IIT JAM क्या है ? What is IIT JAM in Hindi

What is IIT JAM Full Information in Hindi : - दोस्तों एक बार फिर से आप सभी का हमारे इस ब्लॉग में बहुत बहुत स्वागत हैं। आज के इस ब्लॉग में हम आपको IIT JAM एग्जाम से जुड़ी सभी तरह की जानकारियां देने वाले हैं। जैसे IIT JAM क्या होता हैं ? IIT JAM एग्जाम कौन अयोजित करता हैं ? IIT JAM एग्जाम देने के क्या क्या फायदे ? अगर आपको भी जानना हो तो कृपया करके इस ब्लॉग को शुरू से लेकर के अंत तक जरूर पढ़ें। 

IIT JAM क्या है ? What is IIT JAM in Hindi


IIT JAM क्या है ? What is IIT JAM in Hindi

IIT JAM ऑल इंडिया का एक हाई लेवल एंट्रेंस एग्जाम होता हैं। जिसे हर साल IIT यानी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित करवाया जाता है। इस एग्जाम का मेन टारगेट IITS में MSC, पोस्ट बैचलर कोर्सेज और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के इंटीग्रेटेड पीएचडी कोर्सेज में एडमिशन देने का हैं। 

IIT JAM की फुल फॉर्म क्या है : - 

IIT - Indian Institute Of Technology
JAM - Joint Admission Test For Master/MSC

पहले IIT JAM का एग्जाम 6 साइंस सब्जेक्ट के लिए ही होता था। लेकिन साल 2021 से 7 सब्जेक्ट में IIT JAM का एग्जाम होने लगा। यानी 7 वा सब्जेक्ट इकोनामी को जोड़ दिया गया है।
  • Biotechnology
  • Geology
  • Chemistry
  • Mathematics
  • Mathematical Statistics
  • Physics
  • Economy (7th Subjects)

IIT JAM एग्जाम देने के लिए योग्यता क्या है ? Eligibility for IIT JAM 

IIT JAM एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन कंप्लीट होनी चाहिए। इसी के साथ ही ग्रेजुएशन में 50% से 55% मार्क्स होने चाहिए। 
  • जनरल कैटेगरी - 55% मार्क्स 
  • एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी - 50% मार्क्स 

आईआईटी जैम क्लियर करने के बाद एडमिशन देने वाले इंस्टिट्यूट लिस्ट : - 

  • IIT Bhilai
  • IIT Bhubaneswar
  • IIT Bombay
  • IIT Delhi
  • IIT Dhanbad
  • IIT Gandhinagar
  • IIT Guwahati
  • IIT Hyderabad
  • IIT Indore
  • IIT Jodhpur
  • IIT Kanpur
  • IIT Kharagpur
  • IIT Madras
  • IIT Mandi
  • IIT Palakkad
  • IIT Patna
  • IIT Roorkee
  • IIT Ropar
  • IIT Tirupati
  • IIT Varanasi

IIT JAM एग्जाम देने के क्या क्या फायदे ? Benefits of IIT JAM Exam 

IIT JAM ऑल इंडिया में एक हाई लेवल का एंट्रेंस एग्जाम है। जिसे क्वालीफाई करने के बाद आपको MSC करने के लिए एक अच्छी कॉलेज मिलती है। इसी के साथ ही उन कॉलेजों में बड़ी-बड़ी कंपनियों के द्वारा स्टूडेंट्स को हायर किया जाता है और उन्हें अच्छे पैकेज पर जॉब दी जाती है। एमएससी करने के बाद स्टुडेंट को अपना करियर बनाने के लिए जॉब अपॉर्चुनिटी भी मिल जाती है। जैसे : - 

  • Healthcare
  • Pharmaceutical
  • Scientific research
  • Laboratory
  • Hospital and healthcare
  • Chemical manufacturing
  • Metrologist
  • Geographer
  • Volcanologist
  • Research and development
  • Manufacturing industries
  • Market researchers
  • Bank
  • Teaching

  • Private and government sector

इन सभी में आप अपना करियर बना सकते हैं। 


IIT JAM परीक्षा से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

IIT JAM परीक्षा कौन दे सकता है ?

जिस कैंडिडेट के ग्रेजुएशन में 50% से 55% हो वह IIT JAM परीक्षा दे सकता है।

IIT JAM परीक्षा पास करने पर क्या होता है ?

अगर आप IIT JAM परीक्षा पास कर देते है तो आपको MSC करने के लिए एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है जहां पर आपको डायरेक्ट बड़ी बड़ी कंपनियों द्वारा जॉब ऑफर की जाती है।

IIT JAM परीक्षा कौन कौनसे सब्जेक्ट के लिए होती है ?

IIT JAM परीक्षा टोटल 7 सब्जेक्ट के लिए होती है जो की निम्न है।

Biotechnology

Geology

Chemistry

Mathematics

Mathematical Statistics

Physics

Economy


ये भी पढ़े...

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको IIT JAM से जुड़ी सभी जानकारियां मिल गई होगी अगर आपको अभी भी इस टॉपिक से रिलेटेड कोई डाउट हो तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तब आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ