टेलीग्राम पर Poll का वोट कैसे चेंज करें ?

How to change poll vote in telegram:- आज कल ज्यादातर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर Poll डालने का ऑप्शन होता है। पोल की मदद से हम लोगों की राय जान सकते है इसलिए ज्यादातर लोग अपने फॉलोअर्स की राय जानने के लिए अपने पेज, ग्रुप या चैनल पर polls डालते है।

अब polls की खास बात यह होती है कि जब हम poll में अपना वोट दे देते हैं तो उसके बाद ही हमें दिखाया जाता है कि कितने परसेंट लोगों ने कौनसे ऑप्शन को चुना है। इसलिए कई बार पोल में वोट करने के बाद हम अपने वोट को चेंज करने की सोचते हैं। लेकिन पोल में एक बार वोट करने के बाद अपना वोट चेंज करने की फैसिलिटी सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नहीं होती है।

इस लेख में हम टेलीग्राम के बारे में बात करेंगे। टेलीग्राम पर अगर हम किसी पोल को वोट दे देते हैं और उसके बाद अगर हमें अपना वोट चेंज करना हो तो वह कैसे होगा ? यही इस लेख में हम आपको बताएंगे।


टेलीग्राम पर Poll का वोट कैसे चेंज करें ?

टेलीग्राम पर किसी भी पोल का वोट चेंज करने के बारे में तो हम आपको बताएंगे लेकिन उससे पहले हम आपको यह बताना चाहेंगे कि टेलीग्राम पर पोल और क्विज दो अलग-अलग फीचर्स मौजूद है अगर आपने किसी क्विज का आंसर दिया है तो उसे बदला नहीं जा सकता है लेकिन अगर आपने किसी पोल में वोट किया है तो आप उसे बदल सकते हैं।

टेलीग्राम पर पोल और क्विज देखने में एक जैसे ही होते हैं। अगर आपको इनके बीच का अंतर जानना हो तो इसके लिए आपको इन्ही पर पोल या क्विज नाम देखने को मिल जाएगा।

> टेलीग्राम पर पॉल का वोट चेंज करने के लिए आपको उस पोल में ऊपर की तरफ जहां पर क्वेशन या टाइटल लिखा हो उस एरिया में क्लिक करना है। 

> जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने इस प्रकार से कुछ ऑप्शन आएंगे।

> यहां पर आपको Retract Vote का ऑप्शन मिल जाएगा, इस पर क्लिक कर दें।

> इसके बाद आपका वोट undo हो जाएगा। अभी आपको फिर से वोट करने का ऑप्शन मिल जाएगा।

इस प्रकार से आप टेलीग्राम पोल पर अपना वोट undo कर सकते हैं और वोट करने के बाद आप फिर से टेलीग्राम पॉल में वोट कर सकते हैं। अगर आपको जानकारी पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ