Bharat Matrimony App क्या है ? कैसे डाउनलोड करे ? और कैसे Use करे ?

What is Bharat Matrimony App in Hindi:- दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि Bharat Matrimony App क्या है ? किस काम आता है ? Bharat Matrimony App कैसे डाउनलोड करे और कैसे Use करे ? आदि। इस लेख में हम आपको भारत मॅट्रिमोनी एप के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है। इसलिए इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़े।

Bharat matrimony app download kare, kaise use ksre

Bharat Matrimony App क्या है ? किस काम आता है ?

दोस्तों Matrimony शब्द का मतलब शादी/विवाह होता है। आप इसके नाम से ही आप अंदाजा लगा सकते है कि इस एप्प का काम क्या होगा ? भारत मॅट्रिमोनी एक ऐसी android app और वेबसाइट है, जो कि ऑनलाइन शादियां करवाती है। इस एप्प पर हम अपना एकाउंट बना कर अपने लिए एक best matchmaking लाइफ पार्टनर ढूंढ सकते है।

वर्तमान में इस एप्प के 50 लाख से भी ज्यादा यूज़र्स है। Limca Book of World Records में सबसे ज्यादा ऑनलाइन शादियां कराने का रिकॉर्ड भारत मैट्रीमोनी के नाम ही है। play store पर इस एप्प को 4.2 की रेटिंग मिली है। यह एक trusted एप्प है। इसलिए आप निश्चित होकर इस एप पर अपना एकाउंट बना सकते है और इसे use कर सकते है।


अगर आप अपने लिए या अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार के लिए ऑनलाइन लाइफ पार्टनर ढूंढना चाहते है ? तो भारत मैट्रीमोनी से अच्छी एप्प आपको कंही नही मिलेगी। इस एप्प पर एकाउंट बनाने के बाद आपको जैसा लाइफ पार्टनर चाहिए ? ठीक वैसी ही डिटेल्स आपको अपनी प्रोफाइल में डालनी है। जैसे आपके पार्टनेरमे कौन कौन से गुण, धर्म, जाति, qualification आदि होने चहिये। प्रोफाइल सेटअप करने के बाद आपको उससे related लोगो की प्रोफाइल ही दिखाई देंगी जैसे आपने प्रोफाइल में सेट की है।

इस एप्प पर जब आपको किसी person की प्रोफाइल पसन्द आ जाये तो आप उनसे इसी एप्प पर chat कर सकते है या कॉल करके उनसे कांटेक्ट कर सकते है। उंसके बाद अगर सामने वाले को भी आपकी प्रोफाइल पसन्द आती है तो आप आगे बढ़ सकते है।

Finally हम ये कह सकते है कि इंडिया में ऑनलाइन मॅट्रिमोनी के लिए Bharat Matrimony सबसे बेस्ट एप्प है। इसलिए अगर आप अपने लिए या अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए ऑनलाइन ही पार्टनर search करना चाहते है ? तो आपको ये एप्प एक बार जरूर use करनी चाहिए।

तो चलिए अभी हम आपको बताते है कि आप अपने मोबाइल में Bharat Matrimony App को कैसे इस्तेमाल कर सकते है ?


Bharat Matrimony App Download Kaise Kare ? और कैसे इस्तेमाल करे ? 

1. सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर यह app डाउनलोड करे।

अभी Bharat Matrimony App Download करने के लिए यँहा क्लिक करे।

2. उंसके बाद इस एप्प को ओपन करे इसमें रेजिस्ट्रेशन करे। registration करने के लिए सबसे पहले आपको सेलेक्ट करना है कि आप भारत मैट्रीमोनी में प्रोफइल किसके लिए बनाने वाले है जैसे, आपके लिए, दोस्त, भाई, बहन, cousion आदि। उंसके बाद जिसके लिए प्रोफाइल बना रहे है, उसका नाम, पता, मोबाइल नंबर, email id, जन्म दिनांक, जैसी जानकारी डालकर नीचे Register Free बटन पर क्लिक करे।

3. उंसके बाद अगले पेज में अपनी वैवाहिक स्थिति, धर्म, जाति, वर्तमान पता डालकर Continue बटन पर क्लिक करे।

4. उंसके बाद अगले पेज में अपनी शारिरिक जानकारी, physical detail, educational detail, job detail, family detail डालकर Complete Registration बटन ओर क्लिक करे।

5. उसले बाद आपने जो नंबर दिए थे, उस पर एक otp आएगा। आगे वो डालकर नंबर वेरीफाई कर कर ले।

6. उंसके बाद अपनी personal डिटेल जैसे, हैबिट्स, पसन्द, नापसन्द, अपनी जॉब और क्वालिफिकेशन के बारे में डिटेल से बताए।

7. उंसके बाद अगले पेज में partner preference डालें। जैसा पार्टनर आपको चहिए। जैसे age circle, height, education, annual income, religion, caste, आदि।

8. उंसके बाद आपको कुछ प्रोफाइल tutorial के लिए दिखाई जाएगी, उन्हें skip कर दे। इसके अलावा आपको इस एप्प का प्रीमियम प्लान लेने के लिए पूछा जाएगा, उसे भी skip कर दे।

9. उंसके बाद आपके सामने ऐसा पेज खुल जायेगा।


अभी यँहा आप अलग अलग प्रोफाइल्स देख सकते है और जो प्रोफाइल आपको पसंद आये, आप उससे chat करके या कॉल करके कांटेक्ट कर सकते है। किंतु उससे पहले आप अपनी प्रोफाइल में बाकी details जैसे प्रोफाइल फोटो आदि लगा ले।

तो इस प्रकार से आप bharat matrimony एप्प use कर सकते है।


FAQ

क्या Bharat Matrimony ऐप रियल है ?

जी हां यह एक रीयल मैट्रिमोनी प्लेटफार्म है। इस प्लेटफॉर्म से अब तक हजारों लोगों की शादी हुई है। अगर आप चाहे तो आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते है।

क्या Bharat Matrimony सुरक्षित है ?

जी हां यह एक सुरक्षित प्लेटफार्म है। इस पर आपका पर्सनल डाटा कभी भी लिक नहीं होता है, इस पर सिर्फ आपकी बेसिक डिटेल ही लोग देख सकते हैं।

क्या Bharat Matrimony ऐप फ्री है ?

इस पर अकाउंट बनाना फ्री है साथ में आप चैट भी फ्री में कर सकते है पर अगर आपको कॉल पर बात करनी हो या अपनी प्रोफाइल ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचानी हो तो आपको पेमेंट करना पड़ता है।

क्या Bharat Matrimony से सच में शादियां होती है ?

जी हां इस प्लेटफार्म से अब तक हजारों शादियां हो चुकी है, इसलिए इससे सच में शादियां होती है।


ये भी पढ़े...

निष्कर्ष

दोस्तों आज इस लेख में आपने जाना कि Bharat Matrimony App kya hai ? यह किस काम आता है ? Bharat matrimony app ko kaise download kare ? इसे इस्तेमाल कैसे करते हैं ? आदि। इस आर्टिकल में आपने bharat matrimony app के बारे में A to Z पूरी जानकारी जानी है। उम्मीद करता हूं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ