NCERT की Books कैसे डाउनलोड करे ?

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगें की NCERT की किताबें कैसे डाउनलोड करते हैं ? यहां बताएंगे तरीके से आप ncert की किसी भी class की किताबें अपने मोबाइल में ही डाउनलोड कर सकते हैं, और अपने फोन से ऑनलाइन पढाई कर सकते हैं।

तो अगर आपको अपने लिए या अपने घर के सदस्य के लिए ncert की  किसी class की ebooks अपने मोबाइल में डाउनलोड करनी है ? तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। इस आर्टिकल में हम आपको ncert की सभी classes की books की pdf डाउनलोड करने के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। यहां बताए गए तरीके से आप 1 से लेकर 12 तक की किसी भी class की किताबें (books) अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।

Ncert ki kisi bhi class ki ebook download kre

NCERT क्या है ? इसका पूरा नाम क्या है ?

NCERT की full form National Council Of Education Research And Training होती है। हिंदी में इसे राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद कहते है। 1 सितम्बर 1961 को इस परिषद को स्थापित किया गया था। इस परिषद का लक्ष्य पूरे भारत मे एक समान शिक्षा देना था। भारत के ज्यादातर राज्यों के स्कूलों में ncert के बुक्स ही पढ़ी जाती है।


NCERT की Books कैसे डाउनलोड करे ? 

> दोस्तो ncert की books डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी official वेबसाइट पर जाना है।

Ncert की वेबसाइट पर अभी जाने के लिए यहां क्लिक करे।

> उसके बाद इस वेबसाइट का होम पेज आपके सामने खुल जायेगा।

> होमपेज पर आपको Textbook का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

> फिर अगले पेज में eBooks पर क्लिक करे।

> फिर ऐसा पेज ओपन हो जाएगा।


1. यहां क्लिक करके आपको वो class सेलेक्ट करनी है, जिसकी बुक्स आप डाउनलोड करना चाहते है।

2. यहां बुक का विषय (subject) चुने।

3. यहां क्लिक करके बुक सेलेक्ट करे।

4. अंत मे Go बटन पर क्लिक करे।

उसके बाद उस बुक का फ्रंट कवर व उसके अलग अलग chapters आपके सामने आ जाएंगे। नीचे इमेज में देखे।


यहां अगर आप चाहे तो उस बुक के किसी भी चैप्टर को ऑनलाइन पढ़ सकते है। या पूरी किताब अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड भी कर सकते है। ऑनलाइन पढ़ने के लिए 'Open' बटन पर क्लिक करे और अगर आपको पूरी book मोबाइल में डाउनलोड करनी हो तो नीचे 'Download Complete Book' पर क्लिक करे।

जब आप बुक अपने डिवाइस में डाउनलोड करेंगे तो वो zip फाइल में डाउनलोड होगी। इस लिए फाइल डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले आपको उसको extract करना है, उसके बाद आप उस बुक के अलग अलग चैप्टर्स को offline अपने मोबाइल में पढ़ पाएंगे।

अगर आपको zip फाइल को extract करना नही आता है तो नीचे वाला वीडियो देखें, इसमें हमने इसके बारे में विस्तार से बताया है।

इस जानकारी को वीडियो में देखे 👇👇👇



Same इसी तरीके से आप ncert की किसी भी class की किताबें अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।


NCERT से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

NCERT की फुल फॉर्म क्या है ?

NCERT की फुल फॉर्म National Council Of Education Research And Training है।

NCERT की किताबें ऑनलाइन कहां से डाउनलोड करे ?

आप ncert.nic.in की वेबसाइट पर जाकर ncert की बुक्स ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।

NCERT 12th क्लास की ebooks कैसे डाउनलोड करे ?

आप NCERT की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर 12th कक्षा की ebooks डाउनलोड कर सकते है।


ये भी पढ़े...

Final Words

दोस्तो इस लेख में आपने सीखा की ncert क्या है ? Ncert को books फ्री में अपने मोबाइल में कैसे डाउनलोड करते है ? उम्मीद करता हु की आपको यह जानकारी पसन्द आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने मित्रों के साथ भी शेयर करे, ताकि वो भी ebooks अपने मोबाइल में डाउनलोड करके घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कर सके।

Tags:-ncert ki books kese download kare, 12th books download, 11th books pdf download, 10th books free download, 9th ebooks download kare, ncert ki kisi bhi class ki books kaise download kare, 8th, 7th, 6th, 5th, 4th, 3rd, 2nd, 1st class ki books download kare,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ