IRCTC ऐप में Unable To Process Request प्रॉब्लम को ठीक कैसे करे ?

IRCTC App Unable To Process Request Problem Solution | How to Fix Unable to Process Request in IRCTC

दोस्तों ट्रेन टिकट बुक करने के लिए हमें IRCTC की वेबसाइट या IRCTC Rail Connect ऐप पर जाना होता है और उसके बाद हम अपने अकाउंट को लॉगिन करके ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। कई बार जब हम IRCTC एप में अपने अकाउंट को लॉगिन करते हैं तो हमारा अकाउंट लॉगिन नहीं होता है और हमारे सामने Unable To Process Request इस प्रकार से एक एरर आ जाती है।

IRCTC App Unable To Process Request Problem Solution | How to Fix Unable to Process Request in IRCTC

इस एरर के आगे कुछ कोड भी लिखा हुआ होता है जिसका मतलब हमें पता नहीं होता है। अगर आपको भी IRCTC एप में लॉगिन करते समय Unable To Process Request एरर का सामना करना पड़ रहा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। यहां बताए गए तरीके से आप बहुत ही आसानी से सिर्फ 1 मिनट में इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं।


IRCTC ऐप में Unable To Process Request का मतलब क्या है ?

इससे एरर का मतलब आप यह समझ सकते हैं कि अभी आप जो अनुरोध या जो रिक्वेस्ट कर रहे हैं अभी इस समय वह पूरी नहीं की जा सकती है।


IRCTC ऐप में Unable To Process Request प्रॉब्लम को ठीक कैसे करे ? 

इस एरर को सॉल्व करना बहुत ही आसान है। जब भी आपके सामने ऐसी एरर आए तो आपको अपने मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन चेंज करना है। जैसे कि उदाहरण के लिए मान लीजिए अगर अभी आप वाईफाई का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको Wi-Fi बंद करके मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल करना है और फिर से लॉगिन करके ट्राई करना है, आपका अकाउंट लॉगिन हो जाएगा।

ठीक इसी प्रकार से अगर आप अभी मोबाइल डाटा का इस्तेमाल कर रहे हो और आपके सामने इस प्रकार की एरर आ रही है तो आपको किसी दूसरे फोन का हॉटस्पॉट लेकर अपने फोन को उससे वाई-फाई से कनेक्ट करना है और फिर ट्राई करना है। कुल मिलाकर बात यही है कि अगर आप नेटवर्क चेंज करके irctc अकाउंट को लॉगिन करेंगे तो आपके सामने यह एरर नहीं आएगी।

दोस्तों अगर यह लेख पढ़ने के बाद irctc app me unable to process request एरर ठीक होती है तो आप से रिक्वेस्ट है कि नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। साथ ही अगर आपका कोई भी अन्य सवाल हो तो आप वह भी नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ