आधार कार्ड करेक्शन लिमिट क्रॉस होने पर क्या करें ?

What to do if aadhaar correction limit crossed:- आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि तथा लिंग चेंज करवाने की एक लिमिट होती है। हम अपने आधार कार्ड में अपना नाम सिर्फ दो बार तथा जन्मतिथि और लिंग सिर्फ एक बार ही चेंज करवा सकते हैं। लेकिन बहुत से लोगों के साथ ऐसा होता है कि उनकी यह लिमिट क्रॉस हो जाती है, किंतु फिर भी उनका नाम, जन्मतिथि या लिंग सही नहीं होता है। 

ज्यादातर लोगों को नाम तथा जन्मतिथि को लेकर यह प्रॉब्लम आती है। अगर आपके आधार कार्ड में भी नाम या जन्मतिथि चेंज करवाने की लिमिट क्रॉस हो चुकी है इसलिए अभी आप अपने आधार कार्ड में करेक्शन नहीं करवा पा रहे हैं ? तो अभी आपको क्या करना चाहिए ? या दूसरे शब्दों में कहें तो आधार करेक्शन लिमिट क्रॉस होने पर क्या करें ? इसके बारे में आपको पूरी जानकारी बताएंगे।

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आधार कार्ड में नाम चेंज करवाने की लिमिट क्रॉस होने पर क्या करें ? आधार कार्ड में DOB लिमिट क्रॉस होने पर क्या करें ? या आपको चाहे आधार कार्ड में कोई भी डाटा चेंज करना हो, अगर आधार करेक्शन लिमिट क्रॉस हो चुकी है तो आधार कार्ड अपडेट कैसे करवाते हैं ? इसके बारे में आपको पूरी जानकारी बताई जाएगी।

आधार कार्ड करेक्शन लिमिट क्रॉस होने पर क्या करें ?


आधार कार्ड करेक्शन लिमिट क्रॉस होने पर क्या करें ?

अगर आपके आधार कार्ड में नाम या जन्मतिथि अपडेट करवाने की लिमिट क्रॉस हो चुकी है, तब भी आप अपने आधार को अपडेट करवा सकते हैं। इसके लिए आपको दो काम करने पड़ेंगे। 

1. आपको अपने आसपास के किसी भी आधार इनरोलमेंट सेंटर पर जाकर आधार करेक्शन का फार्म भरवाना होगा।

2. UIDAI को एक मेल सेंड करना होगा।

लेकिन यह सब करते समय आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जिसके बारे में हम आपको बताएंगे, साथ ही यह प्रक्रिया करने से पहले आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट होना जरूरी है। तो अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट नहीं है तो सबसे पहले अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जुड़वा लीजिए साथ ही अपने बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट भी अपडेट करवा ले।

इसके बाद आपको अपने नजदीकी आधार इनरोलमेंट सेंटर पर जाना है और उन्हें बोलना है कि आपकी आधार कार्ड करेक्शन करवाने की लिमिट क्रॉस हो चुकी है लेकिन फिर भी आप अपने आधार कार्ड में करेक्शन करवाना चाहते हैं। वह आपसे आपका आधार कार्ड, आपके नाम या जन्मतिथि अपडेट करवाने का कोई एक प्रूफ जैसे की जन्म प्रमाण पत्र तथा एक स्व-घोषणा पत्र मांगेंगे। यह सब घोषणा पत्र आप अभी यहां नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। 

Download Savghoshna Patra

इसके अलावा यह घोषणा पत्र आपको उस आधार इनरोलमेंट सेंटर पर भी मिल जाएगा तो आप वहां से भी ले सकते हैं।

यह सभी डॉक्यूमेंट देने के बाद आधार इनरोलमेंट सेंटर वाले आपके आधार कार्ड को अपडेट करने का फॉर्म भर देंगे और आपको एक रसीद दे देंगे। अभी आपका एक काम तो हो चुका है, अभी आपको UIDAI की मुख्य Helpline Email तथा अपने एरिया की रीजनल Email पर एक एक मेल भेजना पड़ेगा, जिसके लिए सबसे पहले आप अपने आधार कार्ड की कॉपी, स्व घोषणा पत्र, आधार अपडेट रसीद तथा अपने नाम या जन्मतिथि में अपडेट करने का प्रूफ जैसे की जन्म प्रमाण पत्र। इन सभी डॉक्यूमेंट की पीडीएफ बनाएं। उसके बाद एक मेल तैयार करें जो कि आपको आपके आधार कार्ड में रजिस्टर email id से UIDAI की मुख्य ईमेल help@uidai.gov.in पर भेजना है। अगर आपके आधार में ईमेल रजिस्टर नही है तो आप किसी दूसरी ईमेल आईडी से भी मेल मेल भेज सकते है। मेल कैसे तैयार करना है ? वह आप नीचे देख सकते हैं।


To help@uidai.gov.in

The Unique Identification Department of India (UIDAI)

Subject – Aadhar Update Request After Limit Cross

I am …..………..(Your Name) Permanent Residence of......………(Address) My Aadhaar Card DOB/Name Limit Crossed by Mistake, But I need to Update my Aadhaar card details. So Please help me and Update my Aadhaar Update Request as Soon as Possible. I have already applied for aadhar update request at aadhar enrollment center, that details has attached below.


May all Attach Documents below :

Aadhar card Copy

Birth/Identity Proof

Aadhar Limit Cross Self Deceleration Form with Self attached 

Aadhaar DOB Update Enrollment Slip

Thanks,

Name- ……………….

आप नीचे इमेज में भी देख सकते है की हमने कैसे मेल टाइप किया है।👇

इस प्रकार से आपको पूरा मेल तैयार कर लेना है साथ में आपको अपने डॉक्यूमेंट की पीडीएफ फाइल भी अटैच करनी है। उसके बाद आपको यह मेल सेंड कर देना है।

मेल सेंड करने के बाद 24 घंटे के अंदर अंदर आपको UIDAI टीम की तरफ से रिप्लाई मिल जाएगा, जिसमें आपको पूरी जानकारी बता दी जाएगी कि आपका आधार कार्ड अपडेट कर दिया गया है और अगर आपके मेल या डॉक्यूमेंट में किसी प्रकार की कमी हुई तो उसके बारे में भी आपको बताया जाएगा कि कृपया आप कोई दूसरा डॉक्यूमेंट भी भेजें तभी आपके आधार कार्ड को अपडेट किया जाएगा। अगर ऐसा हो तो आप जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी उस डॉक्यूमेंट को वापस इस मेल का रिप्लाई देते हुए भेज दीजिए आपका आधार कार्ड को अपडेट कर दिया जाएगा।

आप चाहे तो मेल भेजने के अलावा आप UIDAI के हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल करके भी अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं। या अगर आपको आधार करेक्शन लिमिट क्रॉस होने के बाद आधार कार्ड को अपडेट कैसे करवाते हैं ? इससे संबंधित किसी भी प्रकार के सवाल पूछने हो तो आप 1947 पर कॉल करके पूछ सकते हैं।

तो इस प्रकार से आप आधार कार्ड करेक्शन की लिमिट क्रॉस होने के बाद भी आधार कार्ड को अपडेट करवा सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी aadhaar correction limit cross hone par kya kare ? पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ