एक नंबर से 2 Facebook Account होने पर पुरानी ID को लॉगिन कैसे करे

दोस्तों facebook एक ऐसी social साइट है जिस पर लगभग हर इंटरनेट यूजर का अकाउंट होता है। इसलिए आज इस पोस्ट में हम facebook से संबंधित एक ऐसी प्रॉब्लम और उसके solution के बारे में बात करेंगे जो कि बहुत से facebook यूजर्स को आती है। खासकर उन यूजर्स को जिनके facebook पर एक मोबाइल नंबर से दो अकाउंट होते हैं।

इस प्रॉब्लम से संबंधित अक्सर कुछ सवाल भी पूछे गए है जैसे... Sir मेने एक मोबाइल नंबर से 2 facebook अकाउंट बना रखे हैं। लेकिन मैं अपने पुराने वाले account के पासवर्ड याद होते हुए भी उसे sign in नही कर पा रहा हूं। जब भी मैं अपने पुराने वाले अकाउंट को लॉगिन करने की कोशिश करता हूं तो मेरा नया वाला account ही ओपन हो जाता है। अभी मैं क्या करू ? अपने पुराने facebook account को log in कैसे करू ?

ये भी पढ़े...

अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है और अगर आपको भी अपने पुराने facebook account के पासवर्ड याद होते हुए भी आप उसे लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर last तक जरूर पढ़े। क्योंकि आज इस पोस्ट में आपको इस प्रॉब्लम का solution मिलने वाला है।

एक नंबर से 2 Facebook Account होने पर पुरानी ID को लॉगिन कैसे करे

एक नंबर से 2 Facebook Account होने पर पुरानी ID को लॉगिन कैसे करे

इसका solution बताने से पहले मैं आपको बताना चाहूंगा कि आखिर ये प्रॉब्लम हमारे साथ होती क्यों है ? आखिर एक नंबर से 2 facebook id बनाने के बाद हम अपने पुराने account को लॉगिन क्यों नही कर पाते है ?

तो इसका main कारण यह है कि हम फेसबुक पर एक मोबाइल नंबर से सिर्फ एक ही account बना सकते है । अगर हम उसी नम्बर से दूसरा facebook account बनाते है तो हमारे पहले वाले account में से वो मोबाइल नंबर ऑटोमेटिक ही remove हो जाते है।

ये भी पढ़े...

इस लिए जब हम एक मोबाइल नंबर से 2 facebook account बनाने के बाद अपने पुराने वाले account को log in करने के लिए mobile no. और password डालते है तो हमारा नया वाला account ही ओपन होता है। फिर चाहे हम कितनी भी कोशिश क्यों ना कर ले पर हम अपने पहले account को लॉगिन नही कर पाते है।

पर आज इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हूँ जो आपकी इस प्रॉब्लम को solve कर देगा। इस तरीके से आप अपने पुराने fb account को भी लॉगिन कर सकते है। तो चलिए अभी ज्यादा टाइम waste ना करते हुए मैं आपको इसके बारे में बता देता हूं।


तो देखिए friends हम अपने उस पुराने facebook account इस लिए लॉगिन नही कर पाते है क्योंकि हम लॉगिन करते समय वो मोबाइल नंबर डालते है जिससे हमने वो account बनाया था। पर उस id में से वो नंबर तो remove हो चुके होते है। इस लिए उस नंबर से तो हम उसे sign in नही कर सकते है।

पर आप मोबाइल नंबर की जगह अपनी उस id का username डालकर उसे लॉगिन कर सकते है।

इस लिए अपनी पुरानी fb id को लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको उसका username पता करना होगा।

किसी भी fb profile का username पता करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी फेसबुक id लॉगिन करके अपनी उस facebook profile को ओपन करना है, जिसका username आप जानना चाहते है।

उसके बाद ब्राउजर के url box में से आपको उस प्रोफाइल का username कॉपी करना है। नीचे इमेज में देखे।


यहां आपको पूरा लिंक कॉपी नही करना है, बल्कि link में से सिर्फ username ही कॉपी करना है। जैसे कि यहां https://m.facebook.com/hajari.prasad.796?tsid=0.701329820047305&source=result
यह एक facebook profile का लिंक है। और यहां पर hajari.prasad.796 यह username है। आपको पुरे लिंक में से सिर्फ username ही कॉपी करना है।

Ok तो जब आप अपनी प्रोफाइल का username कॉपी कर ले तो उसके बाद आपको Facebook Login पेज पर जाना है और अपने पुराने account का username और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है।

अगर आपके पासवर्ड सही हुए तो आपका account लॉगिन हो जाएगा। तो जब आपका पुराना account लॉगिन हो जाए तो सबसे पहले आप उसमें एक new मोबाइल नंबर या email id add कर ले, ताकि future में आपको ये प्रॉब्लम ना आए।


FAQ

एक मोबाइल नंबर से कितने फेसबुक अकाउंट बना सकते हैं ?

एक मोबाइल नंबर से कितने फेसबुक अकाउंट बना सकते हैं ? इसके बारे में फेसबुक की तरफ से ऑफीशियली कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन फिर भी आप एक नंबर से एक ही फेसबुक अकाउंट बनाये ताकि अगर आप कभी पासवर्ड भूल जाए तो आपको पासवर्ड रिसेट करने में कोई परेशानी ना आए।

क्या हम अपने पुराने फेसबुक अकाउंट को प्राप्त कर सकते हैं ?

अगर आपके पास वो मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी अभी भी मौजूद है जिससे आपने वह अकाउंट बनाया था, तो आप अपने पुराने फेसबुक अकाउंट को प्राप्त कर सकते हैं।

एक मोबाइल नंबर से दो फेसबुक अकाउंट बन जाए तो क्या होगा ?

अगर एक मोबाइल नंबर से दो फेसबुक अकाउंट बन जाते हैं तो आपको अपने पहले अकाउंट के पासवर्ड रिसेट करने में समस्या आएगी।

एक मोबाइल नंबर से दो फेसबुक अकाउंट बनाने पर पहले अकाउंट का क्या होगा ?

अगर आप एक ही मोबाइल नंबर से दो फेसबुक अकाउंट बना लेते हैं तो आपका पहले वाला अकाउंट भी वैसे ही पड़ा रहेगा। किंतु अगर आप उसके पासवर्ड भूल जाते हैं तो पासवर्ड रिसेट करने में आपको समस्या आ सकती है।

क्या हम अपने पुराने फेसबुक अकाउंट के पासवर्ड पता कर सकते हैं ?

अगर आपके पास पुराने फेसबुक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी अभी भी मौजूद है तो आप अपने पुराने फेसबुक अकाउंट के पासवर्ड भी पता कर सकते हैं।

मैं अपने पुराने फेसबुक अकाउंट को कैसे लॉगिन करूं ?

अगर आपको अपने पुराने फेसबुक अकाउंट की आईडी पासवर्ड पता है तो आप सिंपली अपने अकाउंट को लोगों कर सकते हैं। किंतु अगर आप अपने पुराने एकाउंट के पासवर्ड भूल गए हैं तो आपको पासवर्ड रिसेट करने होंगे। पासवर्ड रिसेट कैसे करते हैं ? इसके बारे में जानने के लिए यह लेख पढ़े। Facebook ID के पासवर्ड भूल जाने पर वापस Reset कैसे करे


ये भी पढ़े...

Ok तो इस तरीके से आप एक मोबाइल नंबर से 2 fb id होने पर पुरानी वाली id को लॉगिन कर सकते है। अगर आपको इस तरीके अपने account को लॉगिन करने में कोई प्रॉब्लम आए या आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।

तो friends उम्मीद करता हूं कि ये जानकारी ek mobile number se 2 facebook account ho to purane account ko login kaise kare ? आपको पसंद आई होगी। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे। ताकि अगर उन्हें भी ऐसी कोई प्रॉब्लम आ रही है तो वो भी इस पोस्ट की मदद से उसे solve कर सके।

एक टिप्पणी भेजें

40 टिप्पणियाँ

  1. Fb id daal kar sahi password bhi daala but bo wrong password bata raha hai....Help me

    जवाब देंहटाएं
  2. Password case sensitive hote hai, aap sahi se password daliye aur ek baar puffin browser me bhi account ko login karke bhi jarur try kare.

    जवाब देंहटाएं
  3. Sir meri id he ek number se do do but me apni last wali id ka password bhul gaya aur agr logbin krta hu to nayi wali id khulti he help me bro bro plezzz

    जवाब देंहटाएं
  4. Bhai username Jan na ka liya purani id kholni hogi agar ha to kasa kgola purani id

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपकी अपनी id लॉगिन करने की जरूरत नही है आप अपने किसी फ्रेंड की id लॉगिन करके अपनी प्रोफाइल ओपन करे और वँहा से username कॉपी कर ले

      हटाएं
  5. मेरे एक नम्बर से दो आईडी बन गई है मै पुरानी आई जी का पासवर्ड भूल गया हूँ अब के से खोलू

    जवाब देंहटाएं
  6. sir i have two accounts on one phone number. there is no email given to my 2nd account which i want to use. whenever, i try to open my 2nd account and reset password cant proceed. Sir kindly guide me to reset my password.

    जवाब देंहटाएं
  7. Meri aide bund ho gaee hai purani id kese calu kru plss help me

    जवाब देंहटाएं
  8. Sir mere 1 number se 2 fb account bane h to ham pahle wali fb account open Karna chah rahe hai par uska password nahi pata hai kayse usko open Karu sir please help me

    जवाब देंहटाएं
  9. एक नम्बर से दो अककॉउंट बनने के बाद पासवर्ड भी भूल गए हो तो कैसे रिकवर करे

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. पासवर्ड याद होने जरूरी है, नही तो नही होगा

      हटाएं
  10. उत्तर
    1. पासवर्ड याद होने जरूरी है, नही तो नही होगा

      हटाएं
  11. agar naya wala account delete kr de to purana wala account login hoga ya nhi

    जवाब देंहटाएं
  12. सर मैंने एक ही फोन नंबर से तो फेसबुक अकाउंट बनाएं जिसमें की पुराने वाले अकाउंट में लॉगिन नहीं हो रहा है और ना ही मुझे पासवर्ड याद है बताएं मैं क्या करूं प्लीज मेरी मदद करें

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. पासवर्ड याद होने जरूरी है, नही तो नही होगा

      हटाएं
  13. Meri bhi same woi problem hai Jo upar btayi hai Apne .lekin mujhe search krne par bhi username or us user name Ka link nhi mil rha hai.kyoki wo id permanent delete ki thi abhi just kucch din hue hai .lekin reactivate nhi ho parhi hai I'd plz help me

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Ager aapko account delete kiye 14 din se adhik samay ho gya hai to aap wo account recover nhi kar skte hai

      हटाएं
  14. Sir Maine ek number se 2 account khola tha abhi Naya Walla toh open ho raha hai par. But Purana wala nhi ho raha aur purane wala ka password bhi mujhe thik se Yaad nhi ho raha maine username bhi copy karke lagaya par nhi huwa but mere pass account wala numbr abhi bhi hai ab main purana wala account khol paunga ya nhi please bataye

    जवाब देंहटाएं
  15. Mai apna Purana wala password bhi bhul Gaya hu to kya meri I'd open hogi

    जवाब देंहटाएं
  16. Sir main ek account me apna no dala tha ab us account ko removed kr diya ab new banaya h pr me apna new no add krti hu to facebook lene sae mana karta h bolta h pehle b account h is no sae ab main add kaise kru

    जवाब देंहटाएं
  17. मैंने 2 आईडी बनाई थी लेकिन अब मेरी पहली वाली आईडी नहीं खुल रही ।।माने अपनी 2आईडी को डिलीट कर दिया ।।
    अब मुझे अपनी पहली आईडी चाहिए ।।
    मैंने अपना नाम डाला और ।passowrd भी ।।लेकिन नहीं ओपेन हो रहा है ।।अब मै क्या करू अब आप बताए

    जवाब देंहटाएं
  18. Sir mere paas vo Gmail hi ni hai jisme Facebook code aana hota hai,,,,,,,sir please help me🙏🙏🙏🙏😥

    जवाब देंहटाएं
  19. Meri id ke pasward or number yaad nhi h
    Sirf nam yaad h
    Wo number bhi mere las nhi h kese recover kre

    जवाब देंहटाएं
  20. Ek id aaj hi bnd ho gai conform indenti mang rahi h facebook usme 5 friend likha aa rha h or wo 5 friend conform nhi kiye huye h mere kese kre

    जवाब देंहटाएं
  21. Sir pahle meri FB id ph me autometic open ho jati thi but ab pata nahi kaise agr main apna id ya mo no dalta hu to kisi or ke naam se fb open ho raha hai. Recover karne ka baad bhi same chiz ho rahai hai. Plz help ki main apni id kaise open karu same no se.

    जवाब देंहटाएं
  22. मैंने एक नंबर से दो id बनाई थी अब पुरानी नहीं खुल रही और मै उस id का पासवर्ड भी भूल गई हूं तो बिना पासवर्ड के कैसे खोले।।

    जवाब देंहटाएं