Facebook Search History Delete/Clear कैसे करे ?

दोस्तो इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि facebook search history delete कैसे करते है ? या फेसबुक पर search history को clear कैसे करते है ? तो अगर आपको इसके बारे में जानना है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Facebook Search History Delete/Clear कैसे करे ?

दोस्तो जब हमे फेसबुक पर किसी व्यक्ति, पेज, ग्रुप, वीडियो आदि सर्च करना होता है ? तो हम फेसबुक सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल करते है। facebook search box के माध्यम से हम फेसबुक पर मौजूद किसी भी व्यक्ति, page, group, video, आदि को सर्च कर सकते है।

लेकिन जैसा कि आप जानते होंगे कि हम फेसबुक पर जो भी सर्च करते है, वो keywords फेसबुक सेव कर लेता है, और उसके बाद जब भी हम सर्च बॉक्स में कुछ सर्च करने के लिए उस ओर क्लिक करते है तो search box के नीचे वो सभी keywords आ जाते है, जो हमने पहले search किये थे।

अब हो सकता है कि उन कीवर्ड्स में कुछ ऐसे शब्द हो जो आप वँहा दिखाना नही चाहते है, और वँहा से उनको रिमूव करना चाहते है ताकि कोई अन्य व्यक्ति यह नही जान पाए कि आप फेसबुक पर क्या क्या सर्च करते है ?


तो अगर आप अपनी facebook search history remove करना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे के स्टेप्स फॉलो करने है।

फेसबुक सर्च हिस्ट्री कैसे हटाये ? How to Delete Facebook Search History ?


1. सबसे पहले अपने FB एकाउंट को ओपन करे।

2. उंसके बाद Search Box पर क्लिक करे।

3. आपके सामने ऐसा पेज खुल जायेगा।


यँहा Recent Searches के सामने वाले Edit ऑप्शन पर क्लिक करे।

4. उंसके बाद अगले पेज में आप सर्च कीवर्ड्स को एक एक करके डिलीट कर सकते है और अगर आप चाहे तो Clear Searches पर क्लिक करके एक साथ सारी फेसबुक सर्च हिस्ट्री भी डिलीट कर सकते है।

ये भी पढ़े...

निष्कर्ष

दोस्तो इस लेख में आपने जाना कि फेसबुक पर सर्च हिस्ट्री को कैसे हटाते है ? फेसबुक पर search history delete कैसे करते है ? How to clear facebook history, उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसन्द आयी होगी। अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ