Windows Protected Your PC का मतलब क्या होता है ?

Windows Protected Your PC Meaning in Hindi:- हम अपने कंप्यूटर में जब किसी नए सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने की कोशिश करते हैं तो कई बार हमारे सामने इस प्रकार की एक एरर आती है Windows Protected Your PC, Microsoft Defender Smartscreen prevented an unrecognised app from starting. running this app might put your pc at risk.

तो इस लेख में हम आपको यही बताएंगे कि कंप्यूटर में आने वाली इस Windows Protected Your PC एरर का मतलब क्या होता है ? तथा इस प्रॉब्लम को ठीक कैसे करते हैं ?

Windows Protected Your PC का मतलब क्या होता है ?


Windows Protected Your PC का मतलब क्या होता है ?

हमारे कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर नाम से एक एंटीवायरस होता है जो कि इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि कहीं हमारे कंप्यूटर में कोई अनऑथराइज्ड या अनजान फाइल या सॉफ्टवेयर ना आए। इसलिए जब हम किसी ऐसे सॉफ्टवेयर को अपने पीसी में इंस्टॉल करने की कोशिश करते हैं जो कि किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड किया गया हो तब माइक्रोसॉफ्ट हमें यह मैसेज दिखता है।

इस एरर मैसेज का मतलब होता है कि विंडोज आपके कंप्यूटर की सुरक्षा कर रहा हैं। माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर ऐसे अमान्यता प्राप्त (Unrecognised) ऐप को शुरू होने से रोकता है। अगर आप ऐसे सॉफ्टवेयर को अपने पीसी में इंस्टॉल करते हैं तो यह आपके pc को नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए आप ऐसे सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल ना करें।


कंप्यूटर में Windows Protected Your PC प्रॉब्लम को ठीक कैसे करे ?

> इस एरर मैसेज का मतलब तो यही होता है। अगर आप इस एरर के आने के बावजूद भी उस सॉफ्टवेयर को अपने pc में इंस्टॉल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसी मैसेज में More info का ऑप्शन मिलता है आपको इस पर क्लिक करना है।

> जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो नीचे की तरफ आपको Run anyway का ऑप्शन मिलेगा आप इस ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 

> इसके बाद वह सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में इंस्टाल होना शुरू हो जाएगा।


FAQ

कम्प्यूटर में सॉफ्टवेयर इंस्टॉल ना हो तो क्या करना चाहिए ?

अगर आप किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड किया गया सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने की कोशिश करते है तब माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से Windows Protected Your PC एरर दिखाई जाती है, आप चाहे तो इस एरर के आने के बाद भी More Info पर क्लिक करके उस ऐप को अपने pc में इंस्टॉल कर सकते है।

Windows Protected Your PC का अर्थ हिंदी में क्या होता है ?

इस मैसेज का अर्थ हिंदी में 'विंडोज आपके कंप्यूटर की सुरक्षा कर रहा हैं' होता है।

तो दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी Windows Protected Your PC Meaning in Hindi पसंद आई होगी। अगर आपको इससे संबंधित अन्य कोई सवाल पूछना हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। इसके अलावा अगर कंप्यूटर से संबंधित आपको कोई और समस्या आ रही हो तो आप उसके बारे में भी नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ