How to Download Facebook Story:- आज कल facebook, whatsapp, instagram जैसे सोशल साइट्स पर स्टोरी डालकर अपने विचार या मूड express करना एक आम सी बात है, लोग अपनी लाइफ की छोटी सी छोटी ख़ुशी भी facebook और whatsapp पर स्टोरी डालकर व्यक्त करते है, इसके अलावा कई बार जब हमे कोई विडियो या फोटो पसंद आ जाती है तब भी हम उसे अपनी fb story या whatsapp status में डाल देते है,
इसके अलावा कई बार हमे अपने किसी दोस्त की facebook story या whatsapp status भी पसन्द आ जाता है, तो ऐसे में हम उसे अपने डिवाइस में डाउनलोड करने के बारे में सोचते है, लेकिन हम ऐसा कर नही पाते है,
क्यूंकि facebook में ऐसा कोई ऑप्शन नही है जिसके द्वारा हम अपने मोबाइल में facebook story download कर सके, लेकिन यंहा हम आपको एक तरीका बता रहे है जिसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल की गैलरी में किसी की भी facebook story download कर सकते है।
whatsapp status download कैसे करते है ? इसके बारे में हम already एक आर्टिकल में बता चुके है, अगर आप चाहे तो अभी निचे लिंक पर क्लिक करके वो लेख भी पढ़ सकते है,
facebook story download online, facebook story download with music, facebook story download website, facebook story download kaise karen
Facebook Story Download कैसे करे ? How to Download Facebook Story ?
जैसा की हमने ऊपर बताया facebook में ऐसा कोई ऑप्शन नही है जिसके द्वारा हम fb story अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सके, इस लिए ऐसा करने के लिए आपको अपने डिवाइस में एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा, जिसका "FastVid" नाम है, यह app यूज़ करने में बिलकुल सेफ है, इस लिए आप निश्चिन्त होकर इसका इस्तेमाल कर सकते है,
इस app को अब तक 50 मिलियन से भी ज्यादा लोग अपने मोबाइल में डाउनलोड कर चुके है, साथ ही play store पर इसकी रेटिंग 4.6 से भी अधिक है, इसी बात से आप यह अंदाजा लगा सकते है की users ने इस app को कितना पसंद किया है.
तो चलिए अभी हम आपको बता देते है की आप इस app की मदद से facebook status को अपने मोबाइल में किस प्रकार से डाउनलोड कर सकते है,
इस जानकारी को विडियो में देखने के लिए यंहा क्लिक करे,
1. सबसे पहले अपने मोबाइल के play store में जाकर "FastVid" app डाउनलोड करे,
अभी FastVid App Download करने के लिए यंहा क्लिक करे
2. App डाउनलोड करने के बाद सिम्पली इसे ओपन करे और आपसे जो भी परमिशन मांगे उन्हें Allow करे,
3. आगे इस app का होम पेज कुछ इस प्रकार से आपके सामने ओपन हो जायेगा।
यंहा अपने fb account की डिटेल डालकर अपना facebook अकाउंट लोगिन कर ले, इसके अलावा अगर आपको facebook का कोई विडियो डाउनलोड करना हो तो आप पहले उस विडियो का लिंक कॉपी कर ले, उसके बाद यंहा इस app में इस URL ऑप्शन पर क्लीक करके, उस विडियो का लिंक paste करके आप उसे अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते है,
3. इसके अलावा story डाउनलोड करने के लिए अपना fb अकाउंट इस app में लोगिन करे, उसके बाद वो facebook story ओपन करे जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है,
4. Story ओपन करने के बाद एक बार फिर से मोबाइल स्क्रीन पर क्लिक करे, ऐसा करने पर आपके सामने कुछ इस प्रकार से 2 ऑप्शन आ जायेंगे,
यंहा आपको "Download(SD)" बटन पर क्लिक करना है, बस इसके बाद वो story म्यूजिक के साथ आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी, आप गैलरी में जाकर चेक कर सकते है,
इस प्रकार से आप facebook story download online कर सकते है, फ्रेंड्स आपको यह लेख Facebook Story Download Kaise Kare ? कैसा लगा ? हमे कमेंट करके जरुर बताये, अगर जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ whatsapp पर भी जरुर शेयर करे.
0 टिप्पणियाँ