पेनकार्ड डाउनलोड कैसे करें ? How to Download Pancard From Mobile ?

पेनकार्ड डाउनलोड कैसे करें ? How to Download Pancard From Mobile:- दोस्तों वर्तमान समय में हमारे बहुत से कार्य इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के कारण काफी आसान हो गए हैं। टेक्नोलॉजी की मदद से हम अपने सभी प्रकार के दस्तावेजों को पीडीएफ या फोटो के रूप में इंटरनेट पर ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं, और जब भी हमें उनकी जरूरत हो तब हम उन्हें वापस डाउनलोड करके उनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

मोबाइल से डाक्यूमेंट्स को स्कैन कैसे करते हैं ? डॉक्युमेंट्स को ऑनलाइन इंटरनेट पर सेव कैसे करते हैं ? इस पर हमने कई आर्टिकल लिखें हैं। आप अभी नीचे सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करके अपनी पसंद का आर्टिकल पढ़ सकते हैं।


पेनकार्ड डाउनलोड कैसे  करें ? How to Download Pancard in Mobile ?

फिलहाल इस आर्टिकल हम बात करने वाले हैं कि ई-पैनकार्ड डाउनलोड कैसे करते हैं ? लेकिन इसके बारे में बताने से पहले हम यह जान लेते हैं कि ई-पेनकार्ड क्या होता है ?

What is E-Pancard ? E-Pancard क्या होता है ?

जैसा कि आप जानते है कि आज कल सभी कार्य डिजिटल हो रहे है, ठीक ऐसे ही पैनकार्ड, आधार कार्ड के कार्य भी डिजिटल हो रहे है।

हमारे पास हमारा फिजिकल पैनकार्ड तो होता ही है, किन्तु साथ ही हम पैनकार्ड की वेबसाइट पर जाकर अपने पैनकार्ड की एक सॉफ्टकॉपी pdf के रूप में अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते है और उसकी प्रिंटआउट निकलवाकर उसका इस्तेमाल कर सकते है। पैनकार्ड की इस सॉफ्टकॉपी को ही e pancard कहते है।

अगर आप किसी ऐसे स्थान पर हैं ? जहां पर आप के पास आपका फिजिकल पेनकार्ड मौजूद नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप अपना e pancard डाउनलोड करके अपना कार्य पूर्ण कर सकते है।

यंहा हम जो तरीका आपको बता रहे है, उस तरीके से आप पेनकार्ड की वेबसाइट पर जाकर अपने पेनकार्ड की सॉफ्टकॉपी पीडीएफ के रूप में अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं।


पेनकार्ड डाउनलोड कैसे  करें ? How to Download Pancard From Mobile


इसके बारे में बताने से पहले मैं आपको बताना चाहूंगा कि इंडिया में पैनकार्ड मुख्य रूप से दो एजेंसीयां बनाती हैं,

1. NSDL

2. UTI

इनमे से आपका पेनकार्ड जिस भी एजेंसी के द्वारा बनाया गया हो, आप उस की वेबसाइट पर जाकर अपने ई-पेनकार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। आप अपने पैनकार्ड की पिछली साइड में देख कर यह जान सकते है कि आपका पैनकार्ड किस एजेंसी के द्वारा बनाया गया है।

जहां पर हम आपको NSDL व UTI इन दोनों एजेंसीयों की वेबसाइट पर जाकर पेनकार्ड डाउनलोड करने की पूरी परिक्रिया बताएंगे।

फ्रेंड्स अगर आप इस जानकारी को वीडियो में देखना चाहिए तो हमने इस टॉपिक पर एक वीडियो भी बनाया है, जो आपको इस लेख के अंत में मिलेगा, अगर आप चाहे तो वो वीडियो भी देख सकते हैं।


NSDL E-Pan Card डाउनलोड कैसे करे ?

Step:- 1 इसके लिए सबसे पहले यंहा क्लिक करके nsdl e-pan card download की वेबसाइट पर जाए।

Step:- 2 उसके बाद आपके सामने ऐसा पेज खुल जायेगा।


1. यंहा अपने Pancard Number डाले।

2. यंहा Aadhar Number डालें

3. अपनी जन्म दिनांक का महीना व साल डालना है।

4. इसे खाली छोड़ दे।

5. चेक बॉक्स को टिक करें।

6. उसके बाद नीचे इमेज वाला कोड डाल कर आगे बढ़ना है।

Step:- 3 उसके बाद आगे ऐसा पेज ओपन हो जाएगा।


1. यंहा पैनकार्ड में रजिस्टर आपके मोबाइल नंबर के लास्ट के 4 डिजिट आपको दिखाई देंगे, यह नंबर आपके पास होना जरूरी है। क्योंकि इस नंबर पर एक otp आएगा, जिसकी हमे जरूरत पड़ने वाली है।

2. अभी के लिए हम मान लेते है कि यह नंबर अभी आपके पास मौजूद है, इसलिए अभी आपको Moblie Number के सामने वाले बॉक्स को tick करना है,

3. चेक बॉक्स को मार्क करे।

4. Generate OTP पर क्लिक करे।

Step:- 4 उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, अगले पेज में वो डालें और आगे बढे।

Step:- 5 आगे आपको ₹8.26 का एक छोटा सा पेमेंट करना होगा, जो आप paytm, atm, credit card, net banking आदि से कर सकते है।

Payment करने के बाद आपके सामने transication id आ जायेगी, जिसे आप चाहे तो कॉपी कर सकते है, और आगे Continue बटन पर क्लिक करना है।

Step:- 6 आगे Generate and Print Payment Receipt पर क्लिक करे।

Step:- 7 आगे ऐसा पेज खुल जायेगा।


यंहा Download E-pan पर क्लिक करे।

Step:- 8 उसके बाद ऐसा पेज खुल जायेगा।


यंहा आप अपने pancard को pdf या xml फाइल में डाउनलोड कर सकते है, pdf में डाउनलोड करने के लिए "Download e PAN PDF'  बटन पर क्लिक करे

Step:- 9 उसके बाद आपके डिवाइस में pancard की pdf डाउनलोड हो जाएगी, अभी यंहा आपको एक बात का ध्यान रखना है की जब आप इस फाइल को ओपन करेंगे तो आपसे password माँगा जायेगा, बिना password के यह pdf ओपन नही होगी,


Pancard PDF के पासवर्ड क्या होते है ?

जिस व्यक्ति का pancard आपने डाउनलोड किया है, उसकी date of birth ही उसका password  होगा, जैसे की मान लीजिये की आपने अपना pancard डाउनलोड किया है और आपकी जन्म दिनांक 01-01-2002 है, तो आपकी pdf के password 01012002 होंगे

इस प्रकार से आप अपने pancard की pdf के password जान सकते है, और nsdl pan card download कर सकते है

UTI E-Pan Card डाउनलोड कैसे करे ?

सबसे पहले यंहा क्लिक करके uti e-pan card download की वेबसाइट पर जाए।

आपके सामने ऐसा पेज खुल जायेगा


1. यंहा सबसे पहले आपको अपने pancard नंबर, date of  birth आदि डालकर आगे बढना है,

2. फिर otp डालकर अपने नंबर वेरीफाई करने है,

3. उसके बाद paytm या डेबिट कार्ड से 8 रूपए का पेमेंट करना है,

4. उसके बाद आपको pancard pdf डाउनलोड करने के ऑप्शन मिल जायेगा, आप अपनी date  of birth password के रूप में डालकर उस pdf को ओपन कर सकते है

इस जानकारी को विडियो में देखने के लिए निचे विडियो पर क्लिक करे 


FAQ

मोबाइल नंबर से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे ?

सिर्फ मोबाइल नंबर से पैन कार्ड डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। इसके लिए आपके पास पैन नंबर होना जरूरी होता है।

कूपन नंबर से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करते है ?

कूपन नंबर से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको UTI की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। फिर आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। इसके अलावा अगर आपने किसी कॉमन सर्विस सेंटर से पैन कार्ड बनवाया है तो आप अपने कूपन नंबर ले जाकर इस व्यक्ति को दे दें वह आपका पैन कार्ड डाउनलोड करके दे देगा।

नाम और जन्म तिथि से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे ?

नाम और जन्मतिथि से पैन कार्ड को हम अपने मोबाइल से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीकी पैन कार्ड ऑफिस या इनकम टैक्स ऑफिस से संपर्क करना पड़ेगा।

पैन कार्ड पीडीएफ डाउनलोड करने के कितने पैसे लगते है ?

पैन कार्ड पीडीएफ डाउनलोड करने की वर्तमान कीमत 8 से ₹10 के बीच है।


ये भी पढ़े...


तो इस प्रकार से आप nsdl व uti पेनकार्ड को अपने मोबाइल व कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपको इस प्रोसेस में कोई प्रॉब्लम आये तो आप कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको यह लेख पेनकार्ड डाउनलोड कैसे करें ? Download Pancard l, e Pancard Download Kaise Kare पसंद आया हो तो इसे अपने मित्रों के साथ भी जरुर शेयर करें ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ