PPF क्या होता हैं ? PPF अकाउंट कैसे खोले ?

What is PPF Full Information in Hindi : - दोस्तों आज हम आपको PPF से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी बताने वाले हैं। जैसे PPF क्या होता हैं ? पीपीएफ अकाउंट कैसे खोले ? पीपीएफ में कौन-कौन इन्वेस्ट कर सकता है ? PPF में कितने पैसे जमा किए जा सकते हैं ? इन सभी सवालों के जवाब आज हम इस ब्लॉग में देने वाले हैं तो आप इस ब्लॉग को शुरू से लेकर के अंत तक जरूर पढ़ें। 

पीपीएफ अकाउंट के फायदे, पीपीएफ अकाउंट के नुकसान


PPF क्या होता हैं ? What is PPF in Hindi 

PPF यानी Public Provident Fund एक प्रकार का पैसे इन्वेस्ट करने का माध्यम हैं। इसमें यह नहीं है की आपने मुचुअल फंड और स्टॉक मार्केट में पैसा लगाया ओर डूब गया बल्कि ये पैसे जमा करने का Safe and Secure तरीका हैं। पीपीएफ में आपको लंबे समय तक पैसे जमा करने होते हैं। जिसमें आपको मैच्योरिटी के टाइम अच्छा खासा रिटर्न मिल जाता है। इसकी सबसे खास बात यह भी है की इसमें आपको टैक्स बेनिफिट मिलते हैं। जिसमे आप पैसे जमा करवाते हो तब आपका कोई टैक्स नहीं लगता है। अगर आप मेच्योरिटी के टाइम जितने पैसे निकलवाते हो तो आपसे कोई टैक्स नहीं लिया जाता हैं।

पीपीएफ में आप प्रति माह या वर्ष ₹500 से लेकर के ₹150000 तक पैसे जमा करवा सकते हैं। वैसे देखा जाए तो पीपीएफ में पैसे जमा करना बहुत ही अच्छा है क्योंकि इसमें किसी भी तरह से पैसे डूबने की टेंशन नहीं रहती है। 

इसमें आपको 7.1% ब्याज मिलता हैं। लेकिन इसमें भी कम ज्यादा हो सकता है क्योंकि पीपीएफ में ब्याज दर प्रत्येक साल बदलती रहती हैं। 

पीपीएफ में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए आपको इसका एक अकाउंट ओपन करना होगा। लगभग भारत की सभी राष्ट्रीय बैंकों में पीपीएफ का अकाउंट ओपन किया जाता है। तो आप भारतीय बैंकों में पीपीएफ अकाउंट खुलवाने से संबंधित जानकारी ले सकते हैं। 


पीपीएफ में कौन-कौन इन्वेस्ट कर सकता है ? 

1. भारत का कोई भी नागरिक पीपीएफ अकाउंट खोल सकता है।

2. पीपीएफ का अकाउंट खोलने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। अगर किसी उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम है तब वह भी अकाउंट ओपन कर सकता है। लेकिन उसका अकाउंट उसके माता-पिता मैनेज करेंगे।

3. अकाउंट ओपन करते समय कोई भी उम्र सीमा नहीं रखी गई है।

4. केवल एक व्यक्ति का पीपीएफ अकाउंट ओपन किया जा सकता हैं। मतलब अगर आपका एक बैंक अकाउंट में पीपीएफ अकाउंट है। तब आप दूसरे बैंक में पीपीएफ अकाउंट को ओपन नहीं कर सकते है। लेकिन आप अपने पीपीएफ अकाउंट को दूसरे बैंक में ट्रांसफर जरूर करवा सकते हैं। 


PPF अकाउंट कैसे खोले ?

पीपीएफ का अकाउंट खोलने के लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें : - 

यह अकाउंट ज्यादातर नेशनल बैंकों में ओपन किया जाता हैं। हम आपको कुछ नेशनल बैंकों के बारे में बता देते हैं जिनमे पीपीएफ अकाउंट ओपन किया जाता हैं। लेकिन आप जिस बैंक में पीपीएफ अकाउंट ओपन करना चाहते हैं। उस बैंक में जाकर के PPF अकाउंट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

Bank List 

1. Bank of Baroda

2. HDFC Bank

3. ICICI Bank

4. AXIS Bank 

5. Union Bank 

6. India Post Payments Bank

7. Punjab National Bank

8. Bank Of India 

9. IDBI Bank

10. State Bank Of India

11. Central Bank of India 

वैसे देखा जाए तो पीपीएफ अकाउंट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खोला जा सकता है।

Online PPF Account Opening : - अगर आप मोबाईल बैंकिग या इंटरनेट बैंकिंग चलाते हो तो फिर आप अपने घर बैठे पीपीएफ का अकाउंट ओपन कर सकते हैं। 

Offline PPF Account Opening : - आप पीपीएफ का अकाउंट ऑफलाइन खोलना चाहते हैं। तब आपको बैंक में जाकर के संपर्क कर लेना हैं। उसके बाद आपको एक फॉर्म दिया जाएगा, जिसे भरकर के आप इस बैंक में जमा कर दीजिए और आपका PPF का अकाउंट खोल दिया जाएगा। 


पीपीएफ अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेज़ क्या हैं ? 

1. आधार कार्ड

2. वोटर आईडी कार्ड

3. ड्राइविंग लाइसेंस

4. पैन कार्ड

5. पासपोर्ट साइज फोटो

6. नॉमिनी फॉर्म 

7. मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी 


पीपीएफ का पैसा कब निकाले ?

पीएफ का पैसा जमा कराने के बाद अगले 15 सालों तक आप बीच में पैसे नहीं निकलवा सकते। क्योंकि इसमें पैसे लंबे समय तक इन्वेस्ट किए जाते हैं। पीपीएफ के पैसे को 15 साल पूरे होने के बाद निकलवाया जा सकता हैं। अगर किसी व्यक्ति को बीच में पैसे निकलवाने की जरूरत पड़ भी जाए तब वह 15 सालों से पहले भी पीपीएफ का पैसा निकलवा सकता हैं। लेकिन इसके लिए भी पीपीएफ के कुछ नियम और शर्ते  हैं जैसे : - 

1. 7 साल पूरे होने के बाद पीपीएफ का 50 परसेंट पैसा निकलवाया जा सकता है। 

2. अगर आपको 7 साल से पहले पैसे निकलवाने हो तब इसके लिए कोई तरीका नहीं हैं। लेकिन 3 से 6 साल पुरे होने के बाद आपको लोन की सुविधा दी जाती है। मतलब आप पीपीएफ के पैसों के आधार पर लोन ले सकते हैं। 


PPF में कितने पैसे जमा किए जा सकते हैं ? 

अगर हम वही पीपीएफ में कितने पैसे जमा करें इसके बारे में बात करें तब आप पीपीएफ में 500 रूपए से लेकर के 1,50000 रूपए तक पैसे जमा किए जा सकते हैं। अगर आपके पास किसी साल कम पैसे भी हो तब आप केवल 500 रुपए जमा करके भी पीपीएफ अकाउंट को एक्टिवेट करके रख सकते हैं। लेकिन वहीं अगर आप 1 साल या 2, 3 साल बीच में पैसे जमा नहीं करवाते हैं। तब आपका अकाउंट इनैक्टिव हो जाता हैं। यहां पर ऐसा नहीं है की आपका अकाउंट हमेशा हमेशा के लिए बंद कर दिया हैं। बल्कि इस अकाउंट को दुबारा से एक्टिवेट करवाने के लिए पेनल्टी देनी होगी। पेनल्टी के पैसे 1 साल के 50 रुपए देने होते हैं। अगर आप पेनल्टी को चुका देते हो तो फिर आपका अकाउंट एक्टिवेट कर दिया जाता हैं।

तो दोस्तों उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी PPF kya hota hai ? PPF account kaise khole ? जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आए तब आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ