What is the meaning of stickers that posted on fruits:- आप चाहे शहर से हो या गांव से, अमीर हो या गरीब, हम सभी को फल और सब्जी खरीदने के लिए सब्जी मंडी जाना ही पड़ता है। जब भी हम सब्जी मंडी या किसी फल और सब्जी की दुकान पर जाते हैं तो हम एक चीज हमेशा नोटिस करते हैं कि कुछ फलों पर कुछ स्टिकर्स लगाए हुए होते हैं। तो आखिर फलों पर स्टिकर्स क्यों लगाए जाते हैं ? फलों पर लगे स्टिकर्स का क्या मतलब होता है ? इसी सवाल का जवाब हम इस लेख में हम आपको बताएंगे। इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
फलों पर Stickers क्यों लगाए जाते हैं ?
फलों पर लगे स्टिकर्स का क्या मतलब होता है ?
आप चाहे कोई भी फल देख लीजिए उस पर आपको ज्यादा से ज्यादा तीन अलग-अलग प्रकार के स्टिकर देखने को मिलेंगे, जिनके बारे में हम आपके यहां पर बताएंगे। इन तीनों प्रकार के स्टिकर्स की पहचान आप इन पर अंकित नंबर्स से कर सकते हैं। इन स्टिकर्स पर मौजूद नंबर से ही हमें पता चलता है कि उस फल की क्वालिटी कैसी है और उस फल को कैसे तैयार किया गया है ?
अगर किसी फल पर लगे स्टिकर पर 5 अंको की संख्या मौजूद है और उस संख्या का पहला अंक 9 है तो इसका मतलब है कि वह फल पूरी तरीके से ऑर्गेनिक है यानी कि वह फल पूर्ण रूप से प्राकृतिक तरीके से उगाया गया है और प्राकृतिक तरीके से ही पकाया गया है। ऐसे फलों को सबसे शुद्ध और खाने में सबसे अच्छा माना जाता है।
0 टिप्पणियाँ