Amazon/ Flipkart से किसी भी सामान की Invoice/ Bill/ Warranty Card डाउनलोड कैसे करे ?

How to Download Payment Invoice/Warranty Card From Flipkart/Amazon:- शॉपिंग करना आज कल बहुत ही आसान हो गया है, आज के इस आधुनिक युग मे हम घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल से जो चाहे वो प्रोडक्ट अपने घर पर मंगवा सकते है।

ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए इंटरनेट पर हजारों वेबसाइट व apps है, जिनके माध्यम से हम घर बैठे कुछ भी मंगवा सकते है, इन्ही वेबसाइट्स में Amazon और Flipkart सबसे लोकप्रिय वेबसाइट है, ज्यादातर लोग इन्ही कंपनी की वेबसाइट या app से ऑनलाइन शॉपिंग करते है।

जब हम ऑनलाइन कुछ भी शॉपिंग करते है तो उसकी सामान की पेमेंट इनवॉइस, उसका बिल और वारंटी कार्ड उस सामान के साथ ही आता है। 


Payment Invoice क्या है ?

जब भी हम ऑनलाइन या offline कोई भी सामान खरीदते है, तो उस सामान का एक बिल तैयार किया जाता है, जिसमे उस सामान की, उसके मैनुफैक्चरिंग कंपनी, व उस सामान को खरीदने वाले ग्राहक की पूरी जानकारी होती है। 

इस invoice की मदद से ग्राहक बाद में उस सामन को return कर सकता है, एक्सचेंज करवा सकता है, तथा अगर सामान वारंटी पीरियड में हो तो समान को रिपेयर भी करवा सकता है।

लेकिन ये सब करवाने के लिए हमारे पास उस सामान की पेमेंट इनवॉइस, या उसका बिल, या उसका वारंटी कार्ड होना जरूरी होता है। अगर आपके पास इनमे से कुछ भी नही है तो आप उस सामान को return या रिपेयर नही करवा सकते है।

azon/Flipkart से किसी भी सामान की Invoice/Bill/Warranty Card डाउनलोड कैसे करे ?

इसलिए आज हम आपको यही बताने वाले है कि amazon या flipkart से हम जो भी सामान मंगवाते है, उसकी invoice, bill, warranty कार्ड कैसे डाउनलोड करते है।

तो अगर आपने amazon या flipkart से कुछ सामान मंगवाया है, और अभी आप उसे return या रिपेयर करवाना चाहते है, या अन्य किसी किसी कारण से आपको उस सामान की invoice, bill या warranty card चाहिए ? तो यंहा बताये गए तरीके से आप सिर्फ 1 मिनट में उस सामान की इनवॉइस डाउनलोड कर सकते है।

इस जानकारी को विडियो में देखने के लिए यंहा क्लिक करे


Amazon/ Flipkart से किसी भी सामान की Invoice/ Bill/ Warranty Card डाउनलोड कैसे करे ?

Amazon या Flipkart इन दोनों से सामान की Invoice/ Bill/ Warranty Card डाउनलोड करने का तरीका एक जैसा ही है। इसलिए नीचे बताये गए स्टेप्स इन दोनों के वेबसाइट के लिए लागू होते है।

1. सबसे पहले Amazon/ Flipkart जिससे भी आपने सामान मंगवाया है, उसकी वेबसाइट या मोबाइल एप्प को ओपन करे।

2. Menu बटन पर क्लिक करके "My Orders" में जाये।

3. यंहा आपको वो सारे orders मिलेंगे, जो आपने अब तक किये है, यंहा उस सामान को सेलेक्ट करे जिसकी इनवॉइस डाउनलोड करनी है।

4. यंहा आपको Download Invoice का ऑप्शन मिल जाएगा, नीचे इमेज में देखे।

Download payment invoice

इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने सामान की Invoice/bill/warranty card डाउनलोड कर सकते है।


FAQ

ऑनलाइन खरीदे गए सामान का वारंटी कार्ड कहां मिलेगा ?

आपने जिस प्लेटफार्म से ऑनलाइन सामान खरीदा है आप उसी की ऑर्डर हिस्ट्री में जाकर अपने सामान का वारंटी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या हम ऑनलाइन खरीदे गए सामान का वारंटी कार्ड दोबारा डाउनलोड कर सकते हैं ?

जी हां अगर आपने किसी सामान को ऑनलाइन खरीदा है तो आप जब चाहे तब अपने वारंटी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको उस ऐप या वेबसाइट की ऑर्डर हिस्ट्री में जाना होगा जहां से आपने वह सामान खरीदा था, आपको वारंटी कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा।

ऑनलाइन खरीदे गए सामान का बिल कैसे डाउनलोड करें ?

जहां से अपने सामान खरीदा था, उसी की ऑर्डर हिस्ट्री में जाकर आप उस समान का बिल डाउनलोड कर सकते हैं।

किसी सामान का वारंटी कार्ड गुम जाए तो क्या करें ?

अगर आपने कुछ समय पहले ही कोई सामान खरीदा था और उसका वारंटी कार्ड जाता है तो आप उसे दोबारा से डाउनलोड कर सकते हैं। वारंटी कार्ड दोबारा डाउनलोड करने का प्रोसेस इस लेख में बताया गया है।

क्या हम किसी सामान का बिल ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं ?

अगर अपने वह सामान ऑनलाइन खरीदा है तो आप उसका बिल जब चाहे तब डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़े...

फ्रेंड्स आज इस लेख में आपने जाना कि Amazon/Flipkart Payment invoice download kaise kare ? आपको यह लेख कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ