इंस्टाग्राम स्टोरी में एनीमेशन वाले Love/Heart स्टिकर्स कैसे लगाए ?

New Love/Heart Sticker Keywords For Instagram:- अगर हम इंस्टाग्राम स्टोरी में कोई स्पेशल इफेक्ट या स्टीकर ना डालें तो वह स्टोरी अधूरी अधूरी सी लगती है। इंस्टाग्राम स्टोरी में स्टिकर का काफी अहम रोल होता है। अगर हम एनीमेशन वाले स्टीकर लगाए तो वह स्टोरी को और भी ज्यादा आकर्षक बना देते हैं। इंस्टाग्राम स्टोरी को आकर्षक बनाने के लिए ऐसे हजारों नए और स्टाइलिश स्टिकर्स आते रहते हैं, लेकिन इन्हें इंस्टाग्राम पर ढूंढते कैसे हैं ? इसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं।

क्योंकि इंस्टाग्राम स्टोरी में किसी भी स्टीकर को ढूंढने के लिए कुछ कीवर्ड/शब्द लिखकर सर्च करना होता है तभी ऐसे स्टिकर आते हैं। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही स्टिकर कीवर्ड के बारे में बताने वाले हैं जिनको सर्च करने पर आपको Love और Heart वाले अच्छे अच्छे और नए एनीमेशन वाले स्टिकर मिलेंगे। तो चलिए अभी आपको बताते हैं कि इंस्टाग्राम स्टोरी में एनीमेशन वाले heart और love स्टीकर्स कैसे लगाते हैं ?

इंस्टाग्राम स्टोरी में एनीमेशन वाले Love/Heart स्टिकर्स कैसे लगाए ?


इंस्टाग्राम स्टोरी में एनीमेशन वाले Love/Heart स्टिकर्स कैसे लगाए ?

> इसके लिए आपको सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करना है और एक नई स्टोरी क्रिएट करनी है।

> इसके बाद आपको Sticker आइकन पर क्लिक करना है। फिर सर्च बॉक्स में Love White लिखकर सर्च करना है, फिर आपके सामने बहुत सारे नए और स्टाइलिश Love स्टीकर्स आ जाएंगे जिनका इस्तेमाल आप अपनी स्टोरी में कर सकते हैं।

> इसके अलावा अगर आपको Heart Stickers चाहिए तो आप इसी सर्च बॉक्स में Heart White लिखकर सर्च कीजिए, उसके बाद आपके सामने बहुत सारे एनीमेशन वाले हार्ट स्टिकर आ जाएंगे जिन्हें आप अपनी स्टोरी में यूज कर सकते हैं।

इस प्रकार से आप इंस्टाग्राम स्टोरी में नए और एनीमेशन वाले love और heart स्टिकर्स का इस्तेमाल करके अपनी स्टोरी को काफी बेहतर बना सकते हैं। अगर आपको ऐसे ही बाकी इंस्टाग्राम स्टिकर के कीवर्ड के बारे में जानना हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। love and heart animation sticker keywords 


FAQ

इंस्टाग्राम स्टोरी में एनीमेशन वाले हार्ट स्टिकर्स कैसे लगाते है ?

आप स्टोरी बनाते समय Search बॉक्स पर क्लिक करके Heart White टाइप करके सर्च करे आपके सामने बहुत सारे एनीमेशन वाले हार्ट स्टिकर्स आ जायेंगे।

इंस्टाग्राम स्टोरी Love Animation Sticker Keywords कौनसे है ?

Love White कीवर्ड टाइप करके सर्च करने पर बहुत सारे Love Sticker आ जाते है जो की एनिमेटेड होते है।

इंस्टाग्राम स्टोरी में एनीमेशन वाले Heart Sticker कैसे लगाते है ?

आप स्टिकर्स में Heart White टाइप करके सर्च करे आपके बहुत सारे हार्ट स्टिकर्स आ जायेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ