HealthKart क्या है ? हैल्थकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे ?

What is HealthKart:- अगर आप हेल्थ और फिटनेस लाइन में नए नए आये है या आप अक्सर हेल्थ और फिटनेस के प्रोडक्ट्स ऑनलाइन खरीदते है ? तो आपने HealthKart का नाम जरूर सुना होगा। लेकिन HealthKart क्या है ? इसके बारे में शायद आप ज्यादा नही जानते है इसलिए आप यह आर्टिकल पढ़ रहे है।

इस लेख में हम आपको HealthKart के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है, इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

What is healthkart


हैल्थकार्ट क्या है ? What is HealthKart ?

HealthKart एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी है जिस पर हेल्थ और फिटनेस से सम्बंधित सभी प्रकार के genuine and authentic fitness products मिलते है। वर्तमान समय मे हेल्थ और फिटनेस के लिए बहुत सारे ब्रांड्स प्रोडक्ट्स बनाते है और ऑनलाइन व offline बेचते है। अगर आप ग्रामीण एरिया से है तो आपके लिए ऐसे प्रोडक्ट्स को offline खरीदना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि हेल्थ और फिटनेस प्रोडक्ट्स ग्रामीण एरिया में बहुत कम मिलते है। इसलिए ज्यादातर लोग हेल्थ प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन ही खरीदते है।

किन्तु ऑनलाइन खरीदे गए प्रोडक्ट्स बहुत बार डुप्लीकेट आ जाते है, हेल्थ प्रोडक्ट्स के साथ तो ऐसा बहुत बार होता है, मेरे खुद के साथ ऐसा एक बार हो चुका है इसलिए उस टाइम मैं किसी ऐसी वेबसाइट या कंपनी को सर्च कर रहा था जो गारंटीड ऑरिजिनल और ऑथेंटिक हेल्थ प्रोडक्ट्स ऑनलाइन बेचती हो। तो उस टाइम मुझे healthkart के बारे में पता चला। तब से लेकर अब तक में अपने हेल्थ सम्बन्धित सभी प्रोडक्ट्स हैल्थकार्ट से ही मंगवाता हु। 

मुझे हैल्थकार्ट के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हुए आज 2 साल हो चुके है इसलिए मैं पर्सनली आपसे यही कहना चाहूंगा कि अगर आप हेल्थ से सम्बंधित प्रोडक्ट्स ऑनलाइन मंगवाते है तो आपको एक बार हैल्थकार्ट को भी जरूर इस्तेमाल करके देखना चाहिए। क्योंकि HealthKart App Best Gym workout supplements App है। 

हैल्थकार्ट के वर्ल्ड वाइड 2 मिलियन से भी ज्यादा हैप्पी कस्टमर है। हैल्थकार्ट 200 से भी ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स बेचती है। इसके अलावा all india में इसके 113 operational stores भी है।

हैल्थकार्ट के पास खुद के हेल्थ और फिटनेस एक्सपर्ट है जो ऑनलाइन ग्राहकों की सहायता करते है। आप इन एक्सपर्ट्स से ऑनलाइन चैट के माध्यम से हेल्थ से सम्बंधित कोई भी सवाल पूछ सकते है।

आप HealthKart की ऑफिसियल वेबसाइट healthkart.com या HeathKart App अपने एंड्राइड मोबाइल में इनस्टॉल करके ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है।


HealthKart पर किस प्रकार के प्रोडक्ट्स मिलते है ?

HealthKart पर 1000 से भी ज्यादा ब्रांड्स के 5 लाख से भी अधिक प्रोडक्ट्स मिल जाते है, जिनमे से कुछ प्रमुख ब्रांड्स है।

HealthKart Top Brands:-

  • MuscleBlaze
  • ON
  • MuscleTech
  • HealthKart
  • Ultimate Nutrition
  • Dymatize
  • TrueBasics
  • MyProtin
  • MusclePharm
  • Isopure
  • Scivation
  • Alpino


HealtKart पर सभी प्रकार के Bodybuilding, Sports और Health Supplements मिल जाते है जो कुछ इस प्रकार है।

HealthKart Products List:- 

  • Mass Gainer
  • Weight Gainer
  • Proteins
  • Multivitamins
  • Weight Loss Supplements
  • Herbals
  • Apple Cider Vinegar
  • Fitness Checker
  • Gym Equipment
  • Supplements for Bodybuilding 
  • Free Online Consultations आदि।


HealthKart App डाउनलोड कैसे करे और HealthKart से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे ?

हैल्थकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है या अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर हैल्थकार्ट एप्प डाउनलोड कर सकते है।

अभी HealthKart App Download करने के लिए यंहा क्लिक करे।

एप्प डाउनलोड करने के बाद सिम्पली इसे ओपन करे। अपने मोबाइल नंबर, नाम, पता आदि डालकर अकॉउंट बनाये।

उसके बाद आप इस एप्प से किसी भी प्रोडक्ट को आर्डर कर सकते है आपको आपका प्रोडक्ट घर पर प्राप्त हो जाएगा। आपके एरिया क्व हिसाब से आर्डर प्राप्त होने में समय कम या ज्यादा लग सकता है।

ये भी पढ़े...


अंतिम शब्द:-

दोस्तो HeathKart एक Trusted Shopping App है जिससे हम Bodybuilding, Sports & Health Supplements ऑनलाइन खरीद सकते है। उम्मीद है कि HealthKart kya hai ? इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गयी होगी। अगर अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ