Facebook Messenger / Whatsapp / Telegram Calls Record कैसे करे ?

How to Record Facebook Messenger Calls in Hindi:- मोबाइल फ़ोन्स में कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन काफी उपयोगी फीचर होता है। अगर हम अपने मोबाइल में इसी फीचर को ऑन करके रखे ? तो हम जितनी कॉल्स अपने फ़ोन्स से करेंगे या जितनी भी कॉल्स हमारे फ़ोन पर आएगी, उन सभी की कॉल रिकॉर्डिंग हमारे फ़ोन में सेव होती रहती है, जिसे हम बाद में जरूरत पड़ने पर सुन सकते है, या किसी विशेष स्थिति में आप वो कॉल रिकॉर्डिंग किसी दूसरे व्यक्ति को भी सुना सकते हैं।

सभी कीपैड मोबाइल व स्मार्टफोन में कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन हमे कॉल सेटिंग्स में ही मिल जाता है, जिसे ऑन करके हम अपने फ़ोन की सभी कॉल को रिकॉर्ड कर सकते है, इसके अलाव अगर हमे अपने एंड्राइड फ़ोन में यह ऑप्शन ना मिले तो हम प्ले स्टोर से कोई Call Recording Wala App भी डाउनलोड कर सकते है, और उस एप्प के माध्यम से ऐसा कर सकते है। 

किन्तु इन सब तरीको से हम सिर्फ अपने मोबाइल की Cellular Calls यानी हम अपने मोबाइल नंबर से जो कॉल करते है, सिर्फ उन्हें ही रिकॉर्ड कर सकते है। इसके अलावा हम whatsapp, messenger, telegram आदि पर जो कॉल्स करते है, वो इस तरीके से रिकॉर्ड नही होते है।

इसलिए आप ही कि तरह बहुत से लोगो के मन यह सवाल होता है कि Facebook messenger call record kaise kare ?, या whatsapp calls record kaise kare ?, या telegram calls record kaise kare ? आदि। 

Facebook messenger call record kaise kare ?, या whatsapp calls record kaise kare ?, या telegram calls record kaise kare

इस लेख में हम आपको एक ऐसे app के बारे में बताएंगे, जिसके द्वारा आप सेलुलर कॉल्स के साथ साथ messenger calls, whatsapp calls, telegram calls को भी रिकॉर्ड कर सकते है। इसके बारे में जानने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स फॉलो करें।


Facebook Messenger / Whatsapp / Telegram Calls Record कैसे करे ? 

1. सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर एक एप्प डाउनलोड करे जिसका नाम Call Recorder - Cube ACR है। इस एप्प को अभी डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे।

Download Call Recorder - Cube ACR


2. डाउनलोड करने के बाद इस एप्प को ओपन करे और सबसे पहले Next बटन पर क्लिक करके इस एप्प की term और condition को एक्सेप्ट करे।

3. उसके बाद नीचे Grant Permission पर क्लिक करके इस एप्प को Storage, microphone, phone, contacts को एक्सेस करने की अनुमति दे। अनुमति देने के लिए Allow बटन पर क्लिक करे।

4. फिर ऐसा पेज ओपन होगा।

5. यंहा Enable Overlay पर क्लिक करे और इस एप्प को बाकी एप्प्स पर दिखने की परमिशन दे। 

6. उसके एक बाद इस एप्प को close करना है, उसके बाद दुबारा ओपन करे।

7. अभी ऐसा पेज ओपन होगा।

8. यंहा Enable App Connector पर क्लिक इसकी accessibility ऑन करे और वापस इस एप्प में back आ जाए।

9. उसके बाद ऐसा पेज ओपन हो जाएगा।

10. यंहा Add Cube to Autostart पर क्लिक करके इसे ऑन करे और अगले पेज में Ok'Got It पर क्लिक करे।

11. फिर अगले पेज में आपसे Location ऑन करने करने के लिए कहा जायेगा। आप चाहे तो Yes पर क्लिक करके लोकेशन की अनुमति दे सकते है, नही तो आप No Thanks पर भी क्लिक कर सकते है। इससे कोई फर्क नही पड़ेगा।

12. अभी इस ऐप की सारी सेटिंग हो चुकी है। आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें फोन, व्हाट्सएप, फेसबुक, टेलीग्राम आदि ऑप्शन होंगे। आप अभी यहां इनमें से किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करके कॉल करके चेक कर सकते हैं कि आपकी कॉल रिकॉर्ड होती है या नहीं। अगर आप यहां से ना करना चाहे, तो आप डायरेक्ट फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप, टेलीग्राम आदि में जाकर डायरेक्ट कॉल कर सकते हैं। जैसे ही आप कॉल लगाएंगे तो आपकी कॉल रिकॉर्डिंग स्टार्ट हो जाएगी और वह इस ऐप मे सेव हो जाएगी। 

कॉल करने के बाद आप जब आप इस ऐप को ओपन करेंगे, तो आप देखेंगे कि आपने जो भी कॉल करी थी वह यहां पर रिकॉर्ड हो चुकी है, आप चाहे तो इन्हें प्ले करके सुन भी सकते है। नीचे इमेज में देखे।


FAQ

Whatsapp Voice कॉल रिकॉर्ड करने वाला ऐप कौनसा है ?

Call Recorder - Cube ACR ऐप की मदद से हम व्हाट्सएप वॉइस कॉल को रिकॉर्ड कर सकते है।

क्या हम फेसबुक ऑडियो कॉल को रिकॉर्ड कर सकते है ?

जी हां Cube ACR Recorder ऐप से हम फेसबुक ऑडियो कॉल को रिकॉर्ड कर सकते है।

क्या बिना किसी ऐप के Whatsapp/ Facebook कॉल रिकॉर्ड कर सकते है ?

जी नहीं, व्हाट्सएप और फेसबुक जैसे एप्स में कॉल रिकॉर्ड करने का कोई ऑप्शन नहीं है, इसके लिए आपको कोई थर्ड पार्टी ऐप ही डाउनलोड करना पड़ेगा।

ये भी पढ़े...

तो इस प्रकार से आप फेसबुक मैसेंजर कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं, व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं, टेलीग्राम कॉल्स को रिकॉर्ड कर सकते हैं। उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ