मोबाइल से फ्री में जियो Air Fiber कॉल कैसे करे ?

How to make calls from jio air fiber:- अभी फिलहाल जियो Jio Fiber काफी ग्राहकों द्वारा लगवाया जा रहा है जिसमें अभी सिर्फ फ्री इंटरनेट तथा फ्री ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की सुविधा दी जा रही है। जियो एयर फाइबर में फ्री वॉयस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी शामिल है लेकिन इस सेवा का फायदा लैंडलाइन फोन से लिया जा सकता है किंतु अभी तक जियो की तरफ से लैंडलाइन फोन लगाना शुरू नहीं किया गया हैं। 

इसलिए कई दोस्तों के मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या हम अपने मोबाइल से जियो एयर फाइबर कॉलिंग कर सकते हैं ? या जियो एयर फाइबर से फ्री में कॉल कैसे करें ? अपने मोबाइल से। तो अगर आपने भी अभी अभी जियो एयर फाइबर का नया कनेक्शन लिया है और आप एयर फाइबर से ही फ्री कॉलिंग करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी होने वाला है।

इस लेख में हम आपको पूरी जानकारी बताएंगे कि आप जियो एयर फाइबर वाले नंबर से कॉल कैसे कर सकते है वो भी अपने मोबाइल से। 

मोबाइल से फ्री में जियो Air Fiber कॉल कैसे करे ?


मोबाइल से फ्री में जियो Air Fiber कॉल कैसे करे ?

जियो एयर फाइबर से फ्री वॉयस और वीडियो कॉल करने के लिए एक शर्त हैं जिसका आपको ध्यान रखना होगा। अगर आप यह शर्त पूरी करते है तभी आप मोबाइल से जिओ एयर फाइबर कॉलिंग कर पाएंगे।

तो इसकी शर्त यही है कि जब आप एयर फाइबर से कॉल करें तो उस समय आपका फोन जियो एयर फाइबर के वाईफाई से कनेक्ट होना चाहिए। अगर आपका फोन आपके एयर फाइबर से कनेक्ट नहीं होगा तो आप कॉल नहीं कर पाएंगे। अभी मान लेते हैं कि आप यह शर्त पूरी करते हैं और अभी आपको कॉलिंग करनी है। 

> इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से Jio Join एप डाउनलोड करना है। अभी इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे।

Download Jio Join App

> इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद ओपन करें। फिर आपके सामने ऐसा पेज ओपन होगा। 

> यहां सबसे पहले आपको Grant Access पर क्लिक करना है। उसके बाद आपसे कई परमिशन मांगी जाएगी उन सभी को allow करना है। 

> इसके बाद ऑटोमेटिक ही आपके एयर फाइबर का नाम आ जायेगा।

> यह तभी आएगा जब आपका फोन इस समय एयर फाइबर से कनेक्ट होगा। आपको इस पर क्लिक करना है। 

> उसके बाद अगले पेज में Generate OTP पर क्लिक करना है। अभी आपके उस नंबर पर ओटीपी जायेगा जो नंबर आपने एयर फाइबर कनेक्शन लेते समय दिए थे। आपको ओटीपी डालना है।

> फिर आपको अपना नाम डालना है। इसके बाद आपको ट्यूटोरियल के माध्यम से बताया जाएगा कि आप इस ऐप को कैसे यूज कर सकते हैं। 

> अभी आपके सामने डायलर पैड और कांटेक्ट लिस्ट ओपन हो जाएगी। अभी आप जिसे चाहे उसे कॉल कर सकते हैं आपका कॉल लग जाएगा और कॉल करते समय आपके खुद के नंबर नहीं बल्कि आपके एयर फाइबर वाले नंबर जाएंगे।

FAQ

जियो एयर फाइबर से कॉलिंग कितने मोबाइल से कर सकते हैं ?

अभी तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार आप तीन से चार मोबाइल में अपने एयर फाइबर नंबर को लॉगिन करके कॉल कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ