hotstar me your free access for this month is over subscribe to continue watching or come back next month for free access error ka kya matlab hai hindi me
भारत में पिछले कुछ टाइम में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ी है। इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हम मूवीज, टीवी शो, लाइव मैच वगैरह देख सकते हैं। इनमें से कुछ हम फ्री में देख सकते हैं तथा कुछ को देखने के लिए हमें इनकी सब्सक्रिप्शन लेनी पड़ती है।
इस लेख हम जिओ हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में बात करने वाले है। कई बार जब हम हॉटस्टार पर कोई वीडियो देखने की कोशिश करते हैं तो हमारे सामने इस प्रकार की एरर your free access for this month is over subscribe to continue watching or come back next month for free access आती है। तो इस लेख में हम इसी के बारे में बात करेंगे कि इस एरर का क्या मतलब है ? यह कब और क्यों आती है तथा इसका सॉल्यूशन क्या है ?
Jio Hotstar Your Free Access For This Month is Over का क्या मतलब है ?
इस एरर का मतलब है कि हॉटस्टार पर फ्री वीडियो देखने की आपकी इस महीने की सीमा समाप्त हो चुकी है, अगर आप अब भी वीडियो देखना चाहते हैं तो या तो आप हॉटस्टार की सब्सक्रिप्शन लीजिए या फिर अगले महीने फिर से आए, अगले महीने फिर से आप एक लिमिट तक फ्री में वीडियो देख सकते हैं।
जिओ हॉटस्टार पर यह एरर कब और क्यों आती है ?
जिओ हॉटस्टार पर फ्री में टीवी शो और मूवी देखने की हर महीने की एक लिमिट है। अगर आप महीना पूरा होने से पहले ही इस फ्री लिमिट को क्रॉस कर देते हैं तो उसके बाद यह एरर आने लग जाती है और आप उस महीने के बाकी बचे दिनों के लिए हॉटस्टार पर कोई भी वीडियो नहीं देख सकते हैं। अगर आपको इसके बाद भी फ्री कंटेंट देखना हो तो आपको इसकी सब्सक्रिप्शन लेनी पड़ती है।
जिओ हॉटस्टार पर Your Free Access For This Month is Over एरर को ठीक कैसे करें ?
जिओ हॉटस्टार पर आने वाली इस समस्या के तीन अलग-अलग समाधान है। सबसे पहला ऑप्शन तो यही है की आप इस महीने के बाकी बचे दिनों का इंतजार करे। इसके बाद जैसे ही अगला महीना स्टार्ट होता है तो अगले महीने से फिर से आप फ्री में हॉटस्टार देख सकते हैं।
दूसरा ऑप्शन यह है कि आप हॉटस्टार एप का डाटा क्लियर कर दे। इसके लिए आपको हॉटस्टार एप आईकॉन पर टैप करके रखना है। उसके बाद आपको App Info का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे। फिर आप डाटा क्लियर ऑप्शन पर क्लिक करके हॉटस्टार एप का डाटा क्लियर कर दे। फिर आपको इस ऐप को अनइनस्टॉल करके फिर से इंस्टॉल करना है। फिर आपके सामने यह समस्या नहीं आएगी।
इसके अलावा तीसरा और आखिरी ऑप्शन यह है कि आप हॉटस्टार ऐप में किसी दूसरे मोबाइल नंबर से लॉगिन करके इस समस्या को समाप्त कर सकते हैं। क्योंकि हॉटस्टार फ्री कंटेंट लिमिट सभी अकाउंट्स पर होती है इसलिए अगर आपके अकाउंट की लिमिट पूरी हो चुकी है तो आप अपने दूसरे नंबर से या अपने परिवार के किसी दूसरे सदस्य के मोबाइल नंबर से हॉटस्टार ऐप में लॉगिन करें, फिर आपके सामने यह समस्या नहीं आएगी।
- Jio Hotstar का प्रीमियम प्लान डिस्काउंट प्राइस में कैसे लें ?
- Hotstar का मालिक कौन है ? यह किस देश की कंपनी है ?
- OTT Platform क्या होता है ? इसकी फुल फॉर्म क्या है ? पूरी जानकारी।
तो यह कुछ तरीके हैं जिनके द्वारा आप जिओ हॉटस्टार पर आने वाली इस एरर your free access for this month is over को समाप्त करके हॉटस्टार का इस्तेमाल कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ