एयर होस्टेज कैसे बने ? How to Become Air Hostess in Hindi

How to Become Air Hostess Full Information in Hindi : - अगर आपका भी सपना देश और दुनिया घूमने का है या किसी सेलिब्रिटी से मिलना का है तो आप इस सपने को साकार करने के लिए एयर होस्टेज की जॉब प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए पहले आपको एयरहोस्टेस बनना होगा अगर आपको यह जानकारी नहीं है कि एयर होस्टेज कैसे बने ? एयर होस्टेस की जॉब कैसे मिलती है ? एयर होस्टेस बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए ? एयर होस्टेज का क्या काम होता है ? एयर होस्टेज की सैलरी कितनी होती है ? एयर होस्टेस का कोर्स कहां करें ? तो यह सब हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं तो आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर के लास्ट तक जरूर पढ़े। ताकि आपको एयर होस्टेस बनने से संबंधित संपूर्ण जानकारी एक ही जगह पर मिल जाए। 


एयर होस्टेज कौन होते है ? Who is Air Hostess in Hindi

ज्यादातर फ्लाइट्स में एयर होस्टेस के रूप में लड़कियों को ही रखा जाता है जिन्हें हम बोलचाल की भाषा में एयर होस्टेज कहते हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि फ्लाइट्स में एयर होस्टेज लड़के बन सकते हैं या नहीं तो इसका जवाब होगा कि एयर होस्टेज लड़के बन सकते हैं। लेकिन लड़कों के लिए Steward शब्द का यूज किया जाता है। 


एयर होस्टेज का क्या काम होता है ? 

1. आमतौर पर एयर हॉस्टेस एरोप्लेन में यात्रियों के आने से पहले और जाने के बाद एरोप्लेन की अच्छी तरीके से जांच करती है। 

2. एरोप्लेन में आने वाले यात्रियों का एयर होस्टेस स्वागत करती है।

3. एरोप्लेन में इमरजेंसी के समय काम आने वाले चिकित्सा संबंधित मेडिसिन है या नहीं चेक करती हैं। 

4. एरोप्लेन में यात्रियों के खाने और पीने की सुविधा है या नहीं चेक करना।

5. यात्रियों को एरोप्लेन से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध करवाना। 

6. यात्रियों को बैठने के लिए सीट की जानकारी और साथ में सीट बेल्ट बांधने की सलाह देना। 

7. यात्रियों के एरोप्लेन में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित तकलीफ होने पर उसे चिकित्सा सुविधा देना। जैसे हार्ट टेक आना, सर्दी जुकाम की तकलीफ और किसी यात्री की डिलीवरी करवाना।

8. यात्रियों के प्लेन में बैठने के बाद उन्हें एरोप्लेन से संबंधित दिशा निर्देश देना। 

9. यात्रियों को खाने पीने की सुविधा देना। 

10. एयरोप्लेन का एक्सीडेंट हो जाने के बाद नीचे जाने के लिए यात्रियों को जानकारी देना। 

एरोप्लेन में अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग एयर होस्टेज को रखा जाता है। जिस काम के लिए जो होस्टेज सही है उसी को ही रखा जाता है। 


एयर होस्टेस बनने के लिए योग्यता क्या है ? 

1. एयर होस्टेस बनने के लिए उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष से 26 वर्ष होनी चाहिए। 

2. इंडिया में एयर होस्टेस बनने के लिए उम्मीदवार का 12th पास होना चाहिए। 

3. 12th में उम्मीदवार के कम से कम 45% से 50% अंक होने चाहिए।

4. इंटरनेशनल एयरलाइंस में उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना बेहद ही जरूरी है। 

5. एयर होस्टेस बनने के लिए महिलाओं की हाइट 157 सेंटीमीटर और पुरुषों की हाइट 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए। 

6. आपकी हाइट के अकॉर्डिंग ही आपका वजन होना चाहिए।

7. इसी के साथ ही आपको इंग्लिश, हिंदी और किसी एक विदेशी भाषा का नॉलेज होना चाहिए। 


एयर होस्टेस बनने के बाद सैलरी कितनी मिलती है ? Air Hostess Salary in India 

अगर बात की जाए एयर होस्टेस बनने के बाद सैलरी की तब आपको स्टार्टिंग सैलेरी 30,000 से 50,000 रुपए के आसपास मिल जाएगी। लेकिन आपके एक्सपीरियंस और काम करने के तरीके के हिसाब से आपको सैलरी मिल जाएगी। 


एयर होस्टेज कैसे बने ? How to Become Air Hostess in Hindi

एयर होस्टेस बनने के लिए मुख्य रूप से तीन टाइप के कोर्सेज मौजूद है। जिन्हें करके आप एयर होस्टेस बनने से संबंधित सभी जानकारी और काम करने का तरीका जान सकते हैं। 

> Certificate Course : - यह कोर्स करने के लिए उम्मीदवार का 12th पास होना चाहिए। इस कोर्स को करने के लिए 8 महीने से 10 महीने का समय लग जायेगा। इसी के साथ ही यह कोर्स करने के लिए 50 हजार से 1 लाख रुपए तक फीस हो सकती हैं। लेकिन ध्यान रहे अलग-अलग कॉलेजों में फीस कम ज्यादा हो सकती है। 

Certificate Courses For Air Hostess

1. एयर होस्टेज/फ्लाइट पर्सर 

2. इंटरनेशनल एयरलाइंस एंड ट्रैवल मैनेजमेंट

3. एयरपोर्ट ग्राउंड मैनेजमेंट

4. सर्टिफिकेट इन एविएशन सिक्योरिटी एंड सेफ्टी

5. एवियशन हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रैवल मैनेजमेंट

6. एयर टिकटिंग एंड टूरिज्म


> Diploma Courses : - अगर आप एयर होस्टेस बनने के लिए डिप्लोमा कोर्स को सेलेक्ट करते हैं। तो इसके लिए उम्मीदवार का 12th पास होना चाहिए। इस कोर्स को करने के लिए 6 महीने से लेकर 1 साल का समय लगता है। इसी के साथ ही यह कोर्स करने के लिए ₹50,000 से ₹1,50,000 तक फीस लगती है। 

Diploma Courses For Air Hostess

1. एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ ट्रेंनिंग विथ ऑन जॉब ट्रेनिंग

2. प्रोफेशनल ग्राउंड स्टाफ सर्विसेज

3. डिप्लोमा इन ग्राउण्ड स्टाफ एंड केबिन क्रु ट्रेंनिंग

4. एयर होस्टेज डिप्लोमा

5. एयर कार्गो टैक्टिक्स एंड डॉक्यूमेंटेशन

6. हॉस्पिटैलिटी ट्रैवल एंड कस्टमर सर्विस


> Degree Courses : - एयर होस्टेज बनने के लिए आप डिग्री कोर्स कर सकते हैं। जिसके लिए आपको 3 साल का समय लगेगा। डिग्री कोर्स करने के लिए एक लाख से 3 लाख रूपए फीस लगती है।

Degree Courses For Air Hostess

1. बीबीए इन एवियशन

2. B.a. इन एवियशन

3. बीएससी इन एयरलाइंस, हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म

अगर आप डिग्री कोर्सेज के अलावा पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स करना चाहते हैं। तब आप नीचे बताए गए सभी कोर्स कर सकते हैं। यह कोर्स लगभग 1 साल या 2 साल के होते हैं। 

1. एमबीए इन एवियशन मैनेजमेंट

2. पीजी डिप्लोमा इन एवियशन हॉस्पिटैलिटी ट्रैवल एंड कस्टमर सर्विस

3. पीजी डिप्लोमा इन एयरपोर्ट ग्राउंड सर्विसेज

4. पीजी डिप्लोमा इन एवियशन एंड हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज


एयर होस्टेस का कोर्स करने के बाद मिलने वाली जॉब कौन सी है ? 

वैसे आप लोग जिस भी कोर्स को सेलेक्ट करके एयर होस्टेस बनते हैं। उसी के अकॉर्डिंग आपको जॉब प्रोफाइल सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिल जाता है। लेकिन हम आपको यहां पर कुछ जॉब प्रोफाइल के नाम बता रहे हैं। 

1. क्रेव मैनेजर

2. एयरलाइन कस्टमर सर्विस एजेंट

3. ग्राउंड स्टाफ

4. क्रेव शेड्यूलर

5. एयरलाइन स्टीवार्ड


एयर होस्टेज का कोर्स ऑफर करने वाली भारत की सबसे बेहतरीन कॉलेजों के नाम क्या है ? 

1. राजीव गांधी मेमोरियल कॉलेज आफ एयरोनॉटिक्स, जयपुर

2. यूनिवर्सल एयर हॉस्टेस अकैडमी, चेन्नई

3. एयर हॉस्टेस अकैडमी, पुणे

4. अवलों अकैडमी, देहरादून

5. एयर हॉस्टेस अकैडमी, दिल्ली

6. फ्रैंकफिनन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एयर होस्टेस ट्रेनिंग, दिल्ली

7. फ्रैंकफिनन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एयर होस्टेस ट्रेनिंग, मुंबई


एयरहोस्टेस बनने के लिए कुछ मत्त्वपूर्ण बातें : - 

> एयर होस्टेस बनने के लिए आपके शरीर पर टैटू नहीं होना चाहिए। 

> आपके चेहरे पर किसी भी तरह के पिंपल्स यानी आपका चेहरा बिल्कुल साफ होना चाहिए। 

> आपके दांत टेढ़े-मेढे और खराब हुए नहीं होने चाहिए। मतलब आपके दांत बिल्कुल साफ और सीधे होना बेहद ही जरूरी है। 

> आप मानसिक रूप से बिल्कुल स्वस्थ होने चाहिए। 

> एयर होस्टेस बनने के लिए आपके अंदर कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिए। 

> आपकी स्पीच और वॉइस क्लियर होनी चाहिए। 

> लगभग 90 किलोग्राम तक के समान को खेलने की क्षमता होनी चाहिए। 

> लास्ट में सबसे महत्वपूर्ण बात आपको हिंदी, अंग्रेजी और किसी एक विदेशी भाषा का ज्ञान होना चाहिए। 


एयर होस्टेज को जॉब कैसे मिलती है ? 

भारत की कुछ पॉपुलर एयरलांइस और इंटरनेशनल एयरलाइंस एयर होस्टेस के लिए भर्तियां निकालती हैं। जिनमें उम्मीदवार फॉर्म अप्लाई करके सलेक्शन लेते हैं। 

जिनमें से कुछ एयरलाइंस के नाम हम आपको यहां पर बता रहे हैं जैसे : - 

1. Indian Airlines

2. Air India

3. Go Air

4. Singapore Airlines

5. Delta Airlines

6. Jet Airways

7. Alliance Air

8. United Air

9. British Airways


एयर होस्टेज की जॉब मिलने की प्रक्रिया : - 

> जब उम्मीदवार एयर होस्टेज का कोर्स कंप्लीट कर लेते हैं तो फिर जब भी ही किसी एयरलांइस में वैकेंसी आएगी। तब उम्मीदवार को उसमें अप्लाई करना होगा। 

> इसके 4 से 5 महीने बाद एयरलांइस की तरफ से एक मेल सेंड किया जाएगा। 

> फिर आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। यह भी दो से 3 दिन के लिए चलते रहते हैं जिनमें कई तरह के स्टेज होते हैं। जैसे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, रीडिंग टेस्ट, पर्सनैलिटी टेस्ट, इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन और रिटेन टेस्ट इत्यादि। 

> इसके बाद महिला और पुरुषों दोनो की हाइट व वजन दोनों को मापा जाता हैं। फिर इन सभी स्टेज के आधार पर उम्मीदवार को सेलेक्ट कर लिया जाता हैं। 

> इसके बाद उम्मीदवार का मेडिकल टेस्ट लिया जाता हैं। अगर उम्मीदवार मेडिकल टेस्ट को क्वालीफाई कर लेता है तब उसे ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है। 

इस प्रकार से एयर होस्टेज को जॉब के लिए सलेक्शन दिया जाता हैं। 

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको Air Hostess Kaise Bane ? उसके बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी जरूर होगी अगर पसंद आए तो आप अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ