Lio ऐप क्या हैं ? इसका इस्तेमाल कैसे करें ?

How to Use Lio App Full Information in Hindi : - हम अपनी डेली रूटीन लाइफ में कुछ ना कुछ खर्चे जरूर करते हैं। जिनमें से टैक्सी और मकान किराया, फल सब्जी और दूध लाने में खर्च, शादी समारोह में होने वाले खर्चों की लिस्ट हम एक रजिस्टर में तैयार करते हैं। और इन सभी खर्चों को बार-बार रजिस्टर में लिखने से कुछ लोग परेशान भी हो जाते हैं। इसके अलावा किसी कारण से रजिस्टर खो जाए या रजिस्टर फटने या भीगने की स्थिति में हो तब तो ओर भी ज्यादा समस्या हो जाती है। इस समस्या का हल Lio App है। जिसके माध्यम से व्यक्ति अपने दैनिक खर्चों को अपने स्मार्टफोन में ही रिकॉर्ड करके रख सकता है। 

तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको Lio ऐप क्या हैं ? Lio ऐप कैसे यूज करें ? Lio ऐप का मालिक कौन हैं ? Lio ऐप किस देश की कंपनी हैं ? इन सभी सवालों के जवाब आज के इस ब्लॉग में हम आपको देने वाले हैं तो कृपया करके इस ब्लॉग को शुरू से लेकर के अंत तक जरूर पढ़ें।


Lio ऐप क्या हैं ? What is Lio App in Hindi 

लियो ऐप के माध्यम से व्यक्ति अपने दैनिक खर्चा को एक स्मार्टफोन में ही रिकॉर्ड करके रख सकता है। और यह सभी खर्चे व्यक्ति के 100% सुरक्षित रहेंगे। क्योंकि इस ऐप में आपको Auto Backup का ऑप्शन मिलता हैं। जिसके माध्यम से आप अपने किसी दूसरे मोबाइल या डिवाइस में ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से डाटा को दोबारा से एक्सेस कर सकते हैं।

इस ऐप में आप अपने दैनिक खर्चों के अलावा दुकान, टैक्सी और ट्रांसपोर्ट, विवाह समारोह में होने वाले खर्चे, घर से संबंधित खर्चे और कृषि कार्यों से संबंधित खर्चों का रिकॉर्ड इस ऐप में एकदम सुरक्षित रख सकते हैं।

इस ऐप में आपको 60 से भी ज्यादा टेंपलेट्स मिल जाएगी जिन्हे आप अपने दैनिक खर्चों को रिकॉर्ड करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे : - 

  • Shop
  • Taxi And Transport
  • Wedding
  • Household
  • Construction
  • Teacher/School
  • Student
  • Apartment
  • Insurance Agent 
  • Advocate
  • Farming
  • Health/Fitness
  • Warehouse/Dealer
  • Hotel/Restaurant
  • Sales And Business
  • Property Broker
  • Small Business
  • Medical Clinic
  • Travel

इस ऐप को अभी तक प्ले स्टोर से 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है और इसकी रेटिंग 4.5 है। इससे आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि इस ऐप को कितने लोगों ने पसंद किया है। इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि यह ऐप भारतीय लैंग्वेज को सपोर्ट करती है। जैसे : - 

  • हिंदी 
  • इंग्लिश
  • तमिल
  • मराठी 
  • कन्नड़ 
  • उर्दू
  • मलयालम
  • गुजराती
  • तेलुगु
  • बांग्ला


Lio ऐप का मालिक कौन हैं ? Who is Owner of Lio App

लियो ऐप को भारत में ही डिवेलप किया गया है और लियो ऐप के  Co-Founder (CPO) अनुराग विजयवर्गीय और Co-Founder (CEO) अनुपम विजयवर्गीय हैं।


Lio ऐप किस देश का एप्प है ?

लियो ऐप पूर्ण रूप से एक भारतीय कंपनी है। जिसे अनुराग विजयवर्गीय और अनुपम विजयवर्गीय द्वारा बनाई गई है। 


Lio ऐप का इस्तेमाल कैसे करें ? How to Use Lio App in Hindi

इस ऐप को आप ऐप स्टोर या प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

> सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करें।

> अभी आप सर्च बॉक्स में Lio App टाइप करके सर्च करें।

> इसके बाद में लियो ऐप को डाउनलोड करें। अभी लियो ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे Download पर क्लिक करें।

Download

> इसके बाद में आप अपने अनुसार लैंग्वेज को सेलेक्ट करें।

> इसके बाद में आप अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से साइन अप करें।

> इसके बाद में आप अपने प्रोफाइल को कंप्लीट करें

> इसके बाद इस ऐप में आपको बहुत सारी कैटिगरीज मिल जाएगी जिनमें से आप अपने अकॉर्डिंग खर्चों का रिकॉर्ड रख सकते हैं। 

इस तरह से आप Lio ऐप को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर  सकेंगे। 


FAQ

Lio ऐप का इस्तेमाल किसलिए किया जाता है ?

इस ऐप का इस्तेमाल करके हम अपने दैनिक खर्चे का पूरा रिकॉर्ड रख सकते हैं।

क्या Lio ऐप सुरक्षित है ?

जी हां यह ऐप एकदम सुरक्षित है।

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको Lio app kya hai iska istemal kaise kare ? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी और हम आशा करते हैं कि यहां पर दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आए तब आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा।  

Tags:- Lio app review, lio app alternative, 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ