Blinkit ऐप क्या है ? किस काम आता है ? पूरी जानकारी।

What is Blinkit App Full Information in Hindi:- Flipkart और amazon जैसी ईकॉमर्स कंपनियों के माध्यम से हम अपने घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन कोई भी सामान ऑर्डर करके अपने घर पर मंगवा सकते है। लेकिन इन ई कॉमर्स कंपनियों से हम सिर्फ वही सामान ऑर्डर कर सकते हैं जोकि जल्दी खराब ना होता हो या जिनके सड़ने या गलने का डर नहीं रहता हो जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक सामान, कपड़े, जूते, गिफ्ट आइटम्स, कॉस्मेटिक सामान इत्यादि।

अगर हम बात करें ग्रोसरी सामान कि जैसे कि फल, सब्जियां और डेरी प्रोडक्ट्स की तो इनके लिए हमें अपने घर से बाहर निकल कर अपने आसपास की दुकानों से ही सामान खरीदना पड़ता है। लेकिन आपको जानकर खुशी होगी कि अभी एक नई ई-कॉमर्स वेबसाइट आई है जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से ही फल, सब्जियां और बाकी डेयरी प्रोडक्ट्स ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं और अपने घर पर ही डिलीवरी ले सकते हैं। जी हां ऐसा बिल्कुल संभव है अभी हाल ही में Blinkit प्लेटफॉर्म शुरू हुआ है जिसके माध्यम से आप ग्रॉसरी और डेयरी प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है।

Blinkit ऐप क्या है ? किस काम आता है ? पूरी जानकारी।

चलिए हम इस प्लेटफार्म के बारे में विस्तार से जानते हैं और आपको बताते हैं कि Blinkit ऐप क्या है ? किस काम आता है ? Blinkit कौन-कौन से शहर में उपलब्ध है ? Blinkit ऐप का इस्तेमाल कैसे करें ? आदि।


Blinkit ऐप क्या है ? किस काम आता है ? पूरी जानकारी।

Blinkit ऐप मुख्य रूप से ग्रोसरी आइटम जैसे फल, सब्जियां और डेयरी प्रोडक्ट्स के लिए बनाया गया है लेकिन अभी इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से आप अन्य कई प्रकार के प्रोडक्ट्स भी ऑनलाइन खरीद सकते हैं।


Blinkit पर कौन-कौन से सामान उपलब्ध है ?

  • Fruits & Vegetables
  • Milk
  • Curd
  • Bread
  • Butter
  • Eggs
  • Cheese
  • Paneer
  • Snacks
  • Biscuits
  • Chips
  • Ice cream
  • Chocolates
  • Cold drinks
  • Bottle opener
  • Atta
  • Rice
  • Dal
  • Oil 
  • Masalas
  • Noodles
  • Personal Care Products
  • Detergent
  • Cleaning supplies
  • Diapers & Baby Care
  • Pet food
  • Bulbs, Batteries
  • Mobile Chargers
  • Emergency Medicines 
  • Thermometer
  • Kitchen Tools Like Chopper, Blender, Grinder
  • Puja Needs
  • Stationery 

Blinkit ऐप अपने ग्राहकों की जरूरतों को काफी अच्छे से समझता है इसलिए यह ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से ही काम करता है। ग्रॉसरी आइटम और डेयरी प्रोडक्ट्स ऐसे प्रोडक्ट होते हैं जिनको ग्राहक हमेशा फ्रेश और ताजा कंडीशन में ही खरीदना पसंद करते हैं इसलिए Blinkit अपने ग्राहकों को हमेशा फ्रेश और ताजा फल फ्रूट ही डिलीवर करता है। अगर हम इस प्लेटफार्म की माने तो आपके ऑर्डर करने के बाद 20 मिनट के अंदर अंदर आपको आपकी ग्रोसरी आइटम आपके घर पर डिलीवर कर दिए जाते हैं। 

Blinkit जिन जिन शहरों में अपनी सर्विस देता है उन शहरों में प्रत्येक 2 किलोमीटर के एरिया में Blinkit Store उपलब्ध होते हैं। इसलिए जब भी आप कोई सामान ऑर्डर करते हैं तो 20 मिनट के अंदर अंदर आपको आपका सामान डिलीवर कर दिया जाता है।

यह एक नया प्लेटफार्म है जो कि अभी अभी शुरू हुआ है इसलिए अभी Blinkit सिर्फ देश के कुछ प्रमुख शहरों में ही अपनी सर्विस देता है। नीचे हम आपको कुछ शहरों के नाम बता रहे हैं जिनमें फिलहाल Blinkit अपनी सर्विस देता है।


Blinkit कौन कौनसे शहरों में उपलब्ध है ?

  • Ahmedabad
  • Bengaluru
  • Chandigarh
  • Chennai
  • Delhi
  • Faridabad
  • Gurgaon
  • Haridwar
  • Hyderabad
  • Jaipur
  • Jalandhar
  • Kanpur
  • Kolkata
  • Lucknow
  • Ludhiana
  • Meerut
  • Mohali
  • Mumbai
  • Panchkula
  • Pune
  • Noida
  • Ghaziabad
  • Vadodara & Zirakpur


Blinkit पर भुगतान कैसे होता है ?

Blinkit ऐप से आप जो भी सामान ऑर्डर करते हैं उसका पेमेंट आप चाहें तो ऑनलाइन UPI, Wallets, Net Banking, Credit Card, Debit Card से कर सकते हैं या आप चाहे तो Cash on Delivery भी कर सकते हैं। इस ऐप पर आपको कई प्रकार के ऑफर्स भी मिलते हैं जिनसे आप बाजार से भी कम कीमतों पर सामान खरीद सकते हैं।

तो अभी आपने Blinkit ऐप के बारे में काफी कुछ जान लिया है इसलिए चलिए अभी हम आपको यह बताते हैं कि आप अपने मोबाइल में Blinkit App को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल कैसे करना है ?


Blinkit ऐप डाउनलोड कैसे करे ?

वैसे तो आप Blinkit का इस्तेमाल इनकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी कर सकते हैं लेकिन अगर आपके पास मोबाइल है तो आप अपने मोबाइल में Blinkit ऐप डाउनलोड कर सकते हैं जो कि आपको प्ले स्टोर में मिल जाएगा या आप नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके अभी यह ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

Download Blinkit App


Blinkit ऐप का इस्तेमाल कैसे करें ?

> इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है और इसे ओपन करना है।

> इसके बाद आपको इसमें अपने मोबाइल नंबर से sign-in करना है और एक नया अकाउंट बनाना है।

> इसके बाद आपसे लोकेशन परमिशन मांगी जाएगी आपको वो allow करनी है और अपनी सिटी का नाम सिलेक्ट करना है।

> इसके बाद इस ऐप का होमपेज कुछ इस प्रकार से ओपन होगा।

> यहां होम पेज पर ही आपके सामने Blinkit के कई प्रकार के प्रोडक्ट्स आ जाएंगे आपको इनमें से जो भी प्रोडक्ट खरीदना हो उस पर क्लिक करें। इसके अलावा आप सर्च बटन पर क्लिक करके भी अपने प्रोडक्ट को सर्च कर सकते हैं।

> प्रोडक्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ऐसा पेज ओपन हो जायेगा।

> यहां आप Add बटन पर क्लिक करके इस प्रोडक्ट को Cart में ऐड करे ले। इसके बाद View Cart ऑप्शन पर क्लिक करे।

 > इसके बाद आपके सामने ऐसा पेज ओपन हो जायेगा।

> यहां आपको Choose Address at next step पर क्लिक करना है और नेक्स्ट पेज में अपना नाम और पता दर्ज करना है। उसके बाद अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं तो ऑनलाइन पेमेंट करें नहीं तो Cash on Delivery ऑप्शन सेलेक्ट करके Continue करें आपका ऑर्डर प्लेस हो जाएगा।

इसके बाद 20 मिनट के अंदर अंदर आपके घर पर आपका सामान डिलीवर कर दिया जाएगा। लेकिन याद रहे Blinkit अभी फिलहाल सिर्फ कुछ चुनिंदा शहरों में ही अपनी सर्विस देता है इसलिए अगर आपका शहर ऊपर बताई गई लिस्ट में आता है तभी आप इस ऐप का इस्तेमाल करें। 


FAQ

Blinkit ऐप का फायदा क्या है ?

इस ऐप का सबसे बड़ा फायदा तो यही है की इससे हम घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन ग्रोसरी आइटम जैसे फल और सब्जियां खरीद सकते है।

Blinkit ऐप कौन कौनसे शहर में काम करता है ?

जिन जिन शहरों में यह ऐप सर्विस देता है उनकी लिस्ट इस आर्टिकल में बताई गई है।

क्या Blinkit ऐप मेरे शहर में उपलब्ध है ?

आप blinkit की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है की ये ऐप आपके शहर में उपलब्ध है या नही।

अभी हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी पसंद आई होगी और अच्छे से समझ में आ गया होगा कि Blinkit ऐप क्या है ? किस काम आता है ? Blinkit ऐप का इस्तेमाल कैसे करें ? अगर आपको जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे।  

Tags:- Blinkit app review, blinkit kon konse area me available hai, 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ