How to read all unread mails at once in hindi:- ऑनलाइन चाहे हमें किसी भी वेबसाइट या ऐप में रजिस्टर करना हो रजिस्टर करते समय उसमें हमें अपनी ईमेल आईडी डालनी पड़ती है। इसके अलावा जब हम कोई ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं तब भी हमें उसमें अपनी ईमेल आईडी देनी पड़ती है। तो जब हम इतनी सारी जगह पर अपनी ईमेल आईडी डाल देते हैं तो उसके बाद हमारी ईमेल पर कई प्रकार की मेल आने शुरू हो जाते हैं जिन्हें हम कभी ओपन करके भी नहीं देखते हैं।
अब जब रोज हमारी ईमेल आईडी पर ऐसे मेल आते हैं तो धीरे-धीरे हमारा मेल इनबॉक्स फूल हो जाता है और इससे ऐसे mails की संख्या बहुत ज्यादा हो जाती है जिनको हमने कभी पढ़ा ही नहीं होता है। ऐसे में कई बार हम सोचते हैं कि क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे कि हम सारे unread मैसेज को एक बार में ही read कर लें या जीमेल पर आए हुए सभी अपठित संदेशों को एक साथ कैसे पढ़ सकते है ?
इस लेख में हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसके द्वारा आप अपनी ईमेल पर आए हुए सभी मेल्स को एक साथ पढ़ सकते हैं। तो चलिए हम आपको इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बताते हैं।
Gmail में एक साथ सभी Unread Mail कैसे पढ़े ?
> इसके लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में gmail.com की वेबसाइट ओपन करनी है। अगर आप के पास मोबाइल है तो आप मोबाइल के क्रोम ब्राउजर में gmail.com की वेबसाइट ओपन करें और साइट का डेस्कटॉप मोड चालू कर ले।
> इसके बाद अपनी जीमेल आईडी से इसमें लॉगिन करे, अगर आपकी जीमेल पहले से लॉगिन हुई तो ऐसा पेज ओपन हो जाएगा।
> यहां आपको More ऑप्शन पर क्लिक करके All mails पर क्लिक करना है।
> फिर In Read टैग पर क्लिक करें।
> उसके बाद आपके पास ऐसे जितने भी मेल है जो कि आपने रीड नहीं करें हैं वह सभी आपके सामने आ जाएंगे।
FAQ
जीमेल में अपठित संदेशों को एक साथ कैसे पढ़ें ?
जीमेल के डेक्सटॉप वर्जन में जाकर आप सभी अपठित संदेशों को मार्क करके एक साथ पढ़ कर सकते हैं।
जीमेल में Unread Mail की संख्या को कैसे हटाए ?
जीमेल आईडी में जितने भी मेल आते है जिनको हमने अभी तक नहीं पढ़ा है उनकी संख्या हमेशा इनबॉक्स पर नंबर्स के रूप में दिखाई देती है। इस नंबर को हटाने के लिए आपको सभी Mails को पढ़ना होगा। सारे मेल्स को एक साथ कैसे पढ़ते हैं ? इसका प्रोसेस इस लेख में बताया गया है।
सारे Unread Mails एक साथ मार्क कैसे करे ?
> इसके लिए आपको gmail.com की वेबसाइट पर जाना है।
> फिर More पर क्लिक करके All Mails पर क्लिक करना है।
> फिर In Read टैग पर क्लिक करे।
> फिर Select All आइकन पर क्लिक करके आप सारे मेल एक साथ मार्क कर सकते है।
इस प्रकार से आप एक बार में सभी अनरीड मेल को read कर सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
0 टिप्पणियाँ