What is Graduation and Post Graduation in Hindi - क्या आप जानते है कि स्नातक और स्नातकोत्तर क्या है इन में क्या अंतर होता है ? नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारे ब्लॉग पर एक बार फिर से बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों स्टूडेंट्स के दिमाग में बहुत प्रकार के सवाल आते रहते हैं। जब भी उन्हें कोई शब्द सुनने को मिलता है तो वह उसका मतलब जानने की पूरी कोशिश करते हैं और जो शब्द हमें बार-बार सुनने को मिले उनका अर्थ जानने की इच्छा कुछ ज्यादा ही तीव्र होती है। तो ऐसे ही 2 शब्द हैं स्नातक और स्नातकोत्तर। जो स्टूडेंट्स को अक्सर सुनने को मिलते हैं। क्योंकि स्नातक और स्नातकोत्तर शिक्षा से संबंधित ही शब्द है जोकि हमें अक्सर सुनने को मिलते हैं।
तो चलिए इसलिए में हम यही जानेंगे कि स्नातक और स्नातकोत्तर क्या होता है ? पूरी जानकारी।
स्नातक क्या होता है ? What is Graduation in Hindi
स्नातक को अंग्रेजी में ग्रेजुएशन कहते हैं, साथ ही इसको Under Graduation और संक्षिप्त में इसको UG भी कहा जाता है। यह एक 3 साल का कोर्स होता है जोकि 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद किया जाता है। जब भी कोई छात्र 12वीं कक्षा पास करता है और वह आगे की पढ़ाई करने के लिए कॉलेज में एडमिशन लेता है तो 12वीं के बाद वह जिस कोर्स में एडमिशन लेता है वह 3 से 5 साल का होता है और इसी कोर्स को अंग्रेजी में ग्रेजुएशन संक्षिप्त में UG और हिंदी में स्नातक कहा जाता है। नीचे हम स्नातक कोर्स के कुछ उदाहरण बता रहे हैं जिन्हें आप देख सकते हैं।
BSC - Bachelor of Science
BCOM - Bachelor of Commerce
BBA - Bachelor of Business Administrator
LLB - Bachelor of Laws (Legum Baccalaureus)
BTECH - Bachelor of Technology
B PHARMA - Bachelor of Pharmacy
स्नातकोत्तर क्या होता है ? What is Post Graduation in Hindi
स्नातकोत्तर को अंग्रेजी में पोस्ट ग्रेजुएशन कहते हैं और इसको संक्षिप्त में PG कहा जाता है। स्नातकोत्तर कोर्स मुख्य रूप से 2 साल का होता है। यह कोर्स ग्रेजुएशन कंप्लीट होने के बाद किया जाता है। 12वीं कक्षा पास करने के बाद छात्रों के द्वारा सबसे पहले स्नातक कोर्स यानी कि ग्रेजुएशन की जाती है। उसके बाद अगर हम आगे भी कॉलेज शिक्षा जारी रखना चाहे तो हमें स्नातकोत्तर कोर्स में प्रवेश लेना पड़ता है।
स्नातकोत्तर कोर्स के कुछ उदाहरण हम आपको नीचे बता रहे हैं। क्योंकि इन कोर्सों के नाम देखने के बाद आप को बेहतर तरीके से समझ में आ जाएगा कि कौनसे कोर्स स्नातकोत्तर कोर्स कहा जाता है।
MA - Master of Arts
MCOM - Master of Commerce
MSC - Master of Science
LLM - Legum Magister
MTECH - Master of Technology
MBA - Master of Business Administrator
MPHARMA - Master of Pharmacy
ये भी पढ़े...
तो अभी आप जान गए होंगे कि स्नातक और स्नातकोत्तर क्या है इन में क्या अंतर होता है ? अगर आपके दिमाग में और भी कोई शब्द हो जिसको लेकर आपके मन में उलझन हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं। हम आपके लिए उस पर भी आर्टिकल लिख देंगे।
0 टिप्पणियाँ