जिओ फ़ोन से पैसे कैसे कमाये ? पूरी जानकारी

How to make money from jio phone:- नमस्कार दोस्तो आज हम आपके लिए एक बहुत इम्पॉर्टेन्ट आर्टिकल लेकर आये है, इसमें हम आपको बताने वाले है कि jio फ़ोन से पैसे कैसे कमाये ? तो अगर आपके पास जिओ फ़ोन है ? तो ये आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण है इसलिए इसे अंत तक पढ़े।

Jio phone se paise kaise kmaye

दोस्तो वर्तमान समय मे ऐसे लाखों लोग है जो घर बैठे अपने मोबाइल व कंप्यूटर से अच्छे खासे पैसे कमा रहे है, जिनमे से बहुत ऐसे लोग अपने मोबाइल से इंटरनेट पर ऑनलाईन काम करके हर महीने लाखों रुपये कमा रहे है। उनकी तरह आप भी ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमा सकते है।

इसकी लिए बस आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि जिओ फ़ोन से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते है ?

इंटरनेट पर आपको ऐसी हजारों जानकारियां मिल जाएंगी जिनमे इसी के बारे में बताया गया है, किन्तु जिओ फ़ोन से पैसे कमाने के बारे में जानकारी आपको बहुत कम मिलेंगी, क्योंकि जिओ फ़ोन एक छोटा सा कीबोर्ड मोबाइल है, और इससे पैसे भी कमाये जा सकते है, उसके बारे में कोई सोचता भी नही है।

शायद आपने भी कभी सोचा भी नही होगा कि हम जिओ फ़ोन से भी पैसे कमा सकते है, किन्तु यह सच है, आप ऐसा कर सकते है।

जिओ फ़ोन से पैसे कमाने के तरीके से बहुत है, यंहा हम आपको कुछ मुख्य तरीके बता रहे है, आपको जो पसन्द आये आप वो इस्तेमाल कर सकते है।

जिओ फ़ोन से पैसे कैसे कमाये ? How Make Money Form Jio Phone ?


1. Facebook से पैसे कमाये

आप अपने जिओ फ़ोन में फेसबुक की मदद से पैसे कमा सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको फेसबुक पर एक नया एकाउंट बनाना है। अगर आपका पहले से कोई fb एकाउंट बना हुआ है तो आप उसे लॉगिन करके चला सकते है। एकाउंट लॉगिन करने के बाद एक नया facebook page बनाये।


उसके बाद आप अपने fb page को पॉपुलर करके उससे पैसे कमा सकते है, इस पर हमने डिटेल से एक आर्टिकल लिखा है, अधिक जानकारी के लिए आप यह लेख पढ़ सकते है।


2. Youtube से पैसे कमाये 

आप यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाकर उस पर वीडियो अपलोड करके भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब एक नया चैनल बनाना है।


उसके बाद उस चैनल पर आप अपने बनाये गए वीडियो अपलोड करे। जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स व 4000 घण्टे का watch time हो जाएगा तो आप अपने वीडियो पर ads दिखा कर उससे पैसे कमा सकते है।

3. Paytm से पैसे कमाये

Paytm एक e-wallet है जिसकी मदद से हम सभी प्रकार के रिचार्ज व बिल भुगतान कर सकते है, आप paytm की वेबसाइट पर जाकर अपना एक नया एकाउंट बना सकते है, उसके बाद paytm से रिचार्ज या बिल पेमेंट करते समय आप कैशबैक कूपन का इस्तेमाल करके कैशबैक प्राप्त कर सकते है।

Paytm पर एकाउंट बनाकर इसे इस्तेमाल कैसे करते है ? इस पर अपने विस्तार से एक आर्टिकल लिखा है आप अभी नीचे लिंक पर क्लिक करके वो लेख भी पढ़ सकते है।


4. Freecharge से पैसे कमाये

Freecharge भी paytm की तरह एक e-wallet है, इस पर भी आप same paytm की तरह freecharge की वेबसाइट पर जाकर अपना अकॉउंट बना सकते है और इससे रिचार्ज व बिल पेमेंट करके कैशबैक के रूप में पैसे कमा सकते है।

Freecharge पर एकाउंट बनाकर इसे इस्तेमाल करने के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह आर्टिक्ल पढ़े।


5. Online Ads देखकर पैसे कमाये

इंटरनेट पर neobux व swagbucks जैसे कई वेबसाइट है जिन पर ads देखकर survey पूरे करके आप पैसे कमा सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको इनमे से किसी एक वेबसाइट पर जाना है, उसके बाद अपनी जनरल डिटेल डालकर एकाउंट बनाये।

फिर इसमे आपको 5 से 10 सेकण्ड्स के कई ads मिलेंगे जिन्हें देखने आपको कुछ पैसे मिलेंगे, इसके अलावा इन वेबसाइट पर आपको कई games और survey भी मिलेंगे, जिन्हें पूरा करके भी आप पैसे कमा सकते है, जब आपके एकाउंट में पर्याप्त पैसे हो जाये, तब आप उन्हें अपने एकाउंट, paytm एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।


FAQ

क्या हम जिओ कीपैड वाले फोन से पैसे कमा सकते हैं ?

जी हां, इस लेख में हमने कुछ तरीके बताए है जिनसे आप अपने जियो फोन से भी पैसे कमा सकते है।

क्या जिओ फोन से यूट्यूब चैनल बना कर पैसे कमा सकते है ?

जी हां, आप अपने जियो फोन से यूट्यूब चैनल भी बना सकते है और उस पर वीडियो अपलोड करके पैसे भी कमा सकते है।


ये भी पढ़े...

तो फ्रेंड्स यह कुछ तरीके है जिनके माध्यम से आप अपने जिओ फ़ोन से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। उम्मीद है कि आपको यह लेख jio phone se paise kaise kamaye ? लेख पसन्द आया होगा, अगर जानकारी पसन्द आयी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ