Yono अकाउंट के पासवर्ड कैसे पता करें ?

How to Reset Yono Account Password:- अगर हम अपने Yono अकाउंट या SBI Internet Banking के पासवर्ड भूल जाए तो वापस कैसे पता करें ? इस लेख में हम आपको यही बताएंगे। किन्तु इसके बारे में बताने से पहले आपको मालूम होना चाहिए कि योनो अकाउंट और एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट एक ही होता है। अगर आपने yono के आने से पहले ही sbi इंटरनेट बैंकिंग आईडी बना रखी थी तो आपको यह चीज मालूम होगी। क्योंकि योनो एप में हमें sbi इंटरनेट बैंकिंग आईडी ही लॉगिन करनी पड़ती है, तभी हमारा अकाउंट लॉगइन होता है।

लेकिन अगर आपने डायरेक्ट योनो एप में ही अपना अकाउंट बनाया था, तो आप इस बात को नोट कर लीजिए कि योनो अकाउंट ही SBI इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट होता है। Yono अकाउंट और SBI Internet Banking आईडी एक ही चीज है। इसलिए आपको चाहे योनो अकाउंट के पासवर्ड पता करने हो या एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग के पासवर्ड पता करने हो, दोनों एक ही चीज है और दोनों का पासवर्ड पता करने का तरीका भी एक ही है।

यंहा बताये गए तरीके से जब आप अपने अकाउंट के पासवर्ड पता कर लेंगे, तो उसके बाद आप अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर अपने अकाउंट को एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग और योनो अकाउंट दोनों में लॉग इन कर सकते हैं।

forgot online sbi username and password, online sbi forgot password, how to reset yono password, yono sbi account forgot password, how to recover my yono sbi account


योनो अकाउंट के पासवर्ड कैसे पता करें ?How to Reset Yono Password ?

आगे बढ़ने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि इस टॉपिक yono password kaise pta lgaye पर हमने एक वीडियो भी बनाया है। अगर आप इस जानकारी को वीडियो में देखना चाहे तो अभी यहां क्लिक करें।


Yono अकाउंट के पासवर्ड कैसे पता करें ? 

> इसके लिए आपको सबसे पहले onlinesbi.com की वेबसाइट पर जाना है। वेबसाइट कहां पर कुछ इस प्रकार से ओपन होगा।


> यंहा Personal Banking में Login बटन पर क्लिक करे।

> फिर अगले पेज में 'Continue to Login' ऑप्शन पर क्लिक करे।

> फिर ऐसा पेज ओपन होगा।

> यहां पर आपको 'Forgot Login Password' ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर ऐसा पेज ओपन होगा।

> यहां पर 'Forgot My Logi  Password' ऑप्शन सिलेक्ट करें और Next बटन पर क्लिक करें। उसके बाद ऐसा पेज ओपन होगा।


> यहां पर आपको अपनी कुछ डिटेल डालनी है। जैसे

  • अपने एकाउंट का Username
  • Bank Account Number
  • देश का नाम (Country)
  • Mobile Number (Bank में Registered)
  • जन्म दिनांक (Date of Birth)
  • तथा इमेज में दिख रहा कैप्चा कोड डाल कर सबमिट करना है। 

> उसके बैंक में रजिस्टर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, अगले पेज में वो डाले। उसके बाद ऐसा पेज ओपन होगा।

> अभी यहां पर आपके पास 3 तरीके हैं जिनके द्वारा आप अपने yono अकाउंट के पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।

1. Using ATM Card Details:- आप अपने एटीएम कार्ड की डिटेल डाल कर अपने अकाउंट के पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।

2. Using Profile Password:- आप अपनी SBI इंटरनेट बैंकिंग के प्रोफाइल पासवर्ड डालकर लॉगिन पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं।

3. Reset Your Login Password With Branch Activation:- आप अपनी नजदीकी SBI ब्रांच में जाकर अपने अकाउंट के पासवर्ड को रिसेट कर सकते हैं।

यहां पर हम पहला तरीका सिलेक्ट करेंगे। क्योंकि हमें ना तो बैंक में जाना है और ना ही हमे अपनी प्रोफाइल के पासवर्ड याद है। इसलिए हम 'Using ATM Card Details' ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे और Submit करेंगे। आप भी ऐसा ही करे।

> उसके बाद आपके सामने ऐसा पेज ओपन होगा।

> यंहा पर आपके बैंक एकाउंट से जारी किए गए सभी ATM Cards की लिस्ट आ जायेगी, आपको वो कार्ड सेलेक्ट करना है जो अभी आपके पास है और Confirm बटन पर क्लिक करना है। उसके बाद ऐसा पेज ओपन होगा।

> यहां पर आपको अपने एटीएम कार्ड की डिटेल डालनी है। आपके एटीएम कार्ड के नंबर पहले से यंहा आ जाएंगे। आपको एटीएम की अन्य डिटेल डालनी है। जैसे

ATM Expiry Date

Card Holder Name (आपका नाम जो ATM पर प्रिंट है)

एटीएम कार्ड के पिन डालें। ध्यान रहे यहां पर आपको अपने एटीएम कार्ड के वह पिन डालने हैं जिनका इस्तेमाल आप पेटीएम से पैसे निकलवाते समय करते हैं।

> सारी डिटेल डालने के बाद आपको कैप्चा कोड डालकर Proceed बटन पर करना है। 

> उसके बाद बैंक में रजिस्टर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा वह डीपी दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें

> उसके बाद आपके सामने एक मैसेज हो जाएगा कि आपके एटीएम कार्ड की सारी डिटेल सक्सेसफुली वैलिडेट हो गई है। इस पेज में आप अपने रेफरेंस नंबर और अपना स्टेटस भी देख सकते हैं। इसके कुछ सेकण्ड्स के बाद ऑटोमेटिक ही ऐसा पेज ओपन हो जाएगा।

> यंहा आपको दो बॉक्स नजर आएंगे। इन दोनों में आपको अपने अकाउंट के लिए एक नए पासवर्ड सेट करने हैं। यंहा आपको ऐसे पासवर्ड सेट करने है जो कठिन भी हो और आपको याद रखने में आसान भी हो। पासवर्ड सेट करते समय एक बात का ध्यान रखें। आपको पासवर्ड में अंग्रेजी वर्णमाला के छोटे और बड़े अक्षर, नंबर तथा स्पेशल करैक्टर का इस्तेमाल करके पासवर्ड क्रिएट करना है। जैसे Req@1256, Ravi$@12, Ram#!345

> उसके बाद आपके सामने फिर से SBI Internet Banking का लॉगइन पेज ओपन हो जाएगा। यहां पर एक बार फिर से आपको अपना यूजरनेम और नया वाला पासवर्ड तथा कैप्चा कोड डालकर लॉगइन करना है।

> उसके बाद बैंक में रजिस्टर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, ओटीपी दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।

> उसके बाद आपका एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन हो जाएगा और अभी आप अपने इस अकाउंट को Yono एप्प में भी लॉगिन कर सकते हैं।

ये भी पढ़े...

तो यहां पर हमने जो तरीका बताया है उस तरीके से आप अपनी योनो अकाउंट के पासवर्ड पता कर सकते हैं। यानी कि अपनी SBI internet banking password reset कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको कोई भी समस्या आती है तो उसका समाधान हम करेंगे। बस आपको नीचे कमेंट करके हमें बताना है।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ