हमने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को कब कब लॉगिन किया है ? कैसे पता लगाएं ?

क्या आप जानते हैं कि आज तक हमने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को कितनी बार और कब कब लॉगइन किया है ? या आज तक हमने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को कितनी बार logout किया ? यह कैसे पता लगाते हैं ? अगर नही ? तो ये लेख आपके लिए ही है, आज के इस लेख में हम आप को इसी के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। 

Instagram login detail kaise nikale, how to get instagram login information, Instagram account login kab kab hua time aur date ke sath puri detail nikale

हमने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को कब कब लॉगिन किया है ? कैसे पता लगाएं ?

अगर आप रेगुलरली इंस्टाग्राम सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, और अपनी इंस्टाग्राम प्राइवेसी को लेकर आप कुछ ज्यादा ही सीरियस है, तो आपको यह पता होना जरूरी है की हमने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को कब-कब लॉगइन किया है ? यह कैसे पता लगाते हैं ? क्योंकि अगर हमारे एकाउंट के id password गलती से किसी दूसरे को पता चल जाये, तो वो बन्दा भी हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट को कहीं दूसरी जगह लॉगिन कर सकता है, जिससे वह यह देख सकता है कि हम किस से क्या क्या चैट करते है, इसके अलावा वो हमारी बहुत सी एक्टिविटीज देख सकता है।

ऐसे में अगर आप यह पता लगा ले कि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को कब-कब यानी किस किस तारीख को कितने बजे लॉगिन किया गया है, तो आप आसानी से यह जान सकते हैं कि वास्तव में आप के अलावा भी किसी ने आपके इंस्टाग्राम एकाउंट को लॉगइन किया था या नहीं। तो ऐसे में अगर कोई दूसरा व्यक्ति भी आपके एकाउंट को लॉगिन करके आपकी डिटेल देखता है, तो आप अपने एकाउंट के पासवर्ड चेंज करके अपने एकाउंट को सुरक्षित रख सकते है।

तो यह काफी महत्वपूर्ण जानकारी है, आपको इसके बारे में पता होना बहुत जरूरी है। इसलिए चलिए अभी हम टॉपिक पर आते हैं और आपको इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बताते हैं। इसके बारे में बताने से पहले हम आपको कहना चाहेंगे कि इस टॉपिक पर हमने एक वीडियो भी बनाया है। अगर आप इस जानकारी को वीडियो में देखना चाहे तो आप अभी यहां क्लिक करके इस जानकारी को वीडियो के माध्यम से भी देख सकते हैं।


हमने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को कब कब लॉगिन किया है ? कैसे पता लगाएं ?

1. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन ओपन करनी है।

2. उसके बाद अपनी प्रोफाइल पर जाएं।

3. उसके बाद ऊपर 3 लाइन (Menu) बटन पर क्लिक करके नीचे Settings ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. फिर आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाएंगे। आपको Security ऑप्शन पर क्लिक करना है।

5. फिर आगे ऐसा पेज ओपन हो जाएगा।

यहां पर आपको Access Data बटन पर क्लिक करना है।

6. फिर आपके सामने आपके अकाउंट से संबंधित बहुत सारी जानकारियां आ जाएगी। आज तक आपने अपने अकाउंट में कौन-कौन सी एक्टिविटी करी है, वह सारी की सारी यहां पर आ जाएगी। आप यह सारी चीजें यहां पर देख सकते हैं। तो हमें फिलहाल यहां पर यह देखना है कि हमने अपने अकाउंट को आज तक कितनी बार और कब कब लॉगिन किया है ? तो इसके लिए आपको इसी पेज में थोड़ा नीचे जाना है, वहां पर आपको Logins का ऑप्शन भी मिल जाएगा। नीचे इमेज में देखें।

जब आप लॉगिन पर क्लिक करेंगे तो आगे आपके सामने ऐसा पेज ओपन होगा।

यहां पर आप देख सकते हैं कि आपने आज तक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को कब-कब लॉगिन किया है, कितनी तारीख को कितने बजे लॉगिन किया है, यानी कि आप time और date देख सकते है, तो यह सारी डिटेल आप यहां पर देख सकते हैं। नीचे View More बटन पर क्लिक करके आप अपनी और भी पुरानी डिटेल देख सकते हैं।

ठीक इसी प्रकार से आप यह भी चेक कर सकते हैं कि आपने आज तक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को कितनी बार और कब-कब लॉगआउट किया है। इसके लिए आपको वापस Back जाकर Logout ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

ये भी पढ़े...

तो इस प्रकार से आप यह चेक कर सकते हैं कि आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को आज तक कब कब लॉगइन किया है ? और यह पता लगा सकते हैं कि कहीं कोई दूसरा व्यक्ति तो आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को यूज़ नहीं करता है।

तो दोस्तो उम्मीद है कि आप के लिए यह आर्टिकल काफी यूज़फुल रहा होगा। उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ