Android System Requirements For Virtual Background in Zoom App:- Zoom ऑनलाइन क्लासेज लेने के लिए, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने के लिए, तथा ऑनलाइन मीटिंग करने के लिए एक बहुत ही उपयोगी प्लेटफार्म है। वर्तमान में covid 19 की वजह से स्कूल, कॉलेज, ऑफिस सब बन्द पड़े है। ऐसे में सारा काम ऑनलाइन हो गया है। स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन होने लगी है, छोटी बड़ी सभी प्रकार की कंपनियों की मीटिंग्स ऑनलाइन होने लगी है।
इसलिए अब सभी प्रकार की क्लासेज और मीटिंग्स ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होती है, इसके लिए इंटरनेट पर बहुत सारे प्लेटफॉर्म्स मौजूद है, जिनके द्वारा ऐसा किया जा सकता है। Zoom भी इन्ही प्लेटफॉर्म्स में से एक है।
Zoom के जरिये हम खुद किसी भी मीटिंग को क्रिएट कर सकते है, और किसी भी मीटिंग या ऑनलाइन क्लासेज को जॉइन कर सकते है। Zoom का इस्तेमाल एंड्राइड, विंडो और mac में किया जा सकता है।
Zoom सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेफॉर्म में से एक है। क्योंकि इसमें हमे सभी जरूरी फीचर्स मिलते है। ऐसा ही एक फीचर वर्चुअल बैकगॉउन्ड का है। इस फीचर के मदद से आप लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अपना बैकग्राउंड बदल सकते है।
इस फीचर की जरूरत बहुत से लोगो को पड़ती ही रहती है। क्योंकि कई बार जब वो मीटिंग को जॉइन करते है, तो उनका बैकग्राउंड मीटिंग की द्रष्टि से उचित नही होता है। इसलिए उन्हें मीटिंग के दौरान अपना बैकग्राउंड चेंज करने की जरूरत पड़ती है।
खैर अपने यूज़र्स की इसी समस्या को देखते हुए ज़ूम अपने यूज़र्स के लिए यह फीचर भी लेके आ गया, जिसकी मदद से हम लाइव मीटिंग के दौरान अपना बैकग्राउंड चेंज कर सकते है। यह फीचर android, window, mac सभी के लिए उपलब्ध है। लेकिन यह फीचर इस्तेमाल करने के लिए आपके डिवाइस में कुछ जरूरी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर्स का होना जरूरी है।
फिलहाल इस लेख में हम आपको यही बताने वाले है कि अगर आप अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में इस फीचर को इस्तेमाल करना चाहते है तो आपके डिवाइस में कौन कौन से हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर्स का होना जरूरी है। इसके अलावा अगर आप Window, Mac और बाकी Operating system के hardware और software requirements के बारे में जानना चाहते है तो नीचे लिंक पर क्लिक करके आप zoom support के ऑफिसियल आर्टिकल पर जाकर यह जानकारी पढ़ सकते है।
Android System Requirements For Virtual Background in Zoom App
- Zoom ऐप्प का version 5.3.0 या इससे ऊपर का होना चाहिए।
- Android Version 8.0 या इससे ऊपर का होना चाहिए।
- arm64 processor 8 cores या इससे अधिक होना चाहिए।
- RAM 3GB या इससे अधिक होनी चाहिए।
GPU
- Qualcomm Adreno:
- 540 (Snapdragon 835 / Snapdragon SDM835), या 615 (QCS605 or Snapdragon SDM710) से अधिक होना चाहिए।
Mali:
- G series G72 version या इससे से ऊपर के version साथ।
- CPU exynos 9810, exynos 990, या kirin 980 के बाद का होना चाहिए।
इसके अलावा यह फ़ीचर सिर्फ कुछ मोबाइल कंपनियां ही सपोर्ट करती है। जिनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते है।
- OnePlus
- Oppo
- Redmi
- Samsung
- Vivo
- Xiaomi
- Huawei
सिर्फ इन्ही कंपनियों के मोबाइल फ़ोन में Zoom का Virtual Background Feature काम करेगा, और वो भी तभी जब आपके फ़ोन में ऊपर बताये गए फीचर्स मौजूद होंगे।
अगर आप sure नही है कि आपके फ़ोन में यह फीचर है या नही, तो आप एक बार zoom ऐप्प में जाकर चेक कर ले कि आपको यह फीचर मिला है या नही। चेक करने के लिए सबसे पहले आपको कोई भी एक मीटिंग क्रिएट या जॉइन करनी है। उसके बाद जब आप नीचे राइट कार्नर में दिख रही 3 डॉट्स पर क्लिक करेंगे तो आपको Virtual Background का ऑप्शन मिल जाएगा। अगर आपको यह ऑप्शन न मिले तो आप समझ जाएं कि आपके फ़ोन में ऊपर बताये गए सभी हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर्स नही है।
ये भी पढ़े...
तो फ्रेंड्स हमे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी Android System Requirements For Virtual Background in Zoom App हिंदी में यह लेख पसन्द आया होगा। अगर लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे।
0 टिप्पणियाँ