PNB बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें ?

How to open online PNB saving bank account:- दोस्तों आज तक जब भी हमे कोई नया बैंक अकाउंट खुलवाना होता था तो इसके लिए हमे बैंक के कई चक्कर काटने पड़ते थे। जिसमें हमारा कीमती समय बर्बाद होता था। तो ग्राहकों की इसी समस्या को देखते हुए अभी भारत की लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट बैंको ने ग्राहकों को यह यह सर्विस दी है जिससे अभी हम अपने घर बैठे अपने मोबाईल या कंप्यूटर से ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोल सकते हैं। ज्यादातर बैंकों में यह सुविधा दी जाती है कि आप घर बैठे ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपन कर सकते है। जैसे - SBI Bank, PNB Bank, ICICI, HDFC  Bank इत्यादि ।

आज हम इस ब्लॉग के माध्यम से आपको पीएनबी बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे खोलते हैं ? पीएनबी बैंक में अकाउंट खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ? इसके बारे में कंप्लीट जानकारी देने वाले हैं। तो कृपया करके इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़िएगा।

Pnb account opening online, pnb zero balance account opening online, new pnb bank account open in hindi

मोबाइल से ऑनलाइन New PNB बैंक एकाउंट कैसे खोले ? How to Open Online PNB Saving Account


PNB बैंक में ऑनलाइन एकाउंट खुलवाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए 

मोबाइल नंबर

ईमेल आईडी

आधार कार्ड

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड

पैन कार्ड 

सिग्नेचर 

प्रूफ ऑफ़ प्रोफेशनल एक्टिविटी डॉक्यूमेंट्स (optional)


PNB बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें ? 

आप अपने घर बैठे पीएनबी बैंक का सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं। वह भी वीडियो केवाईसी के साथ। इसके लिए आपको बैंक में एक बार भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप जैसे ही ऑनलाइन अकाउंट खोलते हैं। तो एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक आपके घर तक By post भेज दिए जाएंगे।

हम आपको पीएनबी बैंक का सेविंग अकाउंट कैसे खोलते हैं ?  इसके बारे में हम आपको नीचे स्टेप्स बता रहे हैं। उनको आप फॉलो करें। अगर आप इस जानकारी को वीडियो के रूप में देखना चाहते हैं तो यहां पर क्लिक करें।

> सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें।

> सर्च बाद में PNB टाइप करके सर्च करें। 

> इसके बाद में आपके सामने पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट आ जाएगी। इस पर क्लिक करें।

अभी इस वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें

> इसके बाद में Online service ऑप्शन पर क्लिक करें। 

अब आप Saving account with video kyc ऑप्शन पर क्लिक करें।

> Apply for saving account ऑप्शन पर क्लिक करें।

> इसके बाद में पीएनबी बैंक के द्वारा आप दो तरह के अकाउंट खोल सकते हैं। जिसमें आपको जिस तरह का अकाउंट अच्छा लगता है। वह आप ओपन कर सकते हैं। जैसे -

Unnati saving account

Power saving account

हम यहां पर उन्नति सेविंग अकाउंट खोल करके आपको बताने वाले हैं।

इसके बाद में अकाउंट सिलेक्ट करके get started ऑप्शन पर क्लिक करें।

> इसके बाद मे I agree करके proceed ऑप्शन पर क्लिक करें।

यहां पर आपसे जो permissions मांगी जाए उन्हें आप allow कर देना है।

> इसके बाद में Mobile number, email ID डाल करके इसकी terms and conditions को accept करके Proceed करें।

> इसके बाद में आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा। उस ओटीपी को डाल करके Verify and Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें।

> इसके बाद में आप अपने पैन कार्ड नंबर आधार कार्ड नंबर डालकर के Proceed करें।

> इसके बाद में आप के आधार कार्ड में जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है। उस पर ओटीपी आएगा उस ओटीपी को डाल करके verify and proceed करें।

> इसके बाद में यहां पर कुछ प्रोसेसिंग होगी और फिर डायरेक्ट आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा। जिसमें आप की आधार कार्ड से डिटेल अपने आप ले ली जाएगी। यहां पर अगर कोई डिटेल्स मिसिंग हो तो उसे आप एडिट कर सकते हैं या डाल सकते हैं।

> इसके बाद में आपको नीचे एक ऑप्शन मिल जाता है। जिसमें अगर आपका कम्युनिकेशन ऐड्रेस और परमानेंट ऐड्रेस सेम है। तब आप No करें और आप अपना एड्रेस डाल दें। उसके बाद Proceed करें।

> इसके बाद में आपके सामने एक अलग से पेज ओपन हो जाएगा। जिसमें आप अपनी personal detail, occupation detail, income detail, education detail डालें।

> इसके बाद में आप नॉमिनी डिटेल डालना चाहते हैं। तो यहां पर नॉमिनी डिटेल भी डाल सकते हैं।

> इसके बाद में इसकी Terms and Conditions को एक्सेप्ट करके प्रोसीड करें।

> इसके बाद अगले पेज में आपको ब्रांच सेलेक्ट करनी होगी। आप PNB बैंक की जिस ब्रांच में अपना अकाउंट खुलवाना चाहते हैं। उस ब्रांच का राज्य जिला और शहर का नाम सिलेक्ट करें।

> इसके बाद में आप अपने सेविंग अकाउंट के अंदर कौन-कौन सी सर्विसेज लेना चाहते हैं। वह सेलेक्ट करें। जैसे

ATM Card

Internet Banking

Mobile banking 

SMS alert

E statement

Cheque Book

Passbook

इसके बाद में प्रोसीड करें।

> इसके बाद में आपके सामने इसकी terms and conditions आ जाएगी इन्हें आप agree कर ले।

यहां पर आपसे यह पूछा गया है कि आप अपना अकाउंट किस के थ्रू खोलना चाहते हैं। मतलब कि आप आधार ओटीपी की जरिए अपना अकाउंट खोलना चाहते हैं। या वीडियो केवाईसी के जरिए। 

अगर आप आधार ओटीपी के जरिए अपना अकाउंट खोलते हैं। तब अकाउंट तुरंत ही ओपन हो जाएगा लेकिन अगर आप वीडियो केवाईसी के थ्रू अकाउंट ओपन करवाना चाहते हैं। तब वीडियो केवाईसी कंप्लीट होने के बाद ही आपका अकाउंट ओपन होगा।

हम यहां पर आधार ओटीपी सेलेक्ट करते हैं। 

> इसके बाद में आपकी एप्लीकेशन का प्रीव्यू ओपन हो जाएगा उसे आप सबमिट कर दीजिए।

> इसके बाद आपका अकाउंट सक्सेसफुल ओपन हो जाएगा।

यंहा पर आप अपने अकाउंट नंबर, रेफरेंस नंबर, अकाउंट होल्डर नेम, कस्टमर आईडी नंबर, आईएफएससी कोड और सारी डिटेल यहां पर आ जायेगी। इस डिटेल को आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में पीडीएफ के अंदर सेव करके रख लीजिएगा। ताकि बाद में जरूरत पड़ने पर काम आए।

> अभी आपका बैंक अकाउंट तो सक्सेसफुली ओपन हो गया है। लेकिन अभी वीडियो केवाईसी नहीं हुई हैं। केवाईसी करने के लिए आपको दो ऑप्शन मिलते हैं -

Video KYC - वीडियो के जरिए केवाईसी कर सकते हैं।

Branch KYC - आप ब्रांच में जाकर के केवाईसी करना चाहते हैं। तब आपको ब्रांच में जाना होगा

> वीडियो केवाईसी करने के लिए आप proceed for video KYC ऑप्शन पर क्लिक करें।

> इसके बाद में आपके सामने निर्देश दिए जाएंगे। उन्हें आप रीड कर लीजिए। फिर आपको Call now ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

> इसके बाद में बैंक की तरफ से एक एंप्लॉय आ जाएगा। जिसे आपको वीडियो में यह दिखाना है। पैन कार्ड, आधार कार्ड और सिग्नेचर उसके बाद में आपकी वीडियो केवाईसी कंप्लीट हो जाएगी।

साथ ही में आपका एटीएम कार्ड और चेक बुक आपके घर तक By post कर दिया जाएगा। इसमें 7 दिन का समय लग सकता हैं। 

अगर आपके घर पर यह नहीं आता है। तब आप जिस ब्रांच के अंदर बैंक अकाउंट ओपन किया है। उस ब्रांच में जाकर के जिस पीडीएफ को आपने अपने कंप्यूटर या मोबाइल में सेव कर रखा है। यानी कि रेफरेंस नंबर हो गया अकाउंट नंबर हो गया उसको आप बैंक में जाकर के दिखा दीजिएगा। उसके बाद में आपको जो भी चाहिए वह आपको बैंक की तरफ से उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

इस तरह से आप पीएनबी बैंक का सेविंग अकाउंट अपने घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से खोल सकते हैं। अगर आपको इसमें कोई दिक्कत आती है। तब आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। हम आपकी हेल्प जरुर करेंगे।

ये भी पढ़े...

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी मोबाइल से ऑनलाइन New PNB बैंक एकाउंट कैसे खोले ? How to Open Online PNB Saving Bank Account in Hindi जरूर पसंद आई होगी। अगर पसंद आए तब आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा।    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ