LIC Policy में मोबाइल नंबर और Email ID कैसे जोड़े ?

How to Add Mobile Number and Email ID in LIC Policy in Hindi:- Insurance एक बहुत  ही उपयोगी फैसिलिटी है जिसके माध्यम हम अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते है,  वर्तमान समय में हमे कई प्रकार की Insurance policy मिल जाती है, जिनके द्वारा हम अपने आप को और अपनी प्रॉपर्टी को आने वाले खतरे से सुरक्षित रख सकते है,  Insurance पर हमने डिटेल से एक लेख लिखा है, अगर आप चाहे तो अभी निचे लिंक पर क्लिक करके वो लेख भी पढ़ सकते है।

फ़िलहाल इस लेख में हम बात करने वाले है की LIC Insurance Policy में मोबाइल नंबर और ईमेल id कैसे जोड़ते है ? क्यूंकि LIC policy में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना बहुत जरुरी होता है, अगर हमारी LIC policy में हमारे मोबाइल नंबर या हमारी  email id रजिस्टर हुई, तो जब भी हमारी policy से जुडी हुई कोई भी ऐसी जानकारी हुई, जो हमे पता होना जरुरी है, वो हमारे मोबाइल नंबर तथा ईमेल id पर ही प्राप्त होती है।

lic mobile number update form online fill up process, lic update contact details, lic mobile number update form kaise bhare,

Lic policy me mobile number kaise jode

इसके अलावा जब भी हमारी policy की किश्त भरने के समय आता है, तो उस समय भी कंपनी हमे हमारे मोबाइल नंबर पर SMS भेज कर यह संदेश देती है की आपकी प्रीमियम की date नजदीक आ गयी है, इस लिए अभी आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा करवा सकते है, 

यह सारी जानकारी हमे तभी मिल पाती है जब हमारी policy में मोबाइल नंबर रजिस्टर हो, इसलिए अगर आपकी LIC policy में मोबाइल नंबर रजिस्टर नही है या आपके जो नंबर रजिस्टर थे, अगर वो सिम कार्ड बंद हो गयी है ? तो यंहा बताये गये तरीके से आप अपनी LIC policy के मोबाइल नंबर चेंज भी कर सकते है,

तो चलिए अभी हम आपको बताते है की आप अपनी LIC policy के मोबाइल नंबर और email id कैसे बदले सकते है ? या कैसे जोड़ सकते है ?


LIC Policy में मोबाइल नंबर और Email ID कैसे जोड़े ? 

1. इसके लिये सबसे पहले यंहा क्लिक करके LIC की वेबसाइट पर जाये,

2. वेबसाइट का पेज कुछ इस प्रकार से खुल जायेगा।


1. यंहा अपना नाम डाले, जो पॉलिसी में है।

2. यंहा अपनी जन्म दिनांक डाले।

3. यंहा अपने मोबाइल नंबर डाले, जो आप अभी जोड़ना चाहते है।

4. अगर आप पॉलिसी में अपनी email id भी जोड़ना चाहते है ? तो वो यंहा डाले। पर ये डालना जरूरी नही है, आप इसे खाली भी छोड़ सकते है।

5. यंहा सेलेक्ट करे कि आप ये मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपनी कितनी पॉलिसी में डालना चाहते है, अगर आपकी एक से अधिक पोलिसी है ? तो आप उन सभी ये डिटेल डाल सकते है, और अगर आपकी सिर्फ एक ही पॉलिसी है ? या आप सिर्फ एक ही पॉलिसी में ये नंबर जोड़ना चाहते है ? तो यंहा सिर्फ 1 ही सेलेक्ट रहने दे।

6. इस चेक बॉक्स को सेलेक्ट करे।

7. अंत मे Submit बटन पर क्लिक करे।

उसके बाद ऐसा पेज ओपन हो जाएगा।

यंहा बॉक्स में अपने policy number डालें और उसके बाद 'Validate Policy Detail' पर क्लिक करे।

बस इसके बाद आपकी उस पॉलिसी में आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर और ईमेल id सेव हों जाएगा, जिसका कन्फर्मेशन मैसेज आपके सामने आ जायेगा।

तो इस प्रकार से आप अपनी LIC Policy में मोबाइल नंबर व email id जोड़ सकते है, उम्मीद है की आपको जानकारी पसंद आई होगी, अगर लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे, इसके अलावा अगर आपको कोई सवाल या सुझाव हो तो आप निचे कमेंट करके बता सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ