बंद सिम को वापस चालू कैसे करे ? Deactivate Sim को Reactive करने का तरीका

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि बंद sim कार्ड को वापस कैसे चालू करते हैं ? या Deactivate Sim को Reactive कैसे करते है ? क्योंकि आजकल आपने देखा होगा कि हम जैसे बहुत से लोगों के sim कार्ड किसी ना किसी कारण की वजह से बंद हो जाते हैं, और उसके बाद हमे बहुत सारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि वो बंद हो चुका सिम कार्ड या वो नंबर हमारे बैंक एकाउंट, आधार कार्ड और ऐसी ही अन्य बहुत सी जगहों पर जुड़ा हुआ होता है, इसलिए उस नंबर की हमे बहुत जरूरत होती है और हम उसे किसी भी कीमत पर वापस चालू करवाने की कोशिश करते है।

Deactivate sim ko reactivate kaise kare

यहां हम आपको इसी समस्या को सॉल्व करने का तरीका बताने वाले हैं। जिससे आप किसी भी कंपनी की बंद हो चुकी सिम कार्ड को वापस चालू करवा सकते हैं। फिर चाहे वो सिम कार्ड airtel, vodafone, idea, aircel, tata docomo या अन्य किसी भी कंपनी क्यों ना हो हो।

तो अगर आपकी कोई sim कार्ड किसी कारण से बंद हो चुकी है और आप उसे वापस चालू करवाना चाहते है ? तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए इसे शुरु से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।


दोस्तों इसके बारे में बताने से पहले सबसे पहले हम आपको यह बताना चाहेंगे की आखिर हमारा sim कार्ड बंद क्यों हो जाता है ?

Sim कार्ड बंद क्यों हो जाता है ?


दोस्तों सिम कार्ड बंद होने के मुख्य रूप से 2 कारण हो सकते हैं। जिनके बारे में हम आपको यहां बता रहे है, यँहा हम आपको इनका solution भी बताएंगे, जिनके द्वारा आप अपने सिम कार्ड को दोबारा चालू करवा सकते हैं। अगर आपका सिम कार्ड यँहा बताए गए कारणों के अलावा किसी अन्य कारण से बंद हुआ हो तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते है। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।

दोस्तों सिम बंद होने का सबसे पहला कारण होता है उसे लंबे समय तक इस्तमाल ना करना।

अभी हाल में TRAI ने एक नया रूल निकाला था, जिसके अनुसार अगर आप लगातार 90 दिनों तक अपने सिम कार्ड से कोई एक्टिविटी नहीं करते हैं। जैसे कोई भी आउटगोइंग कॉल या sms नहीं करते हैं, तो आपके सिम कार्ड को अनउपयोगी समझकर उसे बंद कर दिया जाएगा। इसी कारण से ज्यादातर लोगों के सिम कार्ड बंद हो रहे हैं।

क्योंकि हम में से ज्यादातर लोग अपने jio नंबर पर ही रिचार्ज करवाते हैं, हम अपने दूसरे नंबर पर रिचार्ज कराना भूल जाते हैं और उससे कोई भी आउटगोइंग कॉल और sms नहीं करते हैं। जिसके कारण से वह बंद हो जाती है और कंपनी उसी नंबर से नई सिम निकल देती है जिसे कोई भी खरीद सकता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है ? तो इसका सलूशन हम आपको बता रहे हैं।


बंद sim कार्ड को वापस चालू करवाने के लिए आप 2 काम कर सकते हैं।

1. सबसे पहले आपको अपनी sim कार्ड कंपनी के कस्टमर केअर में कॉल करके अपनी समस्या बतानी है। अगर आपकी सिम को बंद हुए 14 दिन से कम समय हुआ होगा तो वो आपको कोई रिचार्ज कराने के लिए बोलेंगे, वो आपको करवाना होगा। उंसके बाद आपकी सिम कार्ड वापस चालू हो जाएगी।

नोट:- अगर आपके सिम को बंद हुए 14 दिन से कम समय हुआ हो और फिर भी कस्टमर केअर वाले आपकी कोई सहायता ना करे, तो आपको कंपनी में 4,5 बार कॉल करने है और अपनी समस्या बतानी है। क्योंकि कम्पनी में बहुत से नए लोग आते रहते है, उनको इसके बारे में पूरी जानकारी नही होती है, इसलिए वो आपको इसके बारे में सही जानकारी नही दे पाते है। अगर बार बार try करने के बाद भी ये तरीका काम ना करे तो आपको दूसरा तरीका इस्तेमाल करना है।

2. दूसरा तरीका

आपको सबसे पहले किसी दूसरे फ़ोन से अपने उस बंद हो चुके नंबर पर कॉल करना है और चेक करना है कि उस नंबर पर कॉल जा रहा है या नहीं ? अगर उस नंबर पर कॉल चली जाए, तो इसका मतबल है कि कंपनी आपके नंबर से नई sim कार्ड निकाल चुकी है, और कोई दूसरा व्यक्ति उसे खरीद चुका है और अपने नाम से एक्टिव करवा चुका है, अब आप उसे वापस चालू नहीं करवा सकते है।

लेकिन अगर उस नंबर पर कॉल ना जाए, तो यह आपके लिए एक अच्छी खबर हो सकती है, क्योंकि अभी भी आपके पास उस सिम को वापस एक्टिव करने के चांस है। इसके लिए आपको उस कंपनी के स्टोर में जाना है, जो भी आपके नजदीकी में हो और उनको बोलना है कि आपकी सिम कार्ड गुम गई है और आपको उसी नंबर की नई सिम निकलवानी है। आप उसे अपने sim कार्ड के नंबर बता दे और जिसके नाम से वो सिम थी उंसके डॉक्यूमेंट उसे दे दे, वो आपके उस नंबर को वापस चालू करके दे देगा।

तो यह दो तरीके हैं जिनके द्वारा आप अपनी बंद हो चुकी sim कार्ड को वापस चालू करवा सकते हैं। अगर आपकी समस्या इससे अलग हो तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते है।


FAQ

सिम बंद है या चालू कैसे पता करें ?

अगर आपके पास कोई पुरानी सिम कार्ड है और आप पता लगाना चाहते हैं कि वह अभी भी चालू है या बंद हो चुकी है, तो आप उस नंबर पर कॉल करें। अगर उस नंबर पर कॉल लग जाता है तो इसका मतलब है कि आपके पास वाली सिम बंद हो चुकी है और कंपनी ने वह नंबर किसी दूसरे व्यक्ति को दे दिए हैं। और अगर फोन ना लगे तो आप दो-तीन दिन तक ट्राई करें, फिर भी फोन ना लगे तो इसका मतलब है आपकी सिम अभी भी चालू है, आप उसमें रिचार्ज करवा लीजिए।

कितने दिन तक रिचार्ज नही करवाने पर सिम बंद हो जाती है ?

ज्यादातर टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को रिचार्ज करवाने के लिए 90 दोनों का समय देती है। अगर आप 90 दिनों तक भी रिचार्ज नहीं करवाते हैं तो उसके बाद कभी भी आपकी सिम बंद हो सकती है।

सिम चालू करने के नंबर क्या है ?

अगर आपकी सिम बंद हो चुकी है तो उसको चालू करवाने के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपनी टेलीकॉम कंपनी के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। ज्यादातर टेलीकॉम कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर 199 या 198 होते हैं।

हमारे नंबर किसी और को मिल जाए तो क्या हम उन्हें वापस ले सकते हैं ?

अगर आपकी सिम कार्ड बंद हो चुकी है और वही नंबर कंपनी ने किसी दूसरे ग्राहक को दे दिए हैं तो अभी वह नंबर आपको वापस नहीं मिल सकते हैं।

पुरानी बंद सिम को दुबारा कैसे चालू करें ?

अगर आपके पास कोई पुरानी सिम है और आप उसे वापस चालू करवाना चाहते हैं तो आप ऊपर बताए गए तरीके से अपनी सिम को चालू करवा सकते हैं।

एयरटेल, जिओ, VI नंबर बंद हो जाए तो क्या करे ?

आपके पास चाहे किसी भी कंपनी की सिम हो ऊपर बताएंगे तरीके से आप उन नंबर को वापस प्राप्त कर सकते हैं।


ये भी पढ़े...


तो दोस्तों आज इस लेख में आपने सिखा की बंद सिम कार्ड को वापस चालू कैसे करवाते हैं ? या Deactivate Sim को Reactive कैसे करवाते है ? उम्मीद करता हूं कि यह जानकारी आप को पसंद आई होगी। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो ? तो इसे अपने मित्रों के साथ भी जरूर शेयर करें। इसके अलावा अगर आपको कोई सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

6 टिप्पणियाँ

  1. Sir meri sim card adhar card se link nhin hai abhi 18-01-2021 ko subah 8:00 AM se 9:00 AM bje ka under network hat gya aur emergency call bta rha hai
    please sir solve thi problem

    जवाब देंहटाएं
  2. सेवा स्थाई रुप से बंद है असा बता रहा है

    जवाब देंहटाएं
  3. Sir mene meri sim ko vodafone se airtel me port wo chalu bhi ho gai thi but 5 din ke bad wo waps bnd ho gy h or waps chalu ni ho rhi h

    जवाब देंहटाएं
  4. raat me 2 se 3 baje tak chalu tha sim mera uske baad subah dekha to mera sim band ho chuka tha fir use bar bar nikal ke lagaya fir bhi chalu ni hua or dusre mobile me bhi laga ke dekh chuka hu fir bhi no sim bata raha hai pleas yrr help me

    जवाब देंहटाएं
  5. Meri sim me to richarge bhi tha chalate chalate achanak apne aap band ho gya maine bahut kosis ki par nahi chalu hua Airtel ka sim hai krpya kuchh madat karen dhanaybad

    जवाब देंहटाएं
  6. सर मेरी आइडिया की सिम अपने आप बन्द हो गई है

    जवाब देंहटाएं