Learning License कैसे डाउनलोड करे ? मोबाइल से

How to download learning driving licence in hindi:- नमस्कार दोस्तों दैनिक ट्रिक्स में एक बार फिर से आपका बहुत बहुत स्वागत है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अपने android मोबाइल या कंप्यूटर से लर्निंग लाइसेंस (Learning License) कैसे डाउनलोड करते हैं ?

Learning License कैसे डाउनलोड करे ? मोबाइल से

क्योंकि इंडिया में जब भी किसी व्यक्ति को driving license बनवाना हो तो पहले उसे learning license बनवाना पड़ता है, learning license बनने के बाद हम ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है। इस लर्निंग लाइसेंस की वैधता 6 महीने होती है। इन 6 महीने के अंदर अंदर हमे अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना पड़ता है।

Driving license बनने में थोड़ा समय लगता है, इस लिए जब तक आपका लाइसेंस ना बन जाये तब तक नियमों के अनुसार आप कोई वाहन नही चला सकते है। लेकिन अगर आपके पास learning लाइसेंस हो तो आप वाहन चला सकते है।

इस लिए जब तक आपका ड्राइविंग लाइसेंस ना बन जाये तब तक आप अपने लर्निंग लाइसेंस से काम चला सकते है।

लेकिन जब हम learning लाइसेंस के लिए अप्लाई करते है तो हमे सिर्फ उसका एक sms प्राप्त होता हैं। इसके अलावा हमे उसका कोई भी प्रिंट प्राप्त नही होता हैं। इसलिए हमें कभी learning लाइसेंस मिलता ही नही है।

पर आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप driving license की वेबसाइट पर जाकर बहुत ही आसनी से अपने लर्निंग लाइसेंस को डाउनलोड कर सकते है। बस इसके लिए आपको अपने फॉर्म के application नंबर और आपकी जन्म दिनांक की जरूरत पड़ेगी।


तो चलिए अभी हम आपको बताते है कि आप सारथी की वेबसाइट पर जाकर अपने लर्निंग लाइसेंस को कैसे डाउनलोड कर सकते है ?

मोबाइल से Leaning License कैसे डाउनलोड करे ? 

1. सबसे पहले यँहा क्लिक करके Driving License की वेबसाइट पर जाए।


यँहा अपना राज्य (state) सेलेक्ट करे। उसके बाद आगे ऐसा पेज खुल जायेगा।


1. यँहा सबसे पहले 'Print License Detail' पर क्लिक करे।

2. उसके बाद 'Print Learners License' पर क्लिक करे।

अगले पेज में 'Proceed' बटन पर क्लिक करे। उसके बाद ऐसा पेज खुल जायेगा।


1. सबसे पहले यँहा अपना application नंबर डालें, जो कि फॉर्म अप्लाई करते समय आपके नंबर पर sms आया था उसमें मिल जाएगा, या आपके पास उसकी कोई प्रिंट है तो उसमें मिल जाएगा।

2. यँहा अपनी जन्म दिनांक (date of birth) डाले और Submit बटन पर क्लिक करे।

उसके बाद उस लाइसेंस की pdf फ़ाइल आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगी, जिसे आप प्रिंटर के द्वारा प्रिंट कर सकते है।

ये भी पढ़े...

Final Words

दोस्तों आज इस लेख में आपने सीखा की मोबाइल से learning license को कैसे डाउनलोड करते है ? यँहा बताए गए तरीके से आप अपने लाइसेंस को प्रिंट कर सकते है। अगर आपको इस प्रोसेस में कोई प्रॉब्लम आये तो नीचे कमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ