Yono ऐप से ऑनलाइन Cheque Book आर्डर कैसे करे ?

How to order SBI cheque book online from yono app:- हमारे देश में जितनी भी बैंक है उन सभी में से SBI बैंक के कर्मचारियों का व्यवहार सबसे खराब माना जाता है, इसलिए SBI बैंक के ग्राहक बैंक में जाना कम पसंद करते है और जहां तक हो सके वहां तक अपने बैंकिंग कार्य घर से ही ऑनलाइन करना पसंद करते हैं। वो इसलिए क्योंकि पिछले कुछ समय से बैंकिंग क्षेत्र में ऑनलाइन सर्विसेज का उपयोग काफी ज्यादा बढ़ गया है इसलिए अभी आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से ही बैंकिंग सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं।

बैंकिंग सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराने में SBI बैंक भी पीछे नहीं है। SBI बैंक की सर्विसेज भी ऑनलाइन उपलब्ध है। आप ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल से ही एसबीआई बैंकिंग सर्विस का फायदा उठा सकते हैं जिसमें ऑनलाइन चेक बुक ऑर्डर करना भी शामिल है।

अगर आपका अकाउंट एसबीआई बैंक में है और आप बिना बैंक जाए चेक बुक ऑर्डर करना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल से ही ऐसा कर सकते हैं। SBI बैंक के YONO ऐप के माध्यम से अभी हम ऑनलाइन चेक बुक आर्डर कर सकते हैं। चेक बुक आर्डर करने के बाद 5 से 7 दिन के अंदर अंदर बाय पोस्ट चेक बुक हमारे घर पर डिलीवर कर दी जाती है। 

तो अगर आप एक नई चेक बुक आर्डर करना चाहते हैं या आपकी पुरानी चेक बुक पूरी हो गई है इसलिए आप दूसरी चेक बुक मंगाना चाहते हैं तो यहां बताए गए तरीके से आप एसबीआई बैंक की नई चेक बुक मंगवा सकते है।

Yono ऐप से ऑनलाइन Cheque Book आर्डर कैसे करे ?


Yono ऐप से ऑनलाइन Cheque Book आर्डर कैसे करे ?

> इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में एसबीआई बैंक का योनो एप डाउनलोड करना पड़ेगा। अभी यह ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

Download Yono App

> योनो एप डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें रजिस्टर करना पड़ेगा, जिसकी काफी लंबी चौड़ी प्रोसेस है इसलिए योनो एप में अकाउंट बनाने की प्रोसेस हमने एक-दूसरे आर्टिकल में बताई है आप चाहे तो वह आर्टिकल अभी पढ़ सकते हैं नीचे हम लिंक दे रहे है।

> Yono ऐप में अकाउंट बनाने के बाद जब आप अपने अकाउंट से योनो एप में लॉगिन करेंगे तो आपके सामने ऐसा पेज ओपन होगा।

> यहां आपको Service Request ऑप्शन पर क्लिक करना है।

> इसके बाद View More ऑप्शन पर क्लिक करें।

> फिर आपके सामने ऐसा पेज ओपन होगा।

> यहां पर आपको Cheques ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर आपके सामने ऐसा पेज ओपन होगा।

> यहां पर आपको Request Cheque Book ऑप्शन पर क्लिक करना है।

> इसके बाद आपके सामने ऐसा पेज ओपन होगा।

> यहां पर सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें। उसके बाद आप कितने पेज की चेक बुक आर्डर करना चाहते हैं ? वह सिलेक्ट करें। फिर नीचे चेक बॉक्स पर क्लिक करके टर्म और कंडीशन एक्सेप्ट करें, अंत में Next बटन पर क्लिक करें।

> इसके बाद ऐसा पेज ओपन हो जाएगा।

> यहां पर आपको अपना एड्रेस सिलेक्ट करना है कि आप कौनसे एड्रेस पर चेक बुक की डिलीवरी लेना चाहते हैं। अगर आप बैंक में रजिस्टर एड्रेस पर डिलीवरी लेना चाहते हैं तो Registered Address ऑप्शन सिलेक्ट करें। इसके अलावा अगर आप कोई नया एड्रेस डालना चाहे तो New Address पर क्लिक करके अपना नया एड्रेस डाल सकते हैं। यहां हम रजिस्टर्ड एड्रेस ही सिलेक्ट करेंगे, उसके बाद नीचे Next बटन पर क्लिक करें।

> इसके बाद एक बार फिर से आपके सामने आपके ऑर्डर का प्रिव्यू ओपन हो जाएगा, इसमें आप एक बार अपनी सारी डिटेल चेक कर ले उसके बाद Confirm बटन पर क्लिक करना है।

> इसके बाद आपके सामने ऐसा कंफर्मेशन पेज ओपन हो जाएगा।

> यहां पर आप देख पाएंगे कि आपका ऑर्डर सक्सेसफुली सबमिट हो चुका है। अभी 5 से 7 दिन के अंदर अंदर डाक द्वारा आपके घर पर चेक बुक पहुंच जाएगी।

इस प्रकार से आप online sbi cheque book order कर सकते हैं। अगर आपको yono app se cheque book order krne ka process समझ में नहीं आया है या आपको इससे संबंधित कोई सवाल पूछना हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ