How to stop call forwarding full process in hindi:- दोस्तो Call Forwarding या Call Divert दोनों एक ही चीज है। इन पर हमने बहुत से आर्टिकल लिखे है। जिनमे हमने बताया है कि Call forward कैसे करते है ? और call forwarding के क्या क्या फायदे होते है ? अगर आप उन आर्टिकल्स को अभी पढ़ना चाहे तो नीचे क्लिक करके आप पढ़ सकते है।

ये भी पढ़े...

तो अभी आप जान गए होंगे कि call फारवर्ड करने के क्या क्या फायदे होते है ? इसी लिए इन फायदों के चक्कर मे हम कई बार अपने नंबर को किसी दूसरे नंबर पर या किसी दूसरे नंबर को अपने नंबर पर forward कर देते है। पर उसके कुछ टाइम के बाद जब हमे उस call forwarding को वापस बन्द करना होता है ? तो हम ऐसा नही कर पाते है। क्योंकि हमे ये तो पता ही नही होता है कि call forwarding को वापस deactivate कैसे करते है ?

call forwarding off code kya hai, call forwarding deactivate code kya hai, jio, airtel, vi, bsnl call forwarding deactivate code

Call forwarding band kaise kare ? Call forwarding rokne ka trika jane

तो इसी लिए आज इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में बताएंगे कि call forwarding कैसे हटाते है ?

Call Forwarding कैसे हटाएं ?


तो देखिए दोस्तो call forwarding या call diverting को बंद करना बहुत ही आसान है। इसके लिए कई तरीके है पर यहां मैं आपको सबसे आसान तरीका बता रहा हूं। इस तरीके से आप किसी भी android, keypad या jio मोबाइल की कॉल फोरवर्डिंग बन्द कर सकते हैं।

तो इसके लिए हमने नीचे कुछ स्टेप्स बताए है। इन्हें फॉलो करें।

1. सबसे पहले वो मोबाइल ले जिसकी कॉल forwarding आपको बन्द करनी है।

2. उसके बाद उस मोबाइल में Call Dialer ओपन करे और उसमें ##002# ये कोड टाइप करें। नीचे इमेज में देखे।

Call diverting htane ka code jane

3. ये कोड डालने के बाद कॉल बटन पर क्लिक कर दे। ( अगर आप 2 सिम कार्ड इस्तेमाल करते है तो आपको वो सिम सिलेक्ट करनी है, जिसकी call forwarding आपको बन्द करनी है। )

बस इतना करते ही उस नंबर के call फारवर्ड होना बंद हो जाएगा। आपको बता दे की ##002# यह कोड सभी टेलीकॉम कंपनी की सिम के लिए काम करता है किंतु फिर अगर ये कोड काम ना करे तो आपकी सिम जिस कंपनी को है आप उस कंपनी का कोड डालकर ट्राई कर सकते है कॉल फॉर्वर्डिंग बंद हो जाएगी। नीचे हम आपको हर एक टेलीकॉम कंपनी के call forwarding deactivate code बता रहे है।

कॉल फॉर्वर्डिंग ऑफ करने का कोड क्या है ?

कॉल फॉर्वर्डिंग बंद करने का कोड ##002# है।

VI सिम में कॉल Forwarding बंद कैसे करे ?

VI में ##002# यह कोड डायल करके कॉल forwarding बंद की जा सकती है।

एयरटेल सिम में कॉल Forwarding बंद करने का कोड क्या है ?

एयरटेल सिम से ##21# डायल करने पर कॉल forwarding बंद हो जाती है।

BSNL सिम कॉल फॉर्वर्डिंग कोड क्या है ?

BSNL सिम में भी ##21# डायल करने से कॉल फॉरवर्ड होना रुक जाती है।

जिओ कॉल फॉर्वर्डिंग ऑफ कोड क्या है ?

जिओ सिम में कॉल forwarding बंद करने का कोड *402 है।


ये भी पढ़े...

तो ये एक छोटी सी ट्रिक है, जिसके द्वारा आप call forwarding को बंद या deactivate कर सकते है। अगर आपको कॉल forwarding को रोकने में किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम आए तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।