Yes Bank में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले ?

How to Open Online Saving Account in Yes Bank : - भारत की कुछ चुनिंदा बैंक ही ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपन करने की सुविधा प्रदान करती है बाकी बची हुई बैंक ऑफलाइन अकाउंट ओपन करने की सुविधा देती है। अभी यह तो हम सभी जानते है कि जब भी कोई व्यक्ति किसी बैंक में ऑफलाइन अकाउंट खुलवाने के लिए जाता है तो उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है साथ ही उसका समय भी बर्बाद होता है। इसलिए डिजिटल क्रेज को बढ़ते देख भारत की कुछ चुनिंदा बैंक ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपन करने की सुविधा प्रदान करती हैं। 

इस ब्लॉग में हम बात करेंगे प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक में एक Yes Bank के बारे में जिसकी इंडिया में 1000 से भी ज्यादा ब्रांच और 1800 से भी ज्यादा एटीएमस हैं। अगर आप Yes Bank का ऑनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे खोले ? Yes Bank के सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याज मिलता है ? यस बैंक के सेविंग अकाउंट में मंथली एवरेज बैलेंस कितना रखना होता है ? यस बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन कराने के फायदे क्या है ? यस बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए पात्रता क्या है ? इन्हीं सभी सवालों के बारे में हम आपको यहां पर जानकारी देने वाले हैं।

Yes bank me online new account kaise khole, yes bank new account opening process in hindi,


इससे पहले हम आपको याद दिलाना चाहेंगे कि हमने पिछले आर्टिकल में IDFC First Bank का ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करें ? इसके बारे में भी जानकारी दी थी तो अगर आप IDFC First Bank में ऑनलाइन अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आप हमारे इस ब्लॉग को भी पढ़ सकते हैं।


Yes Bank के सेविंग अकाउंट में मंथली एवरेज बैलेंस कितना रखना होता है ? 

यस बैंक प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक है जिसमें जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने की सुविधा नहीं मिलती है। लेकिन अगर आप इस बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करवाते हैं तो आपको अकाउंट में ₹10000 मंथली एवरेज बैलेंस रखना पड़ेगा। 


Yes Bank में सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याज मिलता है ? 

जब कोई व्यक्ति यस बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करके पैसे जमा करता है तो उसे कितने पैसों पर कितना ब्याज मिलेगा ? या यस बैंक के सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याज मिलता है ? यह सवाल भी हर किसी के मन में होता है तो हम आपको यहां पर इसी सवाल का जवाब देने वाले हैं। 

1. यस बैंक के सेविंग अकाउंट में एक लाख रुपए से कम का बैलेंस रखने पर 4% ब्याज मिलता हैं। 

2. एक लाख से 10 लाख रुपयों तक बैलेंस रखने पर आपको 4.5% ब्याज मिलता है।

3. बैंक अकाउंट में 10 लाख से भी ज्यादा का बैलेंस रखने पर 5.25% तक ब्याज मिलता है। 

यह ब्याज दर हमने वर्तमान समय के अनुसार बताई है, हो सकता है आने वाले समय में बैंक द्वारा यह ब्याज दर बदल दी जाए। इसलिए अगर आप यस बैंक की वर्तमान ब्याज दर जाना चाहते हैं तो आप इनकी ऑफिशल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।


Yes Bank में सेविंग अकाउंट खुलवाने के फायदे क्या हैं ? 

1. यस बैंक फुल वीडियो केवाईसी के थ्रू ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने की सुविधा देती है। 

2. यस बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने के बाद आपको एक बार भी बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

3. यस बैंक के सेविंग अकाउंट पर 5.25% तक का ब्याज मिलता है।

4. यस बैंक के द्वारा प्लास्टिक डेबिट कार्ड और चेक बुक बाय पोस्ट कस्टमर के एड्रेस पर पहुंचा दिया जाता है। इसी के साथ ही आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड भी मिलता है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन शॉपिंग करने से संबंधित पेमेंट्स और अन्य ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

5. इसमें आपको RTGS, IMPS, NEFT, UPI और Mobile Banking की भी सुविधा दी जाती है।

6. यस बैंक का ओपनिंग टाइम सुबह 8:00 बजे से लेकर के शाम 9:00 बजे तक रहता है जिसमें कि आप किसी भी समय यस बैंक में वीडियो केवाईसी के साथ अकाउंट ओपन कर सकते हैं।

7. इस बैंक के थ्रू आप बिना किसी Charges के अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। 


Yes Bank में अकाउंट खुलवाने के लिए पात्रता क्या है ? 

1. जो भी व्यक्ति यस बैंक में अकाउंट खुलवाना चाहता है उसकी उम्र 18 वर्ष से भी ज्यादा की होनी चाहिए।

2. आवेदक के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।

3. आवेदक की एक पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।

4. किसी ब्लैंक पेपर पर आवेदक के हस्ताक्षर होने चाहिए।

5. आवेदक के मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए।


Yes Bank में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले ? 

YES Bank zero balance account opening process online

यस बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए नीचे बताए अनुसार स्टेप्स को फॉलो करें

1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Creditkaro.com वेबसाइट को ओपन करें।

2. इसके बाद आप अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करके Get Started ऑप्शन पर क्लिक करें।


3. इसके बाद आपसे डिवाइस की लोकेशन यूज करने के लिए Permissions मांगी जाएगी जिसके लिए आप Allow करें।

4. इसके बाद आप यस बैंक में जो भी मोबाइल नंबर लिंक करना चाहते हैं वह मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें।

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा वह ओटीपी यहां पर दर्ज करें।

यहीं पर आप अपनी जीमेल आईडी दर्ज करके Verify Email ऑप्शन पर क्लिक करें। जिसके बाद आपकी जीमेल आईडी पर एक मेल सेंड किया जाएगा उस मेल में आपको एक लिंक मिलेगा जिस पर आप क्लिक करेंगे तो वह मेल Verified हो जाएगी। 

इसके बाद आप उसी पेज पर वापिस जाकर आधार नंबर दर्ज करके चेक बॉक्स पर क्लिक करें और नीचे Verify ऑप्शन पर क्लिक करें। अभी आपके आधार कार्ड से जो भी मोबाइल नंबर लिंक होंगे उस पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा वह ओटीपी यहां पर दर्ज करें।

इसके बाद यहां पर आप अपने पैन कार्ड नंबर दर्ज करें। फिर आप इसकी Terms And Conditions को एक्सेप्ट करके चेक बॉक्स पर क्लिक करें Next ऑप्शन पर क्लिक करें।

5. उसके बाद आपके सामने Product Selection का ऑप्शन आ जाएगा जिसमें कि आप यस बैंक के आइकॉन पर क्लिक करके Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें।

6. फिर आप यहां पर अकाउंट टाइप सेलेक्ट कर लेंगे। यानी आप किस टाइप का अकाउंट ओपन करवाना चाहते है। जिसमें कि आपको दो टाइप के अकाउंट मिलते हैं Saving Account Pro और Saving Account Pro Plus

आप अपने अनुसार अकाउंट टाइप सेलेक्ट करके Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें। 

7. इसके बाद में आपका नाम और पता आप के आधार कार्ड से डायरेक्ट ले लिया जाएगा।

8. इसके बाद यहां पर आप अपनी पर्सनल डिटेल, ऐड्रेस डीटेल्स और नॉमिनी डीटेल्स दर्ज करें।

आप अपना बैंक अकाउंट किस ब्रांच में ओपन करवाना चाहते हैं उस ब्रांच को यहां से सेलेक्ट करें।

इसके बाद आप अपनी प्रोफाइल डिटेल्स जैसे कि Marital Status, Residence Type, Education Qualification, Occupation Type, Annual Income दर्ज करके Next ऑप्शन पर क्लिक करें।

9. इसके बाद आपके सामने कंपलीट एप्लीकेशन आ जाएगी इसमें आप सही तरीके से चेक कर ले कि आपके द्वारा दर्ज की गई इंफॉर्मेशन सही है या नहीं। 

10. इसके बाद आप Terms And Conditions को एक्सेप्ट करके चेक बॉक्स पर क्लिक करके Next ऑप्शन पर क्लिक करें।

11. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा वह ओटीपी यहां पर दर्ज करें। 

12. इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन सक्सेसफुल सबमिट होने का पॉपअप ओपन हो जाएगा उसी में आपको एप्लीकेशन नंबर मिल जाएंगे

अभी आपको वीडियो केवाईसी करनी होगी जिसके लिए आप नीचे Join For Video KYC Now ऑप्शन पर क्लिक करें। 

वीडियो केवाईसी करने के लिए Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें।

13. इसके बाद आपके सामने वीडियो में यस बैंक का एक एजेंट आएगा जिसे आप ब्लैंक पेपर पर सिग्नेचर करके और ओरिजिनल पैन कार्ड दिखाएंगे। 

वीडियो केवाईसी कंपलीट हो जाने के बाद 24 घंटे के भीतर आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर बैंक डिटेल्स सेंड कर दी जाती है। इसी के साथ ही कुछ दिनों बाद आपके एड्रेस पर बाय पोस्ट चेकबुक और डेबिट कार्ड भी भेज दिया जाएगा।

इस प्रकार आप भी अपने घर बैठे अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप से यस बैंक का ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं। अगर आपको हमारे द्वारा यस बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने से संबंधित जानकारी पसंद आई है तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ