हम whatsapp पर maximum 16 mb तक वीडियो ही सेंड कर सकते है। 

हालांकि व्हाट्सएप ने अभी यह लिमिट बढ़ा कर 64mb कर दी है यानी की अभी आप व्हाट्सएप पर 64mb तक का वीडियो भेज सकते हैं। किंतु अगर आपको इससे भी ज्यादा बड़ा वीडियो किसी को भेजना हो तो आप कैसे भेजेंगे ? यही इस लेख में हम आपको बताने वाले है।

इस लेख में हम आपको जिस trick के बारे में बताने वाले है उसकी मदद से आप whatsapp पर 16/64 mb से भी बड़ा वीडियो send कर सकते हैं।


Whatsapp पर high quality या बड़ी size का वीडियो send करने के लिए आपको अलग से कोई application डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप whatsapp के अंदर ही ऐसा कर सकते हैं।

तो चलिए अभी ज्यादा टाइम waste ना करते हुए मैं आपको बता देता हूं कि हम कैसे whatsapp पर 16 mb या 64 mb से बढ़ा वीडियो send कर सकते है ? 

Whatsapp पर 16/64 MB से बड़ा विडियो कैसे Send करे ? 2024 

> इसके लिए सबसे पहले आपको वह whatsapp chat ओपन करनी है जिसे आप वीडियो भेजना चाहते है।

> उसके बाद Media आइकन पर क्लिक करके Document ऑप्शन सिलेक्ट करे।


> फिर अपने फोन से वो वीडियो सिलेक्ट करे जिसे आप सेंड करना चाहते है।

> फिर उस वीडियो को सेंड कर दे, बस इस प्रकार से आप व्हाट्सएप पर ना सिर्फ 16mb या 64 से बढ़ा बल्कि 2gb तक का वीडियो भेज सकते है।

FAQ

Whatsapp पर ज्यादा से ज्यादा कितनी साइज का वीडियो भेज सकते है ?

व्हाट्सएप पर हम ज्यादा से ज्यादा 64MB का वीडियो भेज सकते है।

Whatsapp पर ज्यादा से ज्यादा किस क्वालिटी में वीडियो भेज सकते है ?

Whatsapp पर हम ज्यादा से ज्यादा 480p क्वालिटी में वीडियो भेज सकते है।

क्या व्हाट्सएप पर 16MB से बड़ा वीडियो नही भेज सकते है ?

पहले व्हाट्सएप पर वीडियो भेजने की अधिकतम साइज 16mb ही थी पर अभी आप 64mb तक का वीडियो भेज सकते है।

Whatsapp पर 1GB का वीडियो कैसे भेजे ?

आप व्हाट्सएप Document से 1GB का वीडियो भेज सकते है।

Whatsapp Document से हम ज्यादा से ज्यादा कितनी बड़ी फाइल भेज सकते है ?

व्हाट्सएप की वर्तमान लिमिट के अनुसार आप 2GB तक की फाइल डॉक्यूमेंट से भेज सकते है।

Whatsapp पर HD क्वालिटी में वीडियो कैसे भेजे ?

आप व्हाट्सएप डॉक्यूमेंट से HD क्वालिटी वीडियो भेज सकते है।


ये भी पढ़े...

तो इस तरीके से आप whatsapp पर अपने friends के साथ 64 mb से ज्यादा बढ़ा वीडियो शेयर कर सकते हैं। तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आयी होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो please इसे अपने दोस्तों के साथ भी share करें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ