जिओ पार्टनर कैसे बने ? How to Become Jio Partner in Hindi

How to Become a Jio Partner Full Information in Hindi : - अगर आप ऐसे ही किसी Part Time काम करने की सोच रहे हैं जिसके माध्यम से अच्छी खासी कमाई की जा सके तो हम यहां पर आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसके माध्यम से आप दिन सिर्फ कुछ समय काम करके पैसे कमा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं जिओ पार्टनर की, आप जियो पार्टनर बन करके लोगों को मल्टीपल सर्विसेज उपलब्ध करवा सकते हैं जिसमें की आपको हर सर्विस पर कमीशन मिलता है। 

तो हमने सोचा की क्यों न आपको भी जिओ पार्टनर कैसे बने ? इससे संबंधित जानकारी दी जाए। अगर आप जियो पार्टनर से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे इस ब्लॉग को शुरू से लेकर के अंत तक जरूर पढ़ें।


जिओ पार्टनर कौन कौन सी सर्विस दे सकते हैं ?

1. जिओ मोबाईल रिचार्ज

2. जिओ फाइबर लीड्स कैप्चर

3. जिओ सिम एक्टिवेशन

4. जिओ सिम होम डिलीवरी

5. डिवाइस सॉल्यूशंस

6. जिओ सिम डिस्ट्रीब्यूशन


हम जियो के साथ किस टाइप के पार्टनर बन सकते हैं ? 

1. Recharge Partner - जिओ के साथ आप रिचार्ज पार्टनर बन सकते हैं जिसमें कि आप दूसरे लोगों का जिओ नंबर रिचार्ज कर सकते है। इसी के साथ ही जिओ फाइबर के लीड्स कैप्चर कर सकते है और हर एक लीड सक्सेसफुली एक्टिवेट होने के बाद आपका कमीशन आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है। जिओ के साथ मोबाइल रीचार्ज पार्टनर बनने के लिए आपके पास जिओ मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए।

2. Activation Partner - जिओ के साथ आप एक्टिवेशन पार्टनर बनकर के मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। जिओ सिम एक्टिवेशन और जिओ फाइबर की लीड कैप्चर कर सकते हैं। एक्टिवेशन पार्टनर बनने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए।

3. Activation And Device Partner - जिओ के साथ आप एक्टिवेशन और डिवाइस पार्टनर बनकर करके जिओ मोबाइल रिचार्ज, जिओ सिम एक्टिवेशन, डिवाइस सॉल्यूशंस और जिओ फाइबर की लीड कैप्चर करने से संबंधित सर्विसेज प्रोवाइड कर सकते हैं। एक्टिवेशन और डिवाइस पार्टनर बनने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए। 

4. Resident Partner - जिओ के साथ रेजिडेंट पार्टनर बन करके जिओ मोबाइल रिचार्ज, जिओ सिम एक्टिवेशन, डिवाइस सॉल्यूशंस, जिओ फाइबर लीड्स कैप्चर करना, जिओ सिम डिट्रब्यूशन और होम डिलीवरी जैसी सर्विसेज प्रोवाइड कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पैन कार्ड, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होने चाहिए।


जिओ पार्टनर कैसे बने ? How to Become Jio Partner in Hindi

Note:- जिओ पार्टनर बनने के लिए आपके पास जिओ का मोबाइल नंबर होना चाहिए। 


जिओ पार्टनर बनने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें : - 

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करें।

2. इसके बाद प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में Jio POS Lite App टाइप करके सर्च करें।

3. इसके बाद Jio POS Lite ऐप आपके सामने आ जाएगी इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर ले अभी इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें।

Download

4. इसके बाद आपके सामने इस ऐप का होम पेज ओपन हो जाएगा जिसमें कि आप Create an Account ऑप्शन पर क्लिक करें। 

5. इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें। इसी के साथ ही आप यहां पर यह सेलेक्ट करें की आप जियो के साथ किस टाइप के पार्टनर बनना चाहते हैं यहां पर आप अपने अनुसार जिओ पार्टनर टाइप सेलेक्ट कर ले। फिर आप Continue ऑप्शन पर क्लिक करें। 

6. अभी आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा वह ओटीपी यहां पर डालकर के Submit ऑप्शन पर क्लिक करें।

7. इसके बाद आप Instant Registration ऑप्शन पर क्लिक करें।

8. यहां पर आपको डीजी लॉकर में Sign in करने के लिए कहा जाएगा जिसमें कि आप अपने मोबाइल नंबर या आधार कार्ड नंबर दर्ज करके Sign in With OTP ऑप्शन पर क्लिक करें। 

9. अभी आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा वह ओटीपी यहां पर दर्ज करके Continue करें।

10. अभी आप सिक्योरिटी पिन दर्ज करके Submit ऑप्शन पर क्लिक करें।

11. इसके बाद Digi Locker को एक्सेस करने के लिए आप से परमिशन मांगी जाएगी जिसमें कि आप Allow करें। 

12. फिर आपके आधार कार्ड से सभी डिटेल्स एक्सेस कर ली जाएगी जिसके बाद आप Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें।

13. इसके बाद आप अपने पैन कार्ड नंबर दर्ज करके Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें।

14. इसके बाद आप अपनी लोकेशन दर्ज करके Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें।

15. इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा जिसमें कि आप इसकी Terms And Conditions को देख सकते हैं। अभी आप Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें। 

16. अभी आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा वह ओटीपी यहां पर दर्ज करके Submit ऑप्शन पर क्लिक करें।

17. इसके बाद आपका अकाउंट जिओ पार्टनर के साथ सक्सेसफुली ओपन हो जाएगा जैसे ही आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा तो आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस आ जायेगा। 

अभी आपने जिओ पार्टनर के साथ जुड़ने के लिए जिस भी टाइप को सेलेक्ट किया था उसी के अकॉर्डिंग आप यहां पर काम कर सकते हैं।

इस प्रकार आप जिओ के साथ पार्टनर बनकर के मल्टीपल सर्विसेज प्रोवाइड कर सकते हैं। जिओ की हर एक सर्विस पर आपको जिओ कंपनी के द्वारा कमीशन दिया जाएगा। जिससे आपकी अच्छी खासी कमाई हो जाएगी। वैसे आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी jio partner kaise bane in hindi ? पसंद आई है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ