जिओ फ़ोन में गाने डाउनलोड कैसे करे ?

How to Download Mp3 Song in Jio Phone:- जिओ फ़ोन में गाना कैसे डाउनलोड करे ? अगर आप भी यही सोच रहे है तो आपके इस सवाल का जवाब आपको यंहा मिलने वाला है। आज हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले है, इसलिए अगर आप एक जिओ फ़ोन यूजर है ? तो यह लेख आपके लिए काफी इम्पोर्टेन्ट है।

How to Download Mp3 Song in Jio Phone:- जिओ फ़ोन में गाना कैसे डाउनलोड करे ?

दोस्तों हम सभी कभी ना कभी अपने मोबाइल में audio, video आदि गानों को डाउनलोड करने के बारे में जरूर सोचते है, क्योंकि हम में से ज्यादातर लोगों के पास हर वक्त इंटरनेट कनेक्टिविटी नही रहती है, या इंटरनेट होने के बाद भी हम हर समय ऑनलाइन गाने नही सुन सकते है, इसलिए हम गानों को डाउनलोड करने के बारे में सोचते है।

अब अगर हमारे पास एंड्राइड मोबाइल हो तब तो हमे mp3 song download करने में ज्यादा प्रॉब्लम नही आती है, क्योंकि ऐसी बहुत सारी वेबसाइट और गाने डाउनलोड करने वाले एप्प इंटरनेट पर है, किन्तु जिओ फ़ोन में गाने डाउनलोड करना थोड़ा सा मुश्किल होता है।

किन्तु आपको चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नही है, क्योंकि यंहा हम आपको 3,4 वेबसाइट के बारे में बता रहे है, जिनकी मदद से आप अपने जिओ फ़ोन में गाने डाउनलोड कर सकते है और उसके बाद जब चाहे तब उन्हें सुन सकते है।

फ्रेंड्स हमने जिओ फ़ोन से सम्बंधित और कुछ उपयोगी लेख लिखे, अगर आप चाहे तो अभी नीचे अपना मन पसन्द लेख सेलेक्ट करक्व उसे भी पढ़े सकते है।


जिओ फ़ोन में गाने डाउनलोड कैसे करे ? How to Download Mp3 Song in Jio Phone ?

1. सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन में इंटरनेट ब्राउज़र ओपन करे और गूगल में गाने डाउनलोड करनी वाली वेबसाइट को सर्च करे।

2. आप नीचे दी हुई किसी भी एक वेबसाइट को सर्च कर सकते है।

3. जब आप इनमे से किसी भी वेबसाइट को ओपन करेंगे, तो आपको इन वेबसाइट में एक सर्च बॉक्स मिलेगा, आप अपना मन पसन्द गाना उस सर्च बॉक्स में लिख कर सर्च करें।

4. सर्च करने के बाद उस गाने को सेलेक्ट करे, फिर आपको नीचे उसे डाउनलोड करने के ऑप्शन मिल जाएगा। आप उस डाउनलोड बटन पर क्लिक करके उस गाने को आने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है। और इसके बाद जब आपके मोबाइल में internet ना हो, या जब आपका मन करे तब आप उन गानों को सुन सकते है, और अपने मन पसन्द गानों को सुनने का लुफ्त उठा सकते है।


FAQ

क्या हम अपने जियो फोन से ऑनलाइन गाने डाउनलोड कर सकते हैं ?

जी हां ऑनलाइन ऐसी कई वेबसाइट है जिनको आप अपने जियो फोन में ओपन करके उनसे कोई भी गाना डाउनलोड कर सकते हैं।

जिओ फोन में गाना डाउनलोड करने वाली वेबसाइट कौनसी है ?

इस आर्टिकल में हमने तीन-चार वेबसाइट के नाम बताए हैं जिनके द्वारा आप अपने जियो फोन में गाने डाउनलोड कर सकते हैं। इन वेबसाइट के नाम है।

pagalworld.mobi

djmazak.com

djpunjab.fm

जिओ फोन में गाने डाउनलोड करने वाला ऐप कौनसा है ?

वैसे तो आप यहां बताएगी वेबसाइट की मदद से भी ऑनलाइन गाने डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको किसी ऐप का ही इस्तेमाल करना हो तो आप अपने फोन में App Store में जाएं और MP3 Song लिख कर सर्च करें। आपको कई ऐप मिल जाएंगे जिनसे आप गाने डाउनलोड कर सकते हैं।

जिओ फोन में MP3 गाना कैसे डाउनलोड करें ? 2024

यह बताई गई वेबसाइट पर जाकर आप अपने जियो फोन में कोई भी MP3 गाना डाउनलोड कर सकते हैं।

जिओ फोन में वीडियो गाने कैसे डाउनलोड करें ?

इंटरनेट पर ऐसी कई वेबसाइट है जिनसे आप अपने जियो फोन में वीडियो गाने डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसी ही कुछ वेबसाइट के बारे में इस आर्टिकल में बताया गया है।

तो इस प्रकार से आप अपने जिओ फ़ोन में mp3 song download कर सकते है। उम्मीद है कि आपको यह जानकारी जिओ फ़ोन में गाने डाउनलोड कैसे करे ? पसन्द आयी होगी। अगर लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ