Digiboxx क्या है ? इसका इस्तेमाल कैसे करे ? पूरी जानकारी

What is Digiboxx Full Information in Hindi:- दोस्तों आज के लेख में हम Digiboxx App के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि डिजिबॉक्स क्या है ? Digiboxx पर फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट फाइल्स कैसे अपलोड करते हैं ? साथ ही हम इस विषय पर भी चर्चा करेंगे कि क्या digibox गूगल ड्राइव जैसी बड़ी क्लाउड स्टोरेज सर्विसेज को टक्कर दे पाएगा ? तो चलिए टॉपिक शुरू करते हैं और सबसे पहले हम यह जान लेते हैं की Digiboxx kya hota hai ? Digiboxx me documents upload kaise kare ?

Digiboxx क्या है ? कैसे इस्तेमाल करे ? पूरी जानकारी


DigiBoxx क्या है ?

Digiboxx भारत की पहली ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज सर्विस है, जिस पर हम अपनी फोटो, वीडियो, डाक्यूमेंट्स और बाकी सभी प्रकार की फाइल्स ऑनलाइन सेव करके रख सकते हैं। डिजिबॉक्स हमें फ्री में 20GB स्टोरेज उपलब्ध कराता है। यानी कि हम डिजिबॉक्स पर 20GB तक की फाइल्स फ्री में ऑनलाइन सेव करके रख सकते हैं।

अगर हम बात करें गूगल ड्राइव की तो गूगल ड्राइव भी काफी अच्छी क्लाउड स्टोरेज सर्विस है। किन्तु यह सिर्फ 16GB स्टोरेज ही फ्री में उपलब्ध कराती है, इसलिए गूगल ड्राइव की तुलना में डिजिबॉक्स हमें ज्यादा स्टोरेज उपलब्ध कराती है। इसलिए आप इस सर्विस को यूज कर सकते हैं। इसके अलावा डिजिबॉक्स को इस्तेमाल करने का एक बड़ा कारण आपके लिए यह भी हो सकता है कि डिजिबॉक्स एक भारतीय सर्विस है, और यह भारत के नीति आयोग द्वारा शुरू की गई एक सर्विस है। digiboxx में सेव किया गया आपका डेटा किसी विदेशी हाथों में नही जाएगा, बल्कि यह अपने देश मे ही रहेगा।

यह सर्विस फ्री और paid दोनों प्रकार की है। अगर आप इसको फ्री में यूज़ करना चाहते हैं, तो आप बिना किसी प्रॉब्लम के इसका इस्तेमाल कर सकते है, इसमे आपको 20GB फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलेगा, जिस पर आप अपना डाटा सेव करके रख सकते हैं। इसके अलावा इसमे आप 2GB तक की कोई भी फाइल अपलोड कर सकते हैं, यानी कि अगर आपके पास ऐसा कोई वीडियो या फ़ाइल है, जिसकी साइज 2GB है ? तो वो आप इस पर अपलोड कर सकते है। अगर आपको इससे ज्यादा स्टोरेज चाहिए ? तो आप इसका प्रीमियम प्लान भी ले सकते हैं। चलिए हम आपको Digiboxx के सभी प्लांस के बारे में डिटेल से बताते है।

Plan For Free User

Price:- ₹0

Single User

Unlimited external collaborators

20GB Space

2GB Max file size

SSL secured

Gmail integration

Real time collaboration

Web preview


Plan For Individuals/Freelancers

Price:- ₹30 per month

Single User

Unlimited external collaborators

Upto 2 TB Space

10 GB Max file size

SSL secured

Gmail integration

Real time collaboration

Web preview


For Small and Medium Business

Price:- ₹999 per month

Upto 500 users

Unlimited external collaborators

Upto 25 TB space

10 GB Max file size

SSL secured

Real time collaboration

Gmail integration

Advanced real time collaboration

Web preview

Automated backups

User management

Platform Training (Optional)

Ability to set file share expiry

तो यह डिजिबॉक्स के कुछ मुख्य प्लांस है, जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके अलावा भी बड़े बड़े प्लान्स है, जो कि बड़ी बड़ी कंपनीज के लिए है। अगर आप एक सामान्य यूजर है ? तो आपके लिए इसका फ्री प्लान ही काफी है। आप इसके फ्री प्लान का फायदा उठाते हुए अपना 20GB तक का डाटा फ्री में डिजिबॉक्स के सर्वर पर ऑनलाइन अपलोड करके सुरक्षित रख सकते हैं।


Digiboxx का इस्तेमाल कैसे करे ?

Digiboxx को आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट digiboxx.com पर जाकर तथा अपने एंड्राइड मोबाइल में इसकी एप्लीकेशन डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। यंहा हम आपको Digiboxx App का इस्तेमाल करके दिखाएंगे, लेकिन अगर आपको इसकी वेबसाइट पर जाकर इस सर्विस को इस्तेमाल करना हो तो वो भी आप आसानी से कर सकते है, दोनों का तरीका एक जैसा ही है।


Digiboxx App कैसे इस्तेमाल करे ?

1. सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर इस एप्प को डाउनलोड करें।

अभी Digiboxx App Download करने के लिए यंहा क्लिक करे।

2. एप्प ओपन करे, आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी, उन्हें allow करे और Get Started बटन पर क्लिक करे।

3. आपके सामने ऐसा पेज ओपन हो जाएगा।

Digiboxx

4. यंहा Create an account पर क्लिक करे।

5. फिर आगे ऐसा पेज ओपन होगा।

Digiboxx free plans

6. यंहा For Free User ऑप्शन सेलेक्ट करे और नीचे Join Now बटन पर क्लिक करे।

7. फिर अगले पेज में Digispace Name डालें, यंहा पर आप अपना नाम डाल सकते है, लेकिन अगर वो यूज़रनेम अवेलेबल हुआ तभी वो आपको मिलेगा, नही तो आपको वँहा कोई दूसरा नाम, या अपने नाम के आगे कुछ अंक जैसे 1,2,3 आदि, भी डालने पड़ सकते है। नाम डालने के बाद Create Digispace बटन पर क्लिक करे।

8. फिर अगले पेज में अपना नाम, email id, मोबाइल नंबर, पता, अपना प्रोफ़ेशन, अपने शहर का नाम, देश, राज्य, पिन कोड आदि डालना है, सारी डिटेल डालनी है, अभी यंहा आपको थोड़ा सा ध्यान देना है, की जब आप यह बेसिक डिटेल डालेंगे, तो इस डिटेल में आप जो मोबाइल नंबर डालेंगे, उस पर ऑटोमेटिक ही एक OTP भी आएगा, आपको इसी पेज में नीचे वो OTP डालना है, आपको वंही इसका ऑप्शन मिल जाएगा। OTP डालने के बाद नीचे इसकी टर्म कंडीशन के सामने वाले बॉक्स को मार्क करे और Confirm Detail पर क्लिक करे।

9. फिर अगले पेज में आपकी वो सारी डिटेल एक बार फिर से आ जायेगी, आपको Complete Registration पर क्लिक करना है। इसके बाद आपका एकाउंट बन जायेगा।

10. उसके बाद आपको फिर से इसके होम पेज पर आना है। अभी आप देखेंगे कि आपको इसमे Sign In करने के लिए Digispace Name, Email Id और Password मांगे जायेगे, हमारे पास पासवर्ड नही है, इसलिए आपको नीचे Forgot Password बटन पर क्लिक करना है।

11. फिर अगले पेज में आपको अपना Digispace Name और Email ID डालनी है और Submit बटन पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, अगले पेज में वो OTP डालकर Continue बटन पर क्लिक करे। इसके बाद आपको आपकी email id पर एक मेल प्राप्त होगा, जिसमे आपको एक लिंक प्राप्त होगा, आपको उस link पर क्लिक करके एक new पासवर्ड सेट करने है, उसके बाद फिर इस एप्प के होमपेज पर जाकर डिजिस्पेस नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। 

12. अकाउंट लॉगइन करने के बाद आपके सामने इसका होम पेज ओपन हो जाएगा, और वहीं पर आपको इसमे फोटोज वीडियो और डाक्यूमेंट्स अपलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा, आप इसमें अपने सारे इंपॉर्टेंट डाक्यूमेंट्स फोटो, वीडियो आदि अपलोड कर सकते हैं।


Digiboxx में फ़ोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट कैसे अपलोड करे ?

1. एकाउंट लॉगिन करने के बाद आपके सामने ऐसा पेज ओपन हो जाएगा।

2. यंहा पर आपको फ़ोटो, वीडियो, और अन्य के लिए पहले से अलग अलग फ़ोल्डर्स बनाये हुए, मिलेंगे, आपको जो फ़ाइल अपलोड करनी हो, वो फोल्डर ओपन करे।

3. फोल्डर ओपन करने के बाद नीचे की साइड आपको एक प्लस (+) का आइकॉन दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करके Upload New File पर क्लिक करना है।

4. उसके बाद Upload Files पर क्लिक करके गैलरी से वो फाइल्स सेलेक्ट करे, जिन्हें आप अपलोड करना चाहते है। फाइल्स सेलेक्ट करने के बाद वो digiboxx सर्वर पर अपलोड हो जाएगी, ठीक इसी प्रकार से आप बाकी की फाइल्स भी इस एप्प में अपलोड कर सकते है।


FAQ

Digiboxx पर फ्री में कितना स्टोरेज मिलता है ?

Digiboxx पर हम फ्री में 20GB तक का डाटा ऑनलाइन स्टोर करके रख सकते है।

क्या Digiboxx फ्री है ?

जी हां आप 20GB तक का डाटा बिल्कुल फ्री में इस प्लेटफार्म पर सेव करके रख सकते है।

डिजीबॉक्स का फायदा क्या है ?

इस प्लेटफार्म का सबसे बड़ा फायदा यही है कि हम इसमें अपना 20GB तक का डाटा बिल्कुल फ्री में ऑनलाइन स्टोर करके रख सकते हैं।

क्या Digiboxx सुरक्षित है ?

जी हां यह एक सुरक्षित ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज प्लेटफार्म है, आप निश्चिंत होकर इसका इस्तेमाल कर सकते है।

Digiboxx का क्या उपयोग है ?

Digiboxx बिल्कुल गूगल ड्राइव की तरह एक ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज प्लेटफार्म है जिसमे हम अपना डाटा जैसे फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट आदि को ऑनलाइन स्टोर करके रख सकते है।

ये भी पढ़े...

तो फ्रेंड्स आज इस लेख में आपने जाना कि Digiboxx App kya hai ? Digiboxx ko kaise use kare ? Digiboxx me photo, video kaise upload kre, आदि। उम्मीद है की आपको जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने मित्रों के साथ भी जरूर शेयर करें। 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ