अमेजॉन से प्रोडक्ट आर्डर करने के बाद डिलीवरी एड्रेस/डिटेल कैसे बदले ?

How to change address after order the product on amazon:- अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो हम आपके लिए काफी महत्वपूर्ण जानकारी लेके आए है। इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि अमेजॉन पर कोई भी प्रोडक्ट ऑनलाइन ऑर्डर करने के बाद हम अपना डिलीवरी एड्रेस या डिलीवरी डिटेल कैसे चेंज कर सकते हैं ?

ऑनलाइन सामान ऑर्डर करने के बाद डिलीवरी एड्रेस या कांटेक्ट डिटेल चेंज करना हमारे लिए उस समय काफी ज्यादा इंपोर्टेंट होता जाता है जब हमारा पार्सल एक-दो दिन में आने वाला हो या पार्सल आउट ऑफ डिलीवरी हो गया हो और हम घर पर मौजूद ना हो। ऐसे टाइम पर हम कोशिश करते हैं कि जहां पर हम अभी मौजूद है उस पार्सल में वही का ऐड्रेस अपडेट कर दे, ताकि पार्सल डायरेक्ट हमारे पास ही पहुंच जाए।

अगर आप अमेजॉन से प्रोडक्ट आर्डर करने के बाद उसकी डिलीवरी डिटेल चेंज करना चाहते हैं या जब प्रोडक्ट आउट ऑफ डिलीवरी हो जाए तो उसके बाद आप डिलीवरी डिटेल चेंज करना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं। अमेजॉन में अभी ऐसा फीचर आ चुका है जिसका इस्तेमाल करके आप प्रोडक्ट आर्डर करने के बाद भी उसका डिलीवरी एड्रेस चेंज कर सकते हैं।

How to change address after order the product on amazon

तो चलिए आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि अमेजॉन से ऑनलाइन प्रोडक्ट आर्डर करने के बाद उसकी डिलीवरी डिटेल कैसे चेंज करते हैं ?


अमेजॉन से प्रोडक्ट आर्डर करने के बाद डिलीवरी एड्रेस/डिटेल कैसे बदले ?

> इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Amazon एप्लीकेशन ओपन करनी है और Your Orders में जाना है।

> उसके बाद सभी ऑर्डर्स में से उस ऑर्डर पर क्लिक करें जिसका एड्रेस आप चेंज करना चाहते हैं।

> उसके बाद आपके सामने ऐसा पेज ओपन होगा।

> अभी यहां पर आपको Update Delivery Information का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक कर दें। अगर आपको यह ऑप्शन दिखाई ना दे तो आप प्ले स्टोर में जाकर एक बार Amazon एप्लीकेशन को अपडेट कर लें। 

> इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ऐसा पेज ओपन होगा।

> अभी यहां पर सबसे पहले तो आपको सेलेक्ट करना है कि जो नया एड्रेस आप दे रहे है वो कहां का है ? जैसे की घर, अपार्टमेंट, बिजनेस या कोई अन्य। फिर आप सप्ताह के बाकी दिनों के साथ शनिवार और रविवार को भी पार्सल ले सकते हैं या नहीं? ये सेलेक्ट कर ले। उसके बाद नीचे दिखाई दे रहे बॉक्स में आपको अपनी नई डिलीवरी डिटेल डालनी है जैसे कि अगर आप आसपास के किसी गांव में हो तो उसका एड्रेस डाल दीजिए या अगर आपको नए मोबाइल नंबर डालने हो तो वह डाल दीजिए। इसके अलावा अगर आप और कोई इनफॉरमेशन डिलीवरी बॉय को देना चाहिए तो वह आप यहां पर डाल सकते हैं, उसके बाद Save ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

इसके बाद आपकी अपडेट की हुई डिटेल डायरेक्ट डिलीवरी बॉय तक पहुंच जाएगी जिससे वह आपकी नई डिलीवरी डिटेल के अनुसार ही आपसे संपर्क करेगा और वहीं पर आपका पार्सल पहुंचा देगा।

आपको बता दें कि इस प्रकार से आप सिर्फ अपने डिलीवरी एड्रेस में थोड़ा बहुत चेंज कर सकते हैं जैसे कि आप अपने आसपास के किसी एरिया का एड्रेस दे सकते हैं या फिर अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल अपडेट कर सकते हैं। अगर प्रोडक्ट आउट ऑफ डिलीवरी हो चुका है तो आप काफी दूर का नया एड्रेस नहीं दे सकते हैं। अगर आप देते हैं तब भी हो सकता है आपके नए एड्रेस तक पार्सल ना पहुंचे।


FAQ

क्या हम अमेजॉन से ऑनलाइन सामान ऑर्डर करने के बाद एड्रेस बदल सकते है ?

अमेजॉन में Update Delivery Information नाम से एक नया ऑप्शन आया है जिसकी मदद से अभी आप ऐसा कर सकते है।

प्रोडक्ट Out of Delivery होने के बाद डिलीवरी एड्रेस कैसे चेंज करें ?

अमेजॉन के नए फीचर के अनुसार अभी आप Your Orders में जाकर Update Delivery Information पर क्लिक करके डिलीवरी एड्रेस चेंज कर सकते है।

क्या अमेजॉन पर ऑर्डर करने के बाद मोबाइल नंबर बदल सकते है ?

जी हां आप Update Delivery Information ऑप्शन की मदद से अपने नए नंबर जोड़ सकते है।

इस प्रकार से आप अमेजॉन से ऑनलाइन आर्डर किए गए प्रोडक्ट्स का डिलीवरी ऐड्रेस चेंज कर सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ