Computer Keybord में F1 से F12 Function Keys को कैसे Use करे

What is the use of F1 to F12 function keys in computer:- Friends आज हम Computer Keybord की Function keys के बारे में बात करने वाले है। जैसा की आप जानते है कि Keybord एक Input Device है जिसमे बहुत सारे Buttons होते है। ये Buttons अलग अलग Categories में divide हुए होते है। जैसे

1. Function Keys
2. Alphanumeric Keys
3. Numeric Keys
4. Modifier Keys
5. Special Keys
6. Arrow Keys etc.

Computer Keybord में F1 से F12 Function Keys को कैसे Use करे

इस तरह से Computer Keybord की keys को अलग अलग भागो में बाँटा गया है। इस पोस्ट में हम Function Keys के बारे में बात करेंगे और जानेंगे की इन Function Keys को कन्हा और कैसे use करते है। तो चलिए शुरू करते है।

Computer Keybord में F1 से F12 Function Keys को कैसे Use करे

1. F1 Function Key का क्या उपयोग है 
  • इसका प्रयोग किसी भी Software में Help और Support Center को open करने के लिए किया जाता है।
  • Ctrl + F1 दबाकर हम task panel भी open कर सकते है।

2. F2 Function Key का क्या उपयोग है 
  • इसकी सहायता से हम Computer में किसी भी File या Folder को Rename कर सकते है। इसके लिए उस File या Folder को Mouse से Select करके F2 Press करे।
  • Ms word में Ctrl + F2 press करके हम document का print preview देख सकते है।
  • Alt + Shift + F2 एक साथ press करके कंप्यूटर में document window ओपन कर सकते है।

3. F3 Function Key का क्या उपयोग है 
  • Window +  F3 keys को एक साथ दबाकर हम Window Advance Search Box को ला सकते है। फिर चाहे हम किसी Software में काम ही क्यों न कर रहे हो।
  • Microsoft word में text को change करने के लिए Shift + F3 एक साथ press करते है।

4. F4 Function Key का क्या उपयोग है 
  • Alt के साथ F4 दबाने से Open Software Close हो जाता है। अगर Desktop पर Alt+F4 दबाये तो हमे Shout Down का Option मिल जाता है।
  • Browser में current tap को close करने के लिए Ctrl + F4 keys को एक साथ press करते है।
  • Internet Explorer में address bar open करने के लिए भी इसको press करते है।

5. F5 Function Key का क्या उपयोग है 
  • इस key को press करने से open application refresh हो जाता है।
  • Internet browsers में webpages को refresh करने के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है।
  • Power Point में slide show शुरू करने के लिए।
  • Ms Word में Find & Replace और Go To के लिए।

6. F6 Function Key का क्या उपयोग है 
  • Browser में use करने से cursor सीधा address bar में आ जाता है।
  • Ctrl+Shift+F6 press करके ms word new document open कर सकते है।

7. F7 Function Key का क्या उपयोग है 
  • Ms Word में Grammar & Spelling check करने के लिए।

8. F8 Function Key का क्या उपयोग है 
  • Computer व Laptop को open करते समय कंप्यूटर safe mode को open करने के लिए।

9. F9 Function Key का क्या उपयोग है 
  • Ms Office tool के outlook application में mails भेजने व प्राप्त करने के लिए।
  • Ms Word document को refresh करने के लिए।

10. F10 Function Key का क्या उपयोग है 
  • Computer में किसी भी Software के menu को open करने के लिए।

11. F11 Function Key का क्या उपयोग है 
  • किसी भी browser या software को full size में open करने के लिए।

12. F12 Function Key का क्या उपयोग है 
  • Ctrl+F12 press करके ms word में किसी भी document को ओपन कर सकते है।
  • Shift+F12 प्रेस करके word और excel में documents को save कर सकते है।

Ye Bhi Padhe...
Friends अगर आपको ऐसी ही जानकारियां Computer Keybord में F1 से F12 Function Keys को कैसे Use करे free में अपने mail box में चाहिए तो अभी नीचे अपनी email id डालकर Dainiktricks को subscribe जरूर करे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ